Sunday, September 22, 2024
Breaking News

निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का लखनऊ जाते वक्त रेलवे क्रॉसिंग के निकट रोककर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल से सोनभद्र जिला अध्यक्ष रोहित बिंद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में नगर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट संजय शुक्ला के नेतृत्व में हसनैन मंसूरी के समर्थकों ने रोककर उनको फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस दौरान सोनभद्र जिला अध्यक्ष रोहित बिंद ने बताया कि हमारी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है, साथ ही हमारी निषाद पार्टी के एक महिला विधायक केतकी सिंह को मंत्री बनाया जायेगा।

Read More »

नाला निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण,हिदायत

हाथरस। नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के अंतर्गत कोटा रोड (नियर ओढ़पुरा) पर निर्माणाधीन नाले एवं कब्रिस्तान मधूगढी का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर नाला निमार्ण में प्रयोग की जाने वाली ईटों एवं प्लास्टर की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा कब्रिस्तान में शोचालय का निर्माण, पानी का प्रबंध एवं वृक्षा रोपड कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नाले की लंबाई 490 मीटर है। नाले कि बाहरी दीवार 14 इंच चौडी तथा अंदर वाली दीवार 9 इंच चौडी बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने नाले निर्माण में प्रयोग की जा रही ईटों एवं प्लास्टर की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को ईटों एवं प्लास्टर की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।

Read More »

जल संरक्षण के लिये स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर किया जागरूक

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ अजब सिंह प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों सेविकाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। स्वयंसेवकों सेविकाओं द्वारा “जल संरक्षण जागरूकता” हेतु एक जनजागरूकता रैली आयोजित की गयी और स्वच्छता अभियान चलाया गया। बौद्धिक सत्र में “जल संरक्षण-एक वैश्विक चुनौती” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गोविन्द अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये।

Read More »

होली मिलन समारोह में महिलाओं ने उड़ाया अबीर गुलाल

सिकंदराराऊ। बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने होली गीत गाए तथा जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए खूब झूमी । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सद्भाव तथा प्रेम का त्योहार है जो सदियों से हमारे समाज को भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता रहा है । आपसी द्वेष भाव मिटा कर सब लोग मिलजुल कर रहें। इस अवसर पर आरती त्रिवेदी, संतोष पौरूष, कमलेश शर्मा, मीरा माहेश्वरी ,नीलम माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, रेखा वार्ष्णेय ,जसोदा वार्ष्णेय, शशीवाला वार्ष्णेय ,उषा यादव ,सुशीला चौहान, पूनम सिसोदिया, प्रभा माहेश्वरी ,ज्योति वार्ष्णेय ,राधा गुप्ता ,सर्वेश कुमारी, मीना कुशवाह, नीलम वार्ष्णेय, प्रियंका, पारुल, ओमवती वार्ष्णेय, राजरानी, पिंकी ,सुनीता वार्ष्णेय, अवधेश कुमारी, विनीता पौरुष, राकेश कुमारी चौहान आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Read More »

गांव का युवक चार बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर ले गया,पति ने लगाई पुलिस से गुहार

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों की मां को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जो कि नगदी एवं आभूषण तथा दो बेटों को भी साथ ले गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कार्रवाई के लिए गुहार लगाते हुए पीड़ित पति ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह बाहर मेहनत मजदूरी करता है। उसकी शादी थाना हसायन निवासी एक युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज से बिना किसी दान दहेज के हुई थी।

Read More »

डीआरएम ने हाथरस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन का आज रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा निरीक्षण किए जाने से जहां रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों व रेलवे स्टेशन प्रशासन में खलबली मची रही। वहीं डीआरएम को निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी कमियां मिलीं, जिस पर उन्होने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कमियों को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया। रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों ने डीआरएम के सामने जो समस्याएं रखीं उन पर जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रेनों का ठहराव व ट्रेन की मांग रखी।

Read More »

पुलिस कप्तान को डीजीपी ने किया सम्मानित

हाथरस। कोरोना संक्रमण काल में अपनी अहम भूमिका निभाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस प्रमुख द्वारा उन्हें उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है और पुलिस कप्तान को डीजीपी द्वारा सम्मानित किए जाने से पूरे पुलिस विभाग में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

पालिका के डम्पिंग ग्राउंड व दुकानों का डीएम ने किया निरीक्षण, जताया नाराजगी,दिए निर्देश

हाथरस। जलेसर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन दुकानों एवं पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा डंपिंग ग्राउंड पर कूडा हटाने हेतुु अतरिक्त जेसीबी मशाीनें लगाने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर कुल 133 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाना है। दुकानों के निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया मई 2021 में की गई थी। जिसके तहत कांट्रैक्टर अमित ट्रेडर्स द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक दुकानों का साइज 15 बाई 10 फीट है।

Read More »

हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना चंदपा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमे आरोपी नावेद चौहान के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नावेद चौहान उर्फ यूनुस सलीम एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जो पहले भी जेल जा चुका है।

Read More »

10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

हाथरस। अवैध शराब निर्माण,बिक्री,परिवहन,भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद हाथरस में ऑपेरशन प्रहार अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस के निर्देशन आबकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में तहसील सिकन्द्रराव अंतर्गत एटा रोड व कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गयी।कार्यवाही के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और मौके पर 45 किलोग्राम लहन नष्ट की गयी तथा दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Read More »