Saturday, September 21, 2024
Breaking News

गरीब बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने को बांटी जर्सी

फिरोजाबाद। मकतब शेख उल हिंद जेरे निगरानी दारुल उलूम असदिया मोहल्ला शीतल खान पर मुफ्ती तनवीर अहमद के नेतृत्व में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सी वितरित की। इस अवसर पर समाजसेवी हिकमत उल्ला खां ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में गरीब बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र प्रदान किये गये है। इस दौरान मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना अमीन अख्तर, हाजी हारून अजीज आदि मौजूद रहे।

Read More »

टॉपा पेठ बाजार समिति के अध्यक्ष बने सुरेश

फिरोजाबाद। टॉपा पेठ बाजार समिति की एक बैठक शंकर वाटिका टांपा पेट जलेसर रोड पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टांपा पेठ बाजार समिति का सर्व सम्मति से चुनाव कराया गया।
मंगलवार को टॉपा पेठ बाजार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश गुप्ता को बाजार समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया। महामंत्री नारायण सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र, संयुक्त महामंत्री संजय गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नरेश राठौर, भगवती प्रसाद, अमन यादव, चयन यादव, सुबोध गुप्ता को उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता, विनोद कुमार राठौर, राजेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार राठौर, राहुल कुमार, विनोद गुप्ता, लोकेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अखिलेश राठौर को महासचिव, डा.संदीप वर्मा ज्वेलर्स को सचिव, दीपक गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, मुकेश बाबू राठौर, पप्पू यादव को संगठन मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल गुप्ता अमीना ने किया।

Read More »

आंदोलनः किसानों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारी, नहीं बनी बात

-मंगलवार को भी जारी रहा वृंदावन के किसानों का प्रदर्शन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित पुरानी कालीदह स्थित पार्क में किसानों का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी अनशन पर बैठे किसानों से वार्ता करने पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे एवं एआरओ मांट प्रीति जैन ने धरना स्थल पर किसानों से बात की और आंदोलन वापस लेने किए किसानों को मनाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक किसानों का अनशन जारी थी। वहीं मंगलवार को एक अनशन स्थल पर एक बुजुर्ग किसान की तबीयत बिगड़ गई। कालीद क्षेत्र में यमुना खादर में किसान पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं। प्रशासन ने इस जमीन को खादर की बता कर जोत दिया है। इस बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने जैसे घटनाक्रम भी हुए हैं।

Read More »

कोहरे में हाईवे से एक्सप्रेस वे तक हादसे, विदेशी पर्यटक हुए घायल

-यमुना एक्सप्रेस वे के जावरा टोल पर विदेशी पर्यटकों की ट्रेवलर हुई दुर्घटनाग्रस्त
-आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह टोल के पास हुए हादसे में टकराए कई वाहन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंगलवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही। यमुना एक्सप्रेस वे और हाईवे भी कोहरे के आगोश में रहे। कोहरे के चलते हाईवे और एक्सप्रेस वे पर दो सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में विदेशी पर्यटकों की ट्रैवलर भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कई करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटक भी इस दौरान चोटिल हुए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे मंगलवार की सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक केंट्रा घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से बस में पीछे से आ रही एक ट्रैवलर भी टकरा गई।

Read More »

नंदगांव में नगर पंचायत ने जलवाए अलाव

मथुरा। कडाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए नंदगांव नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकारी कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह ने नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए। कोसी तिराहा, पुलिस चौकी, नंदबाबा गेट नम्बर दो के पास, वीआईपी पार्किंग, नगर पंचायत कार्यालय के समीप, गुसाईं मोहल्ला, रंगीली गली, रैन बसेरा के सामने, वाल्मीकि बस्ती, ज्ञान बिजवारी रोड, नाहर सिंह चौराहा आदि प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाए गए। ईओ ने बताया कि यात्रियों के ठहरने के लिए पीली धर्मशाला पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा में भी उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात के वक्त यात्री, बेसहारा एवं असहाय लोगों को नगर पंचायत के रैन बसेरा में ठहराने में सहयोग करें।

Read More »

