Saturday, November 2, 2024
Breaking News

शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दुकादार ने शराबियो पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी गांव के निकट पंचर की दुकान चलाने वाले परमोद पुत्र मो0 हलीम ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बजे कोरिहरा गांव का रहने वाला एक युवक अपने तीन दो अन्य साथियों के साथ लालरंग की अपाचे बाइक से उसकी दुकान पर आया था। जहां हवा डलवाने के पैसे को लेकर दोनो में विवाद हो गया। जिसके बाद नषे में धुत तीनो युवको ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रूपये लेकर सेमरपहा की ओर फरार हो गये। मामले की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने आरोपियों को पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नही लगे।

Read More »

शिवगढ़ में मिले निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत उपकेन्द्र शिवगढ़ द्वारा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना अन्तर्गत शिवगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती,ग्राम पंचायत बेड़ारु में मेगा ग्राम शिविरों का आयोजन करके 192 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए।ग्राम पंचायत बैंती में मेगा शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल व बेड़ारु में ग्राम प्रधान कामिनी देवी देवी द्वारा किया गया। बैंती ग्राम पंचायत में आयोजित मेगा शिविर में अवर अभियन्ता विजय कुमार, ग्राम प्रधान जानकीशरण,पंकज जायसवाल,पंकज बाजपेई की उपस्थिति में सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत कुल 110 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा राजाराम पुत्र रामप्रसाद,रिन्की पत्नी शिवशंकर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्याम मनोहर, राम अवध पुत्र राम भरोसे, साफिया खातून पत्नी असीर मोहम्मद,मकबूल पुत्र बाबू,कान्ती देवी पत्नी दिनेश चन्द्र,देवमती पत्नी राधेश्याम,रानी पत्नी पुत्तन लाल सहित 10 आवेदकों के घर में मय मीटर सहित तत्काल निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करके लाभार्थियों के घरों को रोशन करने का सराहनीय कार्य किया गया। लाभार्थी आवेदकों को ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल द्वारा मौके पर ही प्रमाण भी वितरित किए गए ।

Read More »

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा कैम्प का आयोजन

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंम्बी बनाकर आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। खम्हारिया पूरे कुशल तहसील सलोन में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में आये हुए बेरोजगार युवकों को मास्टर ट्रेनर राज कमल दिवेदी ने युवकों को रोजगार परख ट्रेनिंग दी और कहा कि बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा ट्रेन्ड करके उन्हें रोजगार से जोड़ना ही संस्था का लक्ष्य है। वहीं सस्थान के निदेशक अमरदीप सक्सेना द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। और उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैम्प में आकर लाभ उठायें। संस्थान द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर दिये जा रहे है। वही ंअमरदीप सक्सेना ने यह भी बताया कि यह यह ट्रेनिंग कैम्प 10 दिवसीय है जिसका आज पहला दिन था।

Read More »

आखिर कब तक चलेगा कमीशन खोरी का खेल ?

इटावाः राहुल तिवारी। भाजपा सरकार भले ही देश से भ्रष्टाचार मिटाने के हर संभव प्रयास कर रही हो लेकिन क्या वास्तव में भ्रष्टाचार मिट रहा है इससे आपको रूवरु कराते हैं। हम बात कर रहे है केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई निःशुल्क किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे म।ें इसे बनबाना आज भी किसानों के लिए आसान नहीं हैं। बतादंे मामला तहसील क्षेत्र चकरनगर के एक गाँव का है जहाँ किसान को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक धनराशि बैंक को देना पड़ा। ये हम नहीं यह उस किसान का दर्द है जिसने 10 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक के कर्मी को शुल्क बतौर दिया है । जहाँ एक ओर किसानों के हित में काम करने वाली मोदी सरकार ने पिछले दिनों किसानों के लिए ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर तथा जिला स्तर पर निःशुल्क केसीसी शिविर लगाकर किसानों के केसीसी बनाने के लिए अभियान चलाया था लेकिन क्या यह केंद्र सरकार का प्रयास किसान हित में हुआ? नहीं क्योकि किसानों को तो निःशुल्क मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड पर चकरनगर में मौजूद सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया 10 प्रतिशत कमीशन लेकर बनाएं जा रहे है। जानकारी हो पिछले दिनों इसी कमीशन खोरी की शिकायत एलडीएम सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया इटावा से कई किसानों ने की थी फिर भी बैंक के कर्मियों पर कोई असर नहीं। सबसे बड़ी बात तो यह है भारत सरकार की योजनाओं को ठैंगा दिखाने में जुटी सेन्ट्रल बैंक पर आजतक किसी बड़े अधिकारी ने भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की, यह अपने आप में प्रश्न चिन्ह है? बीहड़ के किसानों को आखिर कब केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है ?

Read More »

भाविप ने गरीब बच्चों को स्कूली स्वेटर बांटे

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी श्रृंखला में परिषद द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के आर्य समाज स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर वितरित किये गये। स्कूल के बच्चे ड्रेस के स्वेटर प्राप्त कर खुश हो गये।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा परिषद द्वारा गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों की सहायता की जाती है। परिषद संकल्प लेती है कि गरीब बच्चों के साथ ही अन्य जरूरतमंदों की सेवा आगे भी करती रहेगी। स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने परिषद द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बच्चों को सर्द मौसम में गर्म ड्रेस के स्वेटर देने के लिए परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला जुलूस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला मुख्यालय पर विगत काफी दिनों से चली रही आॅगनवाडी कार्यकतियों की हडताल के चलते आज दबरई पर जुलूस निकला गया। इस मौके पर एक कार्यकत्री को महिला पुलिस द्वारा डन्डा मारने पर हंगामा हो गया। पुलिस विभाग के लोगो द्वारा आक्रोशित आंगनवाडी महिलाओं से माफी मांगनी पडी।
बताते चले कि विगत काफी दिनों से अपनी माॅगों को लेकर दिन रात आंॅगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन के सामने धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। आज सुबह सैकडों आंगनवाडी महिलाओं द्वारा दबरई में जुलूस निकलाकर प्रर्दशन किया। उसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी का डन्डा जुलूस में चल रही आॅगनवाडी महिला के लग गया।

Read More »

भाजपा की जीत पर युवा मोर्चा ने मनायी खुशी

आतिशबाजी के साथ -साथ किया मिष्ठान वितरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम आते ही शहर में भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड गयी। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर के गांधी पार्क चैराहा विवेकानन्द चैक पर आतिशबाजी के साथ-साथ मिष्ठान भी वितरण किया गया।
भाजपा खेमें में विगत एक दिसम्बर को महापौर के जीतने के बाद 18 दिसम्बर 2017 का दिन दिवाली के रूप में बनाने का इन्तजार था। हर कोई दोनो ही प्रान्त में जीत का दावा कर रहे थे। जैसे ही सोमवार की दोपहर बाद भाजपा की जीत निश्चित होना तय हुआ उसी समय भाजपा के युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्वाज महानगर संयोजक अंकित तिवारी पिक्की चक, कक्ष्मीकान्त अवस्थी, सुगम शिवहरे , धीरज पाराशर विकास पालीवाल अरादि लोग अपने समर्थकों को लेकर गांधी पार्क स्थित विवेकानन्द की प्रतिमा के समीप आतिशबाजी चलाने लगे। इस मौके पर देवेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के प्रदेश चुनाव की जीत के बाद हर क्षेत्र में विकास की गंगा का नारा देते हुए विकास के नाम पर हर स्तर पर विजय मिल रही है।

Read More »

आर के योगा संस्थान में योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

इटावाः राहुल तिवारी। आर के योगा प्रशिक्षण संस्थान इटावा के द्वारा संचालित योगा कार्यक्रम आॅक्सफोर्ड जूनियर हाइस्कूल शिवा काॅलोनी मैनपुरी फाटक में आज दोपहर 2 बजे से शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद नगर पालिका अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कराया गया और योग गुरु डाॅ गुरु प्रताप सिंह पंतजलि द्वारा योगा के बारे में यह जानकारी दी गयी कि योगा को सही करने से कई बीमारियों का निवारण होता है ओर गलत करने से ज्यादातर हर्निया की शिकायत होती है और योग शिक्षक सत्यप्रकाश वर्मा विशाल दुबे द्वारा कई सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को योग साधकों द्वारा योगा कराया गया जिसमें सूर्य नमस्कार, ताड आसान, वृक्षासन, त्रिकोड आसन भी कराया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि यह शिविर 7 दिनों तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक राहुल दत्त तिवारी व सहायक डाॅ ध्रुव दत्त तिवारी शिक्षिका स्वाती दुबे, अशरफ अंसारी, दीपक गोयल ,अनुराधा जी, ध्रुव कुमार अवस्थी औरैया, नत्थू सिंह भदौरिया, राजेश चतुर्वेदी, मनोज कुमार, शिव राम सिंह वाथम, भारत सिंह भदौरिया एडवोकेट आदि सम्मलित हुए ।

Read More »

ब्लैड बैंक में मण्डलायुक्त की पत्नी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। हमारे किये हुए रक्त दान से किसी की भी जिन्दगी बच सकती हैं। अतः यह दान सभी दानों से बड़ा हैं। अधिक से अधिक लोगों को सक्रिय होकर रक्त दान करना चाहिए, उच्च वर्ग यदि आगे आये तो दानदाताओं की संख्या आसानी से बढ़ सकती है। 18 से 65 वर्ष तक के सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए, आकांक्षा समिति ने यह महसूस किया और पूरे उत्तर प्रदेश में समिति द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया जा रहा हैं।
उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त पी के महान्ति की धर्म पत्नी श्रीमती इला महान्ति ने उर्सला अस्पताल में रक्तदान शिविर तथा ब्लैड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट वैन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी नहीं आती बल्कि नए खून की संरचना में सक्रियता बढ़ती है। रक्तदान से कभी भी पीछे नहीं होना चाहिए तथा रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित भी करें। यदि सभी लोग रक्तदान करेंगे तो खून की कमी से होनी वाली मौतों पर विजय पाई जा सकती हैं, कोई भी व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की पत्नी गरिमा सिंह ने रक्तदान देकर रक्तदान कैंप का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एडीजे की पत्नी स्मिता वर्मा, एडीएम एल ए की पत्नी रिचा वर्मा, केडीए वीसी के. विजयेन्द्र पाण्डियन आदि ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी ने पत्नी ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए और जिन लोगों ने रक्तदान किया है उन्हें और लोगों को बताना चाहिए कि रक्तदान करने से कोई समस्या नहीं होती है एक बार दान करने से तीन लोगों की जान बचती है सभी को रक्तदान आवश्य करना चाहिए।

Read More »

कोर्ट के आदेश पर सात के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से खेत का बैनामा करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र अंतर्गत मिलिक निवासी जगदीश पुत्र छेदालाल ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि उसका बेटा अरुण कुमार सैंफई में एक शीतगृह में आता-जाता था। जिससे कोल्ड में काम करने वाले जसराना के गांव ग्यामई निवासी वीरपाल पुत्र जयराम से पहचान हो गई। आरोप है कि वीरपाल ने उसके बेटे से खेत लेने की बात कही। इस पर अरुण कुमार ने उससे खेत दिखाने के लिये कहा। वीरपाल अरुण, जगदीश और उसके रिश्तेदारों को लेकर सिरसागंज के गांव रुधावली पहुंचे। यहां भगत सिंह, अनिल कुमार, रामब्रेश सिंह निवासी ग्यामई, अनिल कुमार निवासी सैंदलपुर, विपिन कुमार नगला केहरी और राजेंद्र मिले। उक्त लोगों ने एक खेत दिखाया। जिसे देख कर अरुण और उसके रिश्तेदार सभी तैयार हो गये। दोनों ने छह लाख और 16 लाख रुपये बैनामा के तौर पर दिये। शेष रकम बैनामा के समय चैक द्वारा दी गई। सात सितंबर को उक्त लोगों ने फर्जी तरीके से दूसरे खेत का बैनामा कर दिया और सभी रुपये ले लिए। जब अरुण और उसका रिश्तेदार खेत पर कब्जा करने पहुंचे, तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी ही।

Read More »