Sunday, September 22, 2024
Breaking News

गायब महिला का शव सिर कटा मिला

फिरोजाबाद।  शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा के समीप दो दिन से गायब महिला का शव सिर कटा ओवर ब्रेज के नीेचे मिला। परिजनोें ने हत्या की आशंका जताई, परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर पुलिस जॉच में जुटी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शिकोहाबाद क्षेत्र शम्भू नगर निवासी दलवीर सिंह की पत्नी राधा देवी विगत दो दिन पूर्व अचानक गायब हो गयी थी। परिजनों ने महिला को काफी खोजा जब कहीं नही मिली। तो परिजनों ने थाने में गुमशुदी दर्ज करायी।

Read More »

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। सस्ता लोन दिलाने के नाम पर दिव्यांग व अनपढ लोगों के बैंक खातों से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के कब्जे से पांच आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, डुपलीकेट पासबुक, मोबाइल व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।बताते चले कि फर्जी तीरके से प्रपत्र व एटीएम तैयार कर व बदलकर धोखाधडी कर रूपये निकाल लेने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल टीम व थाना बसई मोहम्मदपुर  पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सौफीपुर दरगाह के पास से अभियुक्त कृष्णा पुत्र वकील साहब निवासी ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

एक दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार, हजारोें की नगदी बरामद

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कई जुआरियों को हजारों की नगदी सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से दीपक पुत्र योगेश कुमार गुप्ता निवासी मौ. आर्यनगर थाना उत्तर, जगजीत सिंह पुत्र स्व. संतोष सिंह नि. 112 फ्लेट बलदेवी टावर सुहाग नगर थाना दक्षिण, भगत सिंह पुत्र स्व. दलवीर सिंह नि. ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार, नरेश कुमार उर्फ पंकज कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी आर्य नगर थाना उत्तर, अमित अग्रवाल पुत्र स्व. विनोद कुमार अग्रवाल निवासी आर्य नगर थाना उत्तर को जुआ खेलने के दौरान 19840 रुपये, 52 पत्ते ताश के साथ संजय ट्रांसपोर्ट के बगल में जैन नगर से गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

एनएसएस की छात्राओं ने शिक्षा, बालश्रम एवं नशा मुक्ति पर चलाया जागरूकता अभियान

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं लक्ष्य गीत के साथ किया गया।स्वयं सेविकाओं ने बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें-मुन्नें को खेल-खेल में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ ग्रामीण परिसर एवं कस्बों में हो रहे बाल मजदूरी एवं नशा मुक्ति के प्रति भी संचेत किया। आज के समय में सबसे ज्यादा युवा नशा के आगोश में आ रहे हैं। यदि बच्चों को अभी से नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से परिचित कराया जाएगा तभी वे देश की बागडोर को संभालने में कामयाब हो पाएंगे।

Read More »

नारायण दिव्यांग सेवा समिति ने नगर विधायक को दी बधाई

फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं समिति के सभी पदाधिकारियों ने सदर विधायक मनीष असीजा तीसरी बार जीत पर बधाई दी। साथ ही विधायक की अनुपस्थिति में उनके बेटे ऋषि असीजा को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरानप प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश आर्य, प्रदेश महासचिव श्रीलाल शर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश चंद्र राठौर, मनीष कुमार वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन विद्यार्थी, जिलाध्यक्ष रवि कांत, कमलेश, बाल किशन आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रेम, सौहाद्र व भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार-डीएम

फिरोजाबाद। डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें होली एवं शब-ए-रात का त्यौहार प्रेम, सौहाद्र एवं भाईचारें के साथ मनाने की अपील की। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे। इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से कभी भी पुलिस एवं प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है। उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया।

Read More »

समस्त जनपदवासी मिल जुलकर मनाये त्यौहार: जिलाधिकारी

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी दिनों में होने वाले होली के त्यौहार एवं शबे बरात को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इन त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विभिन्न आदेश निर्गत किये।सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभाकक्ष में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस के समस्त अधिकारियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, त्रुटि रहित कराने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाऐं दिया।

Read More »

होली के पर्व पर रखी जाए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर: मण्डलायुक्त

होली के पर्व को आपसी अमन-चैन के साथ मनाये: रंजन कुमार
पीस कमेटी की बैठके पूरी कर होली पर्व को सकुशल शांतिमय तरीके से मनाने की तैयारी कर ली जाए: आईजी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभाकक्ष में लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त रंजन कुमार तथा आईजी लक्ष्मी सिंह ने बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ कानून व्यवस्था बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी दिनों 17, 18 मार्च को होली का पर्व मनाया जाना है। इसके साथ ही कई त्योहार व महत्वपूर्ण जयन्ती आदि मनायी जानी हैं।

Read More »

सिकंदराराऊ में धूमधाम से निकला रंगभरनी एकादशी मेला

सिकंदराराऊ। नगर में सोमवार को रंगभरनी एकादशी मेला धूमधाम के साथ निकाला गया। मेले में चल रहे ऊंटों पर सवार युवक अबीर, गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे थे। पूरे रास्ते होली के गीतों पर युवक नृत्य करते रहे। मेला का शुभारम्भ नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से हुआ।इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नीरज वैश्य, शिवकुमार शर्मा , युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय एवं पूर्व सभासद चेतन शर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद ने डोले में विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण के विग्रहों की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की।

Read More »

 महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर हुए कार्यक्रम

सिकंदराराऊ।महाराणा प्रताप राजकीय -स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय छर्रा की प्राचार्या डॉ शशि कपूर एवं प्राचार्या डॉ0 शैफाली सुमन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया।छात्रा-नंदिनी राज चौहान ने स्वागत गान तथा अजेता व शिवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।महाविद्यालय में वर्ष भर छात्र छात्राओं की पढ़ाई के साथ -साथ चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Read More »