ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल कहा 19फरवरी को मतदान अवश्य करें
आचार संहिता का कही उल्लंघन न हो, मतदान को प्रभावित करने वालों की दे जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तरीके से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों व बूथों का निरीक्षण किया। गांव में चौपाल लगायी तथा ग्रामीणों से निर्वाचन के संबंध में कोई परेशानी या दिक्कत के बारे में पूंछा, साथ ही यह भी कहा कि 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान आवश्य करें। जिलाधिकारी अकबरपुर रूरा मार्ग के मध्य से होते हुए ग्राम रोशनमऊ, मड़ौली, अलियापुर, मैथा, रनियां व बारा आदि के लोगों से अराजकत्तवों की जानकारी ली। अगर कोई व्यक्ति अशांति फैलाता है तो उसकी सूचना थाने में दे दी जाये। अराजकता फैलाने वाले या चुनाव में गडबड़ी करने वाले को कतई बक्सा नही जायेगा। पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा भी भ्रमण व चैपाल के दौरान मड़ौली गांव में मिले। पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने भी ग्रामीणों को भय रहित मतदान करने को कहा तथा यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न होने पाये। यदि इस संदर्भ में कोई जानकारी मिले तो प्रशासन को आवश्य जानकारी दे।
एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का पुर्नमतदान 6 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का पुर्नमतदान 6 फरवरी को सभी मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक भयरहित सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सभी एसडीएम, बीडीओ, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि पूरी तरह से निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी रखे। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन 6 फरवरी को पुर्नमतदान होना है। अल्प समय में ही सारी व्यवस्थायें दुरस्त की जानी है। जिसको कार्मिक पूरे मन व लगन से तत्पर्यता के साथ टीम भावना के साथ करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन 2017 हेतु पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के नियुक्ति आदेश दे दिये गये है। पुर्नमतदान 6 फरवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित मतदेय स्थलों पर किया जाना है। पोलिंग पार्टियां, कलेक्ट्रेट प्रांगण से 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे निर्धारित मतदेय स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी।
Read More »अल्पसंख्यक समुदाय टूबवेल संचालन हेतु सम्पर्क करें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ऐसे क्षेत्रों में जहां जल स्तर व जलदायी स्तर नीचे है, आवश्यकतानुसार मध्यम व गहरी बोरिंग लघु सिंचाई विभाग द्वारा करायी जा रही है। इस प्रकार जनपद के ऐसे क्षेत्रों में जहां कृषकों को सिंचाई में असुविधा हो रही है। विभाग द्वारा अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्राथमिकता के आधार पर बोरिंग का कार्य कराये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये है। जिनके विद्युतीकरण पर रूपये 68000.00 का अनुदान अनुमन्य करते हुए विद्युत विभाग द्वारा भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाना है। सीडीओ द्वारा जनपद के इच्छुक अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी कृषकों को अधिकाधिक संख्या में तत्काल लाभ लिए जाने हेतु आहवान किया गया है। इच्छुक कृषक विभाग भवन में स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में अविलम्ब सम्पर्क करें। उक्त जानकारी लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता पंकज यादव ने दी है।
Read More »पेड़ पौधों, फूलों का साक्षी मानकार मतदाता जागरूकता की ली शपथ
96 वर्षीय समाजसेवी बलवीर सिंह ने लड़खड़ाती आवाज में कहा मतदान मेरा अधिकार, इसका प्रयोग करूंगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में रूरा कस्बे की एक वैशाली नाम की छात्रा ने भी मतदाता जागरूकता की शपथ अपनी सभी सहलियों को जिनका प्रथमबार मतदान हेतु मतदाता सूची में नाम है मतदान किया जाना है हर्षोउल्लास के साथ मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। इसीक्रम में अकबरपुर देव समाज प्रांगण में मतदाता जागरूकता की शपथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने 96 वर्षीय सेवानिवृत्त व समाजसेवी श्रीमती बलवीर शर्मा, समाजसेवी व धावक केएस चैहान की धर्मपत्नी राधा चैहान सहित दर्जनों महिला व पुरूषों को मतदाता जागरूकता की शपथ- ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी गयी। 96 वर्षीय श्रीमती बलवीर सिंह ने लड़खड़ाती आवाज में कहा कि हमारा जीवन बड़ा ही संघर्षमय था परन्तु हमने वोट को कभी आड़े नही आने दिया। जब भी निर्वाचन आया तो हमने मतदान बड़ चढ़कर भाग लिया। यह शपथ पेड पौधो फूलों को साक्षी मानकर भी शपथ ली।
मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ ने झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदाता सूची में प्रथमबार नाम आने तथा वोट करने की शपथ दिलाती एक युवती
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा कस्बे में संचालित इन्फैट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत नन्हें मुन्हें बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। रैली शुभारंभ से पूर्व विद्यालय की नन्हीं कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी शुक्ला इससे पूर्व विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य शुभंम त्रिवेदी कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने बुकें भेंटकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया वही उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली नहीं हो सकी शिनाख्त
डी.एम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने प्रेक्षक गणों के साथ आगामी 19 फरवरी को होने वाले मतदान के संबंध में मंडी परिषद, नौबस्ता स्थित गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों द्वारा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। मतदान के पश्चात मतपेटियों का वोटिंग की काउंटिंग भी होगी। जिसकी सुरक्षा के संबंध में श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यावस्था का ध्यान में रखते हुये फोर्स तैनात करे वही पार्किंग के लिए मार्किंग करें, पेंसिल से नक्शे पर मार्किंग कर दिशा निर्देश दिये।
Read More »कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया।
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज दोपहर को कानपुर प्राणि उद्यान का 44 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोल्डी मसाले के मालिक बसन्तलाल गोएन्का, जू फ्रेड्स बालकृष्ण शर्मा, प्रफुल्ल महरौत्रा, आशीष मिश्रा, डब्लू0डब्लू0एफ0 अधिकारी तथा प्राणि उद्यान के समस्त स्टाफ ने मिलकर प्राणि उद्यान का 44वाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल के बच्ची कु0 इस्मिता, अल्तमस नूर एवं राहुल कुश्वाहा के द्वारा केक काटा गया। प्राणि उद्यान के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर 250 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें जी0पी0 पब्लिक स्कूल, कल्यानपुर कानपुर, कैम्बराइज हाई स्कूल, सिविल लाइन कानपुर आदि स्कूल सम्मिलित थे। केवल प्रसाद उपनिदेशक ने प्राणि उद्यान के विषय पर जानकारी दी। डाॅ यू0सी0 श्रीवास्तव ने प्राणि उद्यान के इतिहास पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किये। डाॅ0 आर0के0 सिंह ने प्राणि उद्यान की उपलब्धियाॅ तथा डब्लू0डब्लू0एफ0 के अधिकारी सीताराम टैगोर ने जलीय जीव संरक्षण, जू में स्थित झील, पक्षियों आदि पर जानकारी दी। अन्त में निदेशक प्राणि उद्यान कानपुर ने जू स्थापना दिवस के अवसर पर जू के प्राकृतिक वन में स्थापना, बड़े झील उनके आसपास 80 से ज्यादा प्रजाति की पक्षियाॅ आदि के बारे में बताया। 4 फरवरी 1974 से आज तक मुख्य व प्रसिद्ध वन्य जीवों विशेषकर चिम्पांजी ’’छज्जू’’, वनमानुष ’’मंगल’’, अफ्रीकन लायन, सफेद बाघ, पाण्डा आदि एवं जू की विशेष संरचनाएॅ जैसे लेकव्यू बिल्डिंग, डायनासोर स्ट्रक्चर, लकड़ी की पुलिया, शेर का बाड़ा मछलीघर तथा हरे भरे कैम्पस पर विचार व्यक्त किये। कानपुर जू की वार्षिक पत्रिका Annual Year Book का भी आज विमोचन किया गया।
Read More »सपा-बसपा सरकारों के उत्पीड़न से निजात को बनवायें बीजेपी सरकार
भाजपा अपने संकल्प पत्र का करेगी पूर्णतया पालन-केशवप्रसाद मौर्य
कई सपाईयों ने सैकड़ों साथियों संग की पार्टी की सदस्यता ग्रहण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी डा. मुकेश वर्मा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा मटसैना थाने के पास हुई। जिसमें मुख्य अतिथि और स्टार प्रचारक के रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
अखिलेश यादव ने की प्रत्याशियों को जिताने की अपील
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभायें कर लोगों से सपा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। मुख्यमंत्री ने शिकोहाबाद विधानसभा के नसीरपुर में सबसे पहले जनसभा को संबोधित करते हुये पार्टी की विकासकारी नीतियों का बखान जनता के सामने किया। तो वहीं सपा के पांचों विस के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके बाद मक्खनपुर चैराहा पर जनसभा को सम्बोधित करते हुये पार्टी प्रत्याशी को बोट देने की बात की।
Read More »