फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खेरगढ़ क्षेत्र गांव जफारा में एक व्यक्ति ने गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जफारा निवासी 40 वर्षीय बन्टी पुत्र राजबहादुर ने विगत रात्रि में अपने घर पर स्वंय को गोलीमार कर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हडकम्प मच गया। मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
भाई के पकड़े जाने पर दुल्हन ने फेरे लेने से किया मना
भाई के छुटने पर दुल्हन ने लिय सात फेरे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र सम्राट नगर में शादी समारोह में शराब पीकर हंगामा करने पर हुई मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गये। घायलों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को पकड कर थाने ले गयी। भाई के थाने जाने पर दुल्हन ने फेरे लगने से मना कर दिया। भाई के आने पर ही फेरे लगने की बात कही गयी।
बताते चले कि थाना रामगढ़ क्षेत्र के सम्राट नगर निवासी भरत सिंह की पुत्री कल्पना की बारात विगत रात्रि हाथरस के सादाबाद क्षेत्र गांव कूपा निवासी भल्लोराम के घर से आसयी थी उसी दौरान बारात चढ़ने के दौरान पप्पू नामक व्यक्ति के शराब के नशे में लडका पक्ष से आयी महिलाओं के साथ छेडछाड कर दी।
मेयर नूतन राठौर ने पहली बार किया वार्ड नम्बर 27 का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वार्ड नम्बर 27 पैमेश्वर गेट पर नगर निगम की मेयर नूतन राठौर द्वारा पहली बार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों की समस्यों को सुना। मेयर द्वारा समस्यों को सुनने से क्षेत्र में लोग काफी खुश नजर आये।
बताते चले कि वार्ड नम्बर 27 में नगर निगम के चुनाब के बाद मेयर नूतन राठौर आज क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता के साथ क्षेत्र में लोगों की समस्यों को सुनने पहुची। जहां उर्वशी रोड आर्दश नगर के साथ गोपीनाथ रोड , मालवीय नगर उर्वशी के पीछे होते हुए रेलवे लाइन के किनारे होते हुए चन्दवार गेट पुल पर पहुची। जहां आये दिन जाम पानी भारव की समस्या को देखने के बाद समस्यों को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिये गये। रेलवे लाइन के किनारे लोगो को खुले में शौच करता देख काफी नाराज नजर आयी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि मालवीय नगर में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है। लेकिन जनता शुल्क होने के कारण नही जाती है। तो मेयर द्वारा निशुल्क करने की बात नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार को मौके पर ही बतायी। वही मालवीय नगर में पानी की समस्यों को जल्द ही पूरा करने की बात कही। सीवर पम्प पर गन्दगी को साफ कराते हुए पार्क बनाने का भी लोगो को अश्वासन दिया। क्षेत्र में खराब पड़ी लाइटों को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को ही ठीक करा दिया गया। क्षेत्रीय पार्षद के साथ संजय गुप्ता, पण्डित जी, भाजपा के पिक्की चक मुकुल गुप्ता आदि मेयर समर्थक मौजूद रहे।
डीएम ने विकास व निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिशाषी अभियंता जल निगम से कहा कि जनपद में कितनी परियोजना चल रही है जिस पर बताया गया कि 4 परियोजनायें चल रही है जिसमें भीखर में विद्युत कनेक्शन की समस्या थी जिसे करा दिया गया है अब जल्द ही चालू हो जायेगी। इसी प्रकार काशीपुर में परियोजना चालू है। देवराहट में पाइप आदि की समस्या थी जिसे अन्य जगह से मंगा लिये गये है अब जल्द ही चालू हो जायेगी तथा सरवनखेडा परियोजना में अभी पैसा नही मिला है।
Read More »लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं रूप में कृष्ण कुमार यादव ने संभाला कार्यभार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ परिक्षेत्र के नए निदेशक डाक सेवाएं के रूप में भारतीय डाक सेवा वर्ष 2001 बैच के अधिकारीकृष्ण कुमार यादव ने 6 जुलाई 2018 को कार्यभार ग्रहण कर लिया। जुलाई 2017 में लखनऊ परिक्षेत्र के गठन के बाद से श्री यादव इसके पहले पूर्णकालिक निदेशक बने हैं। लखनऊ परिक्षेत्र के अधीन कुल 7 डाक मंडल हैं। इनमें लखनऊ, लखनऊ जीपीओ, बाराबंकी, सीतापुर, फैजाबाद, रायबरेली और रेल डाक सेवा, लखनऊ शामिल हैं। कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार व ब्लाॅगर भी हैं और विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में 14 जुलाई द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद, विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से संबंधित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जायेंगे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एकता वर्मा ने दी है।
