Sunday, September 22, 2024
Breaking News

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेश में दी शानदार प्रस्तुतियां

⇒बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध, की सराहना
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में बसंत ऋतु महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रशासक डा. मंयक भटनागर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद प्लवे, नर्सरी, यूकेजी एवं प्रथम कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेशों में अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने आम, सेब, केला, करेला, अंगूर, टमाटर, सूरजमुखी, मूली, गाजर आदि परिवेशों में उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि आम फलों का राजा है। आता बहुत हमारे काम, एक सेब जो रोज है खाता, बीमारी को दूर भगता है। इसके अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों ने चंदा चमके, फूलों पर आधारित गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। समारोह में मातृ शक्ति द्वारा सलाद डेकोरशन भी प्रस्तुत की गई।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े झपटमार

कानपुर। थाना किदवईनगर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल की छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की। गौशाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान अमित निवासी गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर, रोहित निवासी कच्ची वस्ती गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर,धर्मेंन्द्र निवासी ग्राम काकोरी पोस्ट चौराही थाना विधनू कानपुर नगर हाल पता 40 दुकान 6 नम्बर गेट कच्ची मड्डईया थाना बाबूपुरवा के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से एक अदद मो0सा0 काली बजाज पल्सर व एक मोबाइल बरामद हुआ।

Read More »

साप्ताहिक बंदी बुधवार को लेकर सभी दुकानदारों में बनी सहमति

ऊँचाहार, रायबरेली। बुधवार बंदी को लेकर मोबाइल एशोसिएशन के अध्यक्ष जे. के. जायसवाल ने एक बैठक बुलाई और कड़ा रुख अपनाते हुए मोबाइल एशोसिएशन की सभी दुकाने पूर्णतयः बन्द करवाने का आह्वान किया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी मोबाइल दुकानदारों ने अपना योगदान बढ़चढ़ कर दिया और सभी ने कहा कि अब साप्ताहिक बन्दी बुधवार को सभी मोबाइल दुकानदार अपनी अपनी दुकानें स्वयं बंद रखेगे ।
इस मौके पर राजेश माहेश्वरी, अयूब भाई, अभिषेक गुप्ता, हमज़ा, अशोक अग्रहरि, नंदू, शिवम साहू, शुभम साहू, पप्पू पांडेय, गुन्जन त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पेशी पर आए युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील कचहरी में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई,जब बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक को भरी कचहरी में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और हमलावर बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर भाग गए।
यह मामला बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील कचहरी में हुआ। क्षेत्र के गांव पूरे महराज निवासी देशराज बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील पेशी पर आए थे। उनका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व हुए आपसी विवाद में क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल निवासी दीपक कुमार के साथ ऊंचाहार पुलिस ने उसका शांति भंग के आरोप में चालान किया था। इसी मुकदमे की तारीख में पेशी पर वह तहसील कचहरी आया था। जब वह तहसील कचहरी में अंदर घुसा उसी समय दीपक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कचहरी पहुंचा और देशराज पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बदहवास देशराज बचाव के लिए इधर उधर भागता रहाा। हमलावर उसे दौड़ा दौड़ा कर मार रहे थे किंतु कोई भी बचाव के लिए सामने नही आया। जिससे रक्तरंजित होकर देशराज जमीन पर गिर पड़ा। तब हमलावर उसे छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। देशराज का आरोप है कि एक दिन पहले आरोपित ने उसे फोन पर जान से मार डालने की धमकी दी थी।

Read More »

निर्वाचन ड्यूटी में प्रयोग लाए गए वाहनों का किराया भुगतान हेतु जमा कराएं कागजात

रायबरेली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जिन वाहनों का अधिग्रहण करते हुए निर्वाचन में प्रयोग किया गया है। वे समस्त वाहन स्वामीगण कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली में दिनांक 10 मार्च 2022 तक अपनी पासबुक/कैंसिल चेक की छायाप्रति जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, आई. एफ. एस.सी. कोड का विवरण हो जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन किराया के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

Read More »

महाशिवरात्रि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी के सानिध्य में पत्रकार भाइयों के सहयोग से संकल्प सेवा समिति के द्वारा मधुलोक हॉस्पिटल में 99वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पत्रकार साथियों एवं समाज से जुड़े अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में पत्रकार पुनीत शुक्ला ने अपनी पत्नी चांदनी शुक्ला के साथ मिलकर रक्तदान किया तथा एक दिव्यांग व्यक्ति रामजी गुप्ता ने भी रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि ज्यादातर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। आज नीरज अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार दिवस पांडेय, पत्रकार पवन मिश्रा, पत्रकार सुमित दीक्षित, पत्रकार आलोक सिंह, पत्रकार अभिनव मिश्रा, मुख्य आरक्षी नितेश चौहान सहित 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Read More »

साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

फिरोजाबाद। साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शराब के नशे में घर के अंदर घुस गया था। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रसूलपुर क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी दीपक कुमार के घर में सोमवार देर शाम रामगढ़ के मुहल्ला छपरिया में किराए के मकान में रहने वाला युवक घुस गया था। वह नशे में था। बताया गया है कि वह साइकिल चोरी कर ले जा रहा था।

Read More »

विकास पालीवाल ने रक्तदान कर बचाया बच्चे का जीवन

फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर उपवास में विकास पालीवाल ने फलाहार करके जिला अस्पताल में वार्ड न. 5 में भर्ती 12 वर्षीय सूरज नाम के बच्चे के लिए रक्तदान किया।।एक बच्चे के लिए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने परिवार के लोगों ने एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता से किसी के बताने पर सम्पर्क किया।

Read More »

साईंकेयर बाल गुरुकुल में नन्हे-मुन्हे गरीब बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मौहल्ला कबीर नगर में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन एवं साईंकेयर फाउंडेशन के सहयोग से साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ किया गया। साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह सभी बच्चें हमारे देश का भविष्य हैं। हमें हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से अवश्य जोड़ना चाहिए। जिससे यह बच्चें शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।

Read More »

जिला बदर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया।  उत्तर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि जिला बदर अभियुुक्त की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी। जिसकोचेकिंग के दौरान कोटला रोड किशन नगर से गिरफ्तार किया गया।

Read More »