Saturday, September 21, 2024
Breaking News

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक व निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

कानपुर। भारतीय आजाद मंच ने हनुमंत विहार थानाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा को लिखित ज्ञापन देकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक व निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने कहा कि ऐसी फिल्म देश में शांति भंग करती है। इस समय हमारा देश संप्रदायिक हिंसा के नाजुक दौर से गुजर रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता एवं फिल्म को चर्चित करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत रिलीज किया गया है। जो करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था का खिलवाड़ है। देश में किसी भी राज्य में यह फिल्म अगर रिलीज हो गई, तो रिलीज करने वाला नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। जिला अध्यक्ष पंकज तोमर ने कहा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक, निर्माता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेजें।

Read More »

अस्पताल की खबर बनाने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा

-पीड़ित पत्रकार ने पीसीआई अध्यक्ष को भेजी लिखित शिकायत
-पीसीआई सदस्य श्याम सिंह पंवार ने खबरों के आधार पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्यायसंगत कार्यवाही करने की बात कही
-पीड़ित पत्रकार विशाल सिंह ने आईजी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार
अवनीश सिंहः कानपुर नगर/देहात। देशभर में पत्रकारों के साथ हो रहीं हिंसक व अभद्रता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। किसी ना किसी राज्य में कोई ना कोई मामला प्रकाश में आ ही जाता है। इसी क्रम में एक मामला उप्र राज्य के जिला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का प्रकाश में आया है।

Read More »

राशन, कपडे़ देकर बुजुर्ग की सहायता

मुरसान। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोनू सिंह की प्रेरणा एवं प्रदेश अध्यक्ष पूरन सागर की मौजूदगी में घर से बेघर, बुजुर्ग जो खाने पीने और पहनने के लिए परेशान थे उनको मानवाधिकार सहायता संघ के पदाधिकारियों ने राशन, कपडे और कुछ आर्थिक मदद देकर मानव होने का फर्ज अदा किया।इस मौके पर पूरन सागर, देवेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष, योगेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जिला सचिव, गौरव वर्मा जिला संरक्षक, ब्रजमोहन, सोनवीर आदि मौजूद थे।

Read More »

पत्रकार वाटिका में डीएम द्वारा वृक्षारोपण

हाथरस। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत दयालपुर स्थित पत्रकार वाटिका में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखभाल करने का आव्हान किया।

Read More »

आयुष्मान कार्ड 20 तक बनवायें

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ.प्र. शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए सम्बंधित ग्राम, वार्ड के राशन वितरण स्थल, पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर, आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों का आयोजन 5 जुलाई से 20 जुलाई तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार किया जायेगा। सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील है कि यदि अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो अपने ग्राम की आशा और कोटेदार से सम्पर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें।

Read More »

पुलिस कप्तान ने सादाबाद के बाजारों में किया पैदल गस्त

सादाबाद। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना सादाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजारों, स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत सादाबाद क्षेत्र के कस्बा सादाबाद के तहसील तिराहे से आगरा चुंगी तक एवं मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद शिव कुमार शर्मा आदि एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था।

Read More »

स्वास्थ्य केंद्र ला रही एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के गांव पाइंदापुर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीरसहाय लाते समय एक महिला ने रास्ते में एंबुलेंस में ही पुत्र को जन्म दे दिया ।रानी देवी पत्नी मुकेश कुमार 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस द्वारा आशा ललितेश गांव पांइदापुर से प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीर सहाय ला रही थीं। रास्ते में गांव सीतापुर के पास रानी देवी को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिससे रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। इस जिम्मेदारी को आशा ललितेश के साथ ईएमटी राहुल रतन एवं पायलट विकास कुमार ने बखूबी निभाया । तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला वीरसहाय में प्रसूता और बच्चे को भर्ती कराया गया।

Read More »

वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ।चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राजौरा ने वारंटी इदरीश पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 45 वर्ष निवासी मोहल्ला नई बस्ती पुरदिलनगर को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Read More »

जिलाधिकारी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वृंदावन, नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण

चंदौली। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वृंदावन नौगढ़ का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता एवं रहने की मुकम्मल व्यवस्था की जानकारी। जिलाधिकारी ने छात्राओं से पूछा कि मीनू के अनुसार भोजन स्वादिष्ट बनता है इस पर छात्राओं ने गुणवत्तापूर्ण एवं समय-समय पर मिलने की जानकारी दी। छात्राओं द्वारा शुद्ध पेयजल नही मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल पेयजल का प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए दिए। विद्यालय में समुचित प्रकाश हेतु सोलर बैटरी आदि का प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिए। परिसर में नियमित रूप से पर्याप्त साफ-सफाई एवं मीनू के अनुसार छात्राओं को भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद इत्यादि गतिविधियां भी कराई जाये।जिलाधिकारी ने इस दौरान किचन रूप, क्लास रूम, छात्रावास परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Read More »

रोडवेज बस और कार सवार को पुलिस के हवाले कर चलते बने राज्यमंत्री, यात्री भी हुए परेशान

⇒कार में खरोंच आने पर झल्ला उठे राज्यमंत्री, रोडवेज बस चालक और कार सवार को सुनाई खरी-खोटी
⇒यात्रियों को मझधार में छोड़ कर रोडवेज बस को भी किया पुलिस के हवाले
⇒व्हाट्सएप पर प्रार्थना पत्र भेजने की बात कह कर चलते बने मंत्री

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री का काफिला लखनऊ से प्रयागराज जा रहा था। इसी बीच एक कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही राज्यमंत्री के वाहन को छू गई। जिसके बाद आक्रोशित राज्यमंत्री ने दोनों वाहनों को रोककर खूब खरी-खोटी सुनाई तथा पुलिस को बुलाकर रोडवेज बस समेत कार को कोतवाली पहुंचाया तथा कार्यवाही के दिए निर्देश दिये। सुबह प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह का काफिला लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। काफिला जैसे ही ऊंचाहार नगर के चौराहे पर पहुंचा, प्रयागराज की ओर से रोडवेज बस आ रही थी। इसी बीच रोडवेज बस के पीछे चल रही कार के चालक ने ओवरटेक कर आगे निकलना चाहा, तभी कार मंत्री के वाहन को छू गई। जिसके चलते मंत्री के वाहन में हल्की खरोंच आ गई।

Read More »