Read More »मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए-अमिताभ बाजपेयी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बीते दिनों हुई सजेती थाने परिसर के पुलिस आवास पर एचसीपी की चाकुओं से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी उससे आम जनता के अंदर भय व्याप्त हो गया है। प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ धरना दिया और प्रदेश के साथ साथ केंद्र की सरकार को भी अपना निशाना बनाया। मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए। इस धरने में योगी तेरे जमाने में दरोगा की हत्या थाने में जैसे नारे लगाए जा रहे थे और असफल कानून व्यवस्था को लेकर तीर भी चलाये जा रहे थे धरने के नेतृत्व कर रहे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी है। अपराधी बेलगाम हो चुके है प्रदेश में बढ़ते अपराधों का इसकदर बोल बाला हो गया है कि अब बेखौफ बदमाश थाने परिसर में ही दरोगा की हत्या कर सरकार को चुनौती देने का कार्य कर रहे है प्रदेश सरकार न तो अपराधों पर लगाम लगा पा रही है और न ही अपराधियो पर ही अंकुश लगा पा रही है हर तरफ हत्या,लूट, डकैती बढ़ती जा रही है और सरकार मौन है थाने में ही जब पुलिस के लोगों की हत्या हो रही है तो जनता का क्या होगा। हमारी मांग है कि दरोगा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। धरने में चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, अभिमन्यु गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Read More »विकलांग एसोसिएशन ने एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बेरोजगार दिव्यांगजनों को आटो टैम्पो के परमिट नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे कि वह बेरोजगारी दूर कर अपना जीवन यापन कर सकें वही आटो टैम्पो ई रिक्शा ओवर लोड यात्रियों को बैठाकर उनकी जान जोखिम में डालते हैं यदि कोई विरोध करता है तो उसे अभद्रता की जाती है खासकर विकलांगों को इस तरह की अभद्रता का सामना अक्सर करना पड़ता वीरेंद्र कुमार ने इस तरह की अभद्रता करने वाले चालको के साथ कार्यवाही की मांग की और कहां कि इनका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाए आदित्य त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि ऐसी गाड़ियों का नंबर दीजिए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जरूर की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, दिनेश यादव, संतोष पाल, अशोक वर्मा, कुलदीप गुप्ता, व मुखराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचानपत्र की व्यवस्था हुई लागू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचानपत्र (unique Disability ID) बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन आवेदन वेबसाइट http://swavlambancard.gov.in पर करना है जिसमें वांछित सूचनाओं को भरने के उपरांत हार्ड कापी प्रिंट आउट संलग्नकों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में करते हुए सत्यापित किये जाने के पश्चात यूडीआईडी कार्ड सीधे लाभार्थी के आवास पर जायेगा। उक्त योजना से जनपद कानपुर देहात के सभी दिव्यांगजन लाभ उठायें।
Read More »
विद्या गौतम ने छेड़ी हिस्सेदारी की जंग, देश भर में होगा आंदोलन
हिस्सेदारी की मांगों के साथ विद्या समर्थक अन्न जल त्याग देश के कोने कोने में बैठेंगे धरने पर
आठ अगस्त को होगा सांकेतिक धरना , 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। आजादी के 70 वर्षों बाद भी दलित, पिछड़ों आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सामाजिक स्तर दयनीय अवस्था में है, इसका कारण है कि उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों पर अतिक्रमण किया जाता रहा है जो आज भी जारी है। यह बात कहते हुए शहर आयी अखिल भारतीय आम्बेडकर महा सभा की प्रमुख विद्या गौतम ने पत्रकार वार्ता में कहा की आज के भारत में बहनों की लुटती इज्जत, भाइयों का लूटता स्वाभिमान, घोड़े से जबरन उतरते दूल्हे, मन्दिरों के बाहर लिखे अपशब्द, चारो ओर अपमान जिल्लत, क्या ये ही हमारी जिन्दगी है, उन्होंने कहा की जब तक समाज के लोगों को देश के साधनों संसाधनों में हिस्सा नहीं मिलता तब तक बराबरी की बात नहीं हो सकती इसी लिए अब देश के साधनों व संसाधनों में हिस्सेदारी के लिए आगामी 8 अगस्त से आर-पार का आंदोलन होगा। उन्होंने कहा की भीख नहीं भागेदारी चाहिए देश की हर इंट में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी चाहिए। आंदोलन के लिए गत छह माह से लगातार विद्या ने देश के यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सभाएं की है।