Sunday, September 22, 2024
Breaking News

इटावा:रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, भव्य परेड का हुआ आयोजन

एसपी सिटी कपिल देव को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह व इंस्पेक्टर रमेश यादव को प्रशंसा चिन्ह, पीआरओ अनुभव चौधरी, समेत कई थानाध्यक्ष किए गए सम्मानित
इटावा। 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि श्रुति सिंह जिलाधिकारी इटावा द्वारा परेड की सलामी ली गई। सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के बाद परेड द्वारा राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग के उपरांत भव्य परेड मंच से होकर गुजरी जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई परेड के उत्साहवर्धन के क्रम में उपस्थित जनता द्वारा ताली बजाकर परेड का सम्मान किया गया।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस जोश के साथ मनाया गया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार में 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। ध्वजा को फहराने वाले मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के विकास में हर व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए। प्रधानाचार्य बाल कृष्ण सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत कराने के साथ-साथ विद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया।

Read More »

जहरीली शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी निलंबित

‘जिला प्रशासन ने एक खास ब्रांड के शराब को न पीने के लिए की अपील, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी’

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 10 लोगों ने अब तक अपनी जान गवाई है।जहरीली शराब को लेकर कुछ चश्मदीदों ने अहम जानकारी प्रदान की है। चश्मदीदों की मानें तो ठेके की शराब की शीशी से केरोसिन की बदबू आ रही थी। लेकिन पीने वालों ने खूब जमकर पिया।वहीं कुछ लोगों ने शराब से अलग तरह की दुर्गंध आने पर उसको फेंक भी दिया था। हालांकि पूरे मामले को लेकर अभी भी गहनता से जांच चल रही है। जिसमें आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर घटनास्थल का जायजा लिया है। घर के पास कूड़े के ढेर में पड़े बोतल गिलास इत्यादि का सैंपलिंग किया गया है। एक खास ब्रांड की शराब ना पीने की जिला प्रशासन ने अपील भी की है। जिला प्रशासन ने शराब से हुई मौतों को लेकर देसी शराब का सेवन न करने की हिदायत देते हुए वेंडीज ब्रांड को जानलेवा शराब बताया है। साथ ही इस ब्रांड की शराब का सेवन करने वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच कराने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 053522033020 , 9454418979,9454418981 जारी करते हुए इस पर संपर्क करने की भी अपील की है।

डीएम और एसपी ने अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन पर “आईपीसी और आबकारी कानूनों” की कड़ी धाराओं के अलावा “एनएसए” और “गैंगस्टर अधिनियम” के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
जहरीली शराब के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आबकारी अधिकारी,इंस्पेक्टर और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जबकि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर महाराजगंज कोतवाल, थुलवासा चौकी इंचार्ज सहित बीट के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग के अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रायबरेली और आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की जाएगी। स्थानीय पुलिस विभाग के छः अधिकारी और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Read More »

७३ वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्टर प्रांगण में लहराया तिरंगा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ७३ वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस झंडे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होंने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी, उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को याद दिलाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीर अब्दुल हमीद आदि महापुरुषों को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का मतलब गण तथा लोगों का कानून व एक सिस्टम का तन्त्र है जिसमे सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। समय की सार्थकता को देखते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन भली भांति करे। जिसमे देश व समाज का निरंतर विकास व कल्याण हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अपने दायित्वों, कर्तव्यों व कार्यों को जानें तथा उसका पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। सभी लोग के सम्मिलित एवं एकजुट प्रयासों से एकता, अखण्डता, प्रेम, स्नेह आदि को मजबूती मिलेगी। हमें अपने कार्यों आदि से संविधान की सर्वोच्चता कायम रखना है। हम सबको समाज में व्यापक कुरीतियों व कमियों को दूर कर सुधार करना है। जिसे हम आगामी समय में बेहतर से बेहतर कर सकते है। हमें ऐसे कार्यो को अधिक करना चाहिए जिससे राष्ट्र व समाज उन्नति व विकास की ओर जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय गणतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान का त्योहार है जिसमें हर कोई व्यक्ति अपने मताधिकार के माध्यम से अपने पसंद की, सभी के हितों की रक्षा करने वाली सरकार को चुनने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में हो रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में शत-प्रतिशत भाग लेकर अपने प्रदेश में सुशासन एवं समावेशी सम्पूर्ण विकास के लिए अपनी सरकार का चयन करें, इससे हम लोकतंत्र की नींव को मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि हर एक मत प्रदेश के भावी भविष्य की नींव रखता है। यह राष्ट्र निर्माण एवं प्रदेश में विकास के लिए सबसे बड़ा आधार होता है। मतदान लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे महान पर्व है। हर एक नागरिक को मताधिकार के द्वारा अपनी सरकार बनाने का अधिकार संविधान के माध्यम से प्राप्त है।जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि वह न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करें बल्कि अपने आस-पास के लोगों व परिवार के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। विगत चुनावों में देखा गया है कि मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सुशासन की सरकार का चुनाव करें।इसी दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को शाल एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी। गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों द्वारा भी संबोधित किया गया। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह, एडीआईओ इंजेश सिंह व सूचना विभाग के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित महेश त्रिपाठी, जेएस सेंगर, कुमारी देवी, विनोद कुमार, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने विकास भवन के प्रांगण में तिरंगा फहराया तथा कर्मचारियों को सम्बोधित किया।