राया में विद्युत चेकिंग टीम से अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कस्बा राया में विद्युत विभाग द्वारा चल रहे बकाया वसूली अभियान के दौरान चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ अभद्रता करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बकाया बसूली एवं विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में विद्युत टीम व्यापारी मोहल्ला में पहुंची थी। बकाया राशि होने पर कनेक्शन विच्छेद को लेकर यूसुफ पुत्र टुंडा व दो तीन लोगों ने विद्युत टीम के साथ अभद्रता कर डाली। जिसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में विद्युत विभाग कर्मी हेमन्त सिंह ने चार लोगों के खिलाफ थाना राया में मुकदमा दर्ज कराया है। वही व्यापारी मोहल्ला निवासी आरिफ पुत्र नशीर को विद्युत संयोजन कटा होने के उपरांत विद्युत पोल से विद्युत संयोजन करते पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है देहात क्षेत्र गांव अनोडा नगोड़ा सरूपा में चेकिंग के दौरान रनधीर पुत्र हरि सिंह बंटी उर्फ बनी सिंह पुत्र प्रेम सिंह के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

Read More »

फास्ट फूड की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

मथुरा। बाजना में मंगलवार की सुबह फास्ट फूड की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।आग लगने से तकरीबन 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार कस्बा बाजना में सिद्दीकपुर चौराहे के समीप पारसौली निवासी राजवीर सिंह की फास्ट फूड, ड्राई फूड की थोक व फुटकर की दुकान है। राजवीर सिंह सोमवार रात दुकान बंद कर अपने घर पारसौली चले गए थे। मंगलवार की सुबह चाय की दुकान करने वाले दुकान स्वामी ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तुरंत दुकान स्वामी को सूचना दी।दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आग से दुकान में रखा लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई मगर वह नहीं पहुंची और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।

Read More »

हमीरपुर जिले में जमकर किया जा रहा है अवैध खनन

चिकासी थाना के खण्ड संख्या-4 टोला खगारन में एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
हमीरपुरः जन सामना संवाददाता। बुंदेलखंड हमेशा से ही अवैध खनन के लिए चर्चा में रहा है। इसको लेकर सीबीआई की रेड भी कई बार जनपद में पड़ चुकी है, लेकिन फिर भी मोरंग खदान माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला चिकासी थाना व तहसील राठ क्षेत्र के खण्ड संख्या-4 टोला खगारन का है। जो कि मे. एम आर. गुप्ता एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित है। जिसमें खदान माफिया प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनो का प्रयोग कर धसान नदी में एन जी टी के व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं और नदी की जलधारा में भारी भरकम गड्ढे इसकी गवाही देने के लिए काफी हैं, तो इस तरह से खण्ड संख्या 4 धसान नदी मे हैवी पोकलैंड मशीनें गरज रही है।
बताते चलें कि एनजीटी के नियमों में हैवी पोकलैण्ड मशीनों का प्रयोग खनन कार्य में नहीं कर सकते हैं लेकिन यहां पर एनजीटी और न्यायालय के आदेशों को ताक पर रखकर खनन माफिया नदी की जलधारा में भी खनन करने से नहीं चूक रहे हैं।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने जरूरतमन्द लोगों को भेंट किये कम्बल

कानपुर नगर: जन सामना ब्यूरो। समाजसेवी संस्था ‘श्री श्याम सिंह चौहान सेवा संस्थान’ के तत्वावधान में जरूरतमन्द लोगों को हाड़ कपाऊ ठंड से बचने के लिये कम्बल भेंट किये गये।
यह जानकारी देते हुए अमित चौहान (अधिवक्ता) ने बताया कि स्व0 श्याम सिंह चौहान की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर जरूरतमन्द क्षेत्रवासियों को कठारा स्थित ग्राम पंचायत भवन में क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह के कर कमलों द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, यह भी बताया कि कम्बल वितरण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक को सम्मानित भी किया। इस मौके पर एक सैकड़ा से अधिक लोगों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भेंट किये गये।

Read More »

ठंड से बचाव हेतु वृद्धा को महिला कॉन्स्टेबल ने भेंट किए शॉल और स्वेटर

ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार की सुबह की बात है जब बटोही रेस्टोरेंट के पास कड़ाके की सर्दी में एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे घूम रही थी, उसी दौरान वहां से गुजर रही कोतवाली की सेकंड मोबाइल वाहन पर बैठी महिला कांस्टेबल जूही मिश्रा की नजर उस बुजुर्ग महिला पर पड़ी। वो उसके पास पहुंची और उसके बारे में जानकारी हासिल करने लगी तभी महिला कुछ बता नहीं पा रही थी। पता चला कि महिला विक्षिप्त है, महिला कांस्टेबल द्वारा उसे कोतवाली लाया गया और उसे ठंड से बचाने के लिए शॉल स्वेटर दिया गया, जिसके बाद विक्षिप्त को कोतवाली में ही रखा गया और उसके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल करके उनके सुपुर्द किया गया।

Read More »