Thursday, November 28, 2024
Breaking News

ट्रांसपोर्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग ₹चार लाख के सामान व नकदी की चोरी कर ली। चोर रात भर आराम से हर कमरे में घूम घूम कर चोरी करते रहे और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमोली के प्रधान अवधेश सिंह परमार का कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास निजी मकान है। तथा शुक्ला पेट्रोल पंप में ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट नाम से कंपनी भी चलाते हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान का परिवार गांव गया हुआ था घर सूना देख कर अज्ञात चोरों ने मकान में लगे सेंटर लॉक व करीब एक दर्जन ताले तोड़कर नगदी व जेवर मिलाकर कुल ₹400000 की चोरी कर ली और फरार हो गए। चोर रात भर आराम से हर कमरे में टहल टहल कर चोरी करते रहे। अलमारी बक्से आदि के ताले तोड़कर और सामान बिखेर कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आज जानकारी होने पर पीड़ित ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कस्बे में हो रही लगातार चोरियों से नागरिकों में दहशत व्याप्त है।

Read More »

युवक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन ने एक युवक के खिलाफ थाना टूण्डला में एक शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित ने दिए गये शिकायती पत्र कहा है कि उसे एक युवक द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन पुत्र वेदप्रकाश ने विगत दिन थाना टूण्डला में एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि विगत दो दिन पूर्व मुकेश वकील नामक एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। क्योंकि उसने विगत 20 फरवरी 2019 को जाफरघडी के समीप एक पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ घटतौली की शिकायत उच्च अधिकारियोे से की थी। जिस पर कानूनी कार्यवाही तेज गति से अमल में लायी जा रही है। जिसको देख पम्प चालक घबराया हुआ है। जो अन्य लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकी दिला रहा है।

Read More »

वोटिंग मशीन की खराबी व गर्मी ने मतदाताओं को किया प्रभावित

दोपहर बाद पोलिंग से मतदाता हुए नदारत
चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले में मतदाताओं को खराब हो रही वोटिंग मशीन तथा तेज धूप से रविवार को प्रभावित होना पड़ा। देर शाम आये अधिकारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि इस जिले में चकिया विधान सभा को छोड़कर 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां आप को बता दें कि चन्दौली जिले की चकिया विधानसभा राबर्ट्सगंज में पड़ने की वजह से नक्सल क्षेत्र होने के नाते इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय में अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा दो घंटे कटौती की गयी थी। मतदान यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही सम्पन्न हो सका। जिसमें आखिरी समय में अधिकारिक सूचना के अनुसार 61.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बताया गया कि जिले की विभिन्न पोलिंगों पर सुबह मतदान शुरू होते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की सूचना लगातार मिलने लगी, जहां अधिकारियों के पहुंचे के बाद समस्याएं दूर हुई। कहीं कहीं दो-दो घंटें मतदान के लिए मतदाताओं को मशीन खराब होने के चलते लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। मतदान के लिए जिले में कई जगह सखी बूथ तथा आदर्श बूथ की भी स्थापना की गयी थी जहां मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध थी। सुरक्षा की व्यवस्था भी हर पोलिंगों पर अच्छी थी। जिले के बड़े अधिकारी भी मामूली गड़बड़ी पर मौके पर पहुंच रहे थे। लेकिन मतदाता जागरूकता अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका।

Read More »

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि अधिकारियों ने शुक्रवार शाम माती पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम पर बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण व मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 205 रसूलाबाद व 206 अकबरपुर रनियां एक हाल में दो पार्टीसन में होगी तथा इसी प्रकार 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर एक हाल में दो पार्टीसन में मतगणना होगी। उन्होने कहा कि मतगणना परिसर मंे प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट बनाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु लगाई जा रही टेबलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि मतोें की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबिल तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर हेतु एक टेबिल इस प्रकार कुल 15 टेबिल लगाई जायेंगी।

Read More »

23 मई को पुलिस लाइन स्टेडियम में मतगणना होगी आयोग की मंशा के अनुरूप: डीएम

डीएम ने अधिकारियों को मतगणना के संबंध में दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी 23 मई को पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। मतगणना के संबंध में प्रत्येक कार्यवाही आयोग के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। जिसमें संबंधित अधिकारियों को मतगणना सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल

ट्रक ने बाइक सवार को रौदा मौके पर दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
टैम्पों को रोडबेज बस ने मारी टक्कर एक की हालत नाजुक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहाॅ से एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेजा गया। परिजन उसको निजी अस्पताल ले गये। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना नारखी के गांव जेंतपुर हाल निवासी थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर निवासी 22 वर्षीय आशू उर्फ अश्वनी पुत्र बिजेन्द्र पाल उर्फ पप्पू अपनी बाइक द्वारा गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान कोटला रोड मण्डी समिति के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

खाना बनाते समय युवती आग से झुलसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला कोठी में विगत रात्रि में एक युवती खाना बनाते समय आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला कोठी निवासी 19 वर्षीय सुमायला पुत्री सकीर विगत रात्रि में अपने घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक कपडों में आग लगने से वह झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिब नगर नसीरगंज निवासी 19 वर्षीय गुलफसा पत्नी शाहरूख को उसके ही पति ने बैरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति आये दिन बिना बजह उसके साथ मारपीट करता है। शादी को आठ माह हुए है, आये दिन की मारपीट से परेशान होकर आज थाने में तहरीर दी है। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव फुलाइची निवासी 45 वर्षीय मंगौदेवी पत्नी नेत्रपाल उसके पुत्र संचिन को पडोस के ही बब्लू श्रीपाल आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने बताया कि रात्रि में आॅधी आने पर विद्युत तार टूट कर गिर गया था। उसकी बात को लेकर मारपीट कर दी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला कुडी निवासी राजकुमार पुत्र गंम्भीरसिंह को भी उसके भतीजे हरकेश बीकेश आदि लोगो ने उधारी के रूपयों को लेकर हुए विवाद में सिर में पत्थर मार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी।

Read More »

जीआरपी क्षेत्र में दो लोगों के शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर जीआरपी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनो ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप विगत रात्रि में लगभग 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज भिजवाया। दूसरी घटना में थाना टूण्डला जीआरपी क्षेत्र में भी लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे क्षेत्र में पडा मिला। दोनो ही शवों को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Read More »

फल की दुकान में आग लगने से मचा हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के डाकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के समीप फल की दुकान में शोर्ट सक्रिट से आग लगने से हजारों का सामान जलकर स्वाह हो गया। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी पर दमकल के लोग मौके पर पहुचे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी नारायण दास की डाॅकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के पास फल की दुकान है विगत रात्रि में दुकान को रोजाना की तरह बन्द कर अपने घर लोटे थे। मध्यरात्रि के बाद सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है। मौके पर पहुचकर देख के दुकान से आग की लपटंे उठी हुई है। आधा घण्टे बाद फायर बिग्रेट की गाडी ने आकर आग पर काबू पाया तब -तक काफी नुकसान हो चुका था। दुकान स्वामी ने लगभग 40-50 हजार का नुकसान होने की बात कही है।

Read More »