 

 

 

 

Read More »

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के ७३ वें गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत सलोन के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में साधना शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं क्षेत्र सलोन की डायरेक्टर डिस्ट्रिक्ट एम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड रायबरेली ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ माधुरी लता,तबस्सुम जहां एवं आयशा कफील मौजूद रही। प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में उपस्थित जनों को आगामी २७ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के जिला मीडिया प्रभारी शीतल मिश्रा एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र तथा स्काउट सीनियर अभिषेक मौर्य अरविंद एवं रवि पटेल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का वृद्धा आश्रम एवं गरीब बच्चों में बाटा भोजन एवं वस्त्र

लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वृद्धा आश्रमों में जाकर वृद्ध जनों के साथ समय बिताने उनको फल, मिष्ठान का वितरण करने, खाद्यान्न एवं वस्त्र का वितरण करने का कार्यक्रम शुरू किया था। यह कार्यक्रम 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाया गया था ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में अवगत कराया है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यह कार्यक्रम सफलता के साथ पूरा कराया गया है।

Read More »

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार है प्रशासन – कोतवाली प्रभारी

‘क्षेत्र में शांति भंग की आशंका में 5067 लोग पाबंद, 23 पर गुंडा एक्ट,167 पर मिनी गुंडा एक्ट सहित हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की कड़ी नजर’
‘हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब तक लगभग 603 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए’

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अराजकता की आशंका के चलते जहां 5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। वहीं अवैध तमंचे के साथ 20 गिरफ्तारियां भी की गई है। लगातार अपराध में लिप्त लोगों पर भी गुंडा एक्ट व मिनी गुंडा के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी गणतांत्रिक देशों के संविधान का अद्भुत समन्वय है जो समता, समरसता तथा सद्भावना एवं विश्वबंधुत्व को निरुपित करता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरियस अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना अवार्ड, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड और नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बच्चों को सोलर लालटेन का वितरण किया।

Read More »

मै हू न फिल्म के शाहरूख खान बने बीजेपी एम एल ए’

भाजपा विधायक ने विपक्षीेयो का किया स्वैग से स्वागत

लाठी डंडा जूता चप्पल पर विशेष छूट गोली पर प्रतिबंध लगाया

‘भाजपा सरकार मे भाजपा विधायक के बिगड़े बोल’

‘विपक्षी दलो के नेताओ की लाठी डंड़े जूता चप्पल से स्वागत करने को कहते हुये वीड़ियो हुआ वायरल’

‘गोली मारने से किया मना’

‘बाकी,मै हू न, देख लूंगा का पाठ पढाते हुये नजर आये बीजेपी एम एल ए’

कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।कानपुर दक्षिण के बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी अपने समर्थको संग क्षेत्र मे जनसमर्पक के दौरान भाजपा मे विलिन हो गये।उग्र होकर समर्थको से बोले विपक्षीयो को जूता,चप्पल,लाठी,डंड़े, से पीटो पर संस्कारी विधायक है निकले विधायक जी खून खराबे से दूर रहते हुये नजर आये और समर्थको को आदेश दिया की गोली मत मारना बाकी मै हू न मै देख लूंगा सब बस कांग्रेस को खत्म करना है।
’दोनो बाहूबली विधायको मे हो सकता है टकराव’
आपको याद दिला दे की ये वही विधायक है जिन्होने पिछले चुनाव मे विधायक अजय कपूर का काफिला रोक कर दौड़ाया था, और अजय कपूर के घर पर पत्थर बाजी कराने मे भी महेश त्रिवेदी का नाम उजागर हुआ था। इस बार भी दोनो बाहूबली विधायक आपने सामने है,और तंजो का दौर है। इस धमकी भरे भाषणो से भाजपा की छवि पर क्या असर पड़ेगा ये तो चुनाव परिणाम ही बतायेगाद्य पर चुनाव आयोग और प्रशासन का सिरदर्द बन सकता है किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र

Read More »

डाक विभाग ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने में डाक विभाग की अहम भूमिका -पोस्टमास्टर जनरल 

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 20 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। इस बार 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर विभिन्न राज्यों और सरकारी मंत्रालयों/विभागों की निकली झाँकियों (Tableau) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय डाक’ की झाँकी भी रही। महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित इस झाँकी में डाक सेवाओं में हुए तमाम बदलावों को भी प्रदर्शित किया गया।

Read More »