चन्दौली, दीपनारायण यादव। सिकन्दरपुर राम नाम स्मरण में ही जीवन का सब सुख है जबकि राम नाम का विस्मरण करने से दुख ही दुख मिलता है राम का नाम स्मरण करके मानव भवसागर को पार हो जाता है उक्त बातें सिकंदरपुर पोखरा के पास जागृति सेवा समिति द्वारा हो रही कथा के सातवीं निशा पर पंडित निरजानंद शास्त्री ने कही। कथावाचक निरजानंद शास्त्री ने यह भी कहा रामचरितमानस से जीवन में शांति और मोक्ष प्राप्त होता है। हर प्राणी को रामचरितमानस की कार्यशैली को अपने जीवन में उतारना चाहिए रामचरितमानस जीने की कला सिखाती हैं। जैसे संतों की कोई जाति नहीं होती तथा कूल नहीं होता प्रभु की भक्ति करके किसी भी जाति कुल में जन्मा व्यक्ति संत ही कहलाता है।
कथावाचक ने कहा कि भरत जैसा भाई हर व्यक्ति को मिले भरत का चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर प्राणी यदि राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई जैसा व्यवहार आपस में रखें तो इस दुनिया में रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी।
इस दौरान सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राजीव पाठक, संतोष मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, विजय चौरसिया, मनीष केसरी, बृजेश मौर्य, अवधेश प्रजापति, हीरालाल यादव, बोडर विश्वकर्मा, आदि भक्तगण मौजूद रहे।
हम बनेगे संविधान के सच्चे पहरेदार
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव आपका अपना बाजा अब जन जन तक पहुंचा रहा है मतदान करने का संदेश अपने कार्यक्रम, लोकतंत्र के रंग मतदाता के रंग। कार्यक्रम लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग के माध्यम से कानपुर देहात और कानपुर नगर के लोगो के घर घर तक पहुंचा जा संदेश कि वोट डालना हमारा परम कर्तव्य है। सप्ताह के दो दिन कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है,सोमवार शाम 7 बजे और गुरुवार शाम 7 बजे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस प्रकार हमारी जनता वोट के प्रति सजग हो।लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग कार्यक्रम में बताया जा रहा है कि हमारा संविधान क्या है,आदर्श आचार्य संहिता से क्या समझते है,निर्वाचन प्रतिनिधि की क्या भूमिका होती है,उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया कैसे और कहाँ होती है,फर्जी खबर अफवाहों से कैसे बचें और किस प्रकार रोके, ई वी एम के बारे में और एक वोट का महत्व क्या होता है ।जागरूकता के आभाव में जहाँ लोग वोट डालने से कतराते रहते थे,वही प्रोग्राम लोकतंत्र के रंग, मतदाता के संग को सुनने के बाद रेडियो वक्त की आवाज़ में फोन करके नए वोटर जहाँ खुसी व्यक्त करते है और अपने घर की महिलाएं कहती है हम एक वोट अपना जरूर डालेंगे जिससे देश का बदलाव हो सके।आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जन जन की आवाज़ बन गई है और एक ही शब्द जन जन की पुकार वोट डालना हम सब का अधिकार।वक्त की आवाज़ की श्रोता सरोजनी जी का कहना है कि जब से लोकतंत्र के रंग मतदाता के संग सुना तब से हमे पता चला कि किस प्रकार हम एक आम नागरिक भी नामांकन कर सकते है।
Read More »उपराष्ट्रपति भारतीय सिनेमा राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज मुंबई में भारतीय सिनेमा राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और कहा कि संग्रहालय में प्रदर्शनी से आगंतुकों को अपनी पसंद की फिल्मों, कलाकारों और संगीत की यादें ताजा हो जाएंगी।
श्री नायडू ने कहा कि लगभग सभी भारतीयों की पसंद होने और ज्यादा देखे जाने की वजह से सिनेमा सामाजिक बदलाव के एक साधन के रूप में काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, नैतिक और शिक्षाप्रद विषयों वाली फिल्मों के जरिए सिनेमा प्रेमियों को सूचित, शिक्षित, सशक्त और जागरूक करने की जरूरत है।
इस अत्याधुनिक संग्रहालय के दौरे में हुए अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह संग्रहालय मास मीडिया का महत्वपूर्ण मंच है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=442469006321018&id=167328870501701
प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही से झुलस रहे मासूम
गर्मी के प्रकोप से झुलस रहे स्कूली बच्चे, घर लौटने में हो रहे बेजान, प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रयागराