Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्याप्त विद्युत आपूर्ति कराने के लिये सांसद द्वारा अभियंताओं को निर्देश

पर्याप्त विद्युत आपूर्ति कराने के लिये सांसद द्वारा अभियंताओं को निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिये व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने हेतु विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत योजनाओं के स्वीकृत कार्य पूरे हो जाने पर तत्काल वहाॅ साईनबोर्ड लगाने के लिये विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की जिससे क्षेत्रीय लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो सके और वह योजना से भरपूर लाभ उठा सकें। आज कलक्ट्रेट में सांसद राजेश दिवाकर की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। श्री दिवाकर ने शासन के निर्देशानुसार जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने हेतु विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये और कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान के लिये ठोस कदम उठाये जायें। राजेश दिवाकर ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में चयनित 1282 मजरों की डीपीआर तलब करते हुए समय से स्वीकृत कार्य योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के लिये विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये। विधायक हरीशंकर माहौर ने विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि तथा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान सुनिश्चित करने के लिये विद्युत अभियंताओें से अपेक्षा की। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा इन्टीग्रेटिड पाॅवर डवलपमेंट योजना के अंर्तगत शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वीकृत कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिले में ऊर्जीकरण के लिये चयनित 1282 मजरों की डीपीआर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिये विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये। अधीक्षण अभियंता विद्युत राकेश वर्मा ने बैठक में बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में निर्धारित मानक के अनुसार कुल 1282 मजरे ऊर्जीकरण के लिये चयनित किये गये थे जिसमें से अब तक 184 मजरों का ऊर्जीकरण किया जा चुका है और 71 मजरे में ऊर्जीकरण का कार्य प्रगति पर है जो मार्च 2018 तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 22 विद्युत उपकेन्द्रों-गिगला, हसायन, सिकन्द्राराऊ, सोंखना, भोपतपुर, महौ, बरवाना, वाहनपुर, सासनी (छौडा), विजयगढ, कोमरी, बसई काजी, बिर्रा, अगसौली, इशेपुर, ऊगही, खुटीपुरी, ऐंहन, पिपरामई, एदलपुर, ऊॅचागाॅव रसमई तथा नानऊ में क्षमतावृद्धि का कार्य प्रस्तावित है। श्री वर्मा ने बताया कि इन्टीग्रेटिड पाॅवर डवलपमेंट योजना के अंर्तगत जिले में सासनी, पुरदिलनगर, हसायन, मैंडू, मुरसान और सहपऊ टाउन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुधारने हेतु डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को सुदृढ करने एवं मीटरिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने का कार्य प्रगति पर है जो जुलाई 2017 तक पूरा हो जायेगा। इसके अलावा वितरण लाईनों के सुदृढीकरण के लिये जिले में चार विद्युत उपकेन्द्रों-कोटा रोड हाथरस, गिजरौली द्वितीय, लाडपुर और पटा का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो जुलाई 2017 तक पूर्ण हो जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, अधिशासी अभियंता विद्युत नसीर अहमद, गुलाब सिंह, महेश चन्द्रा, मुकेश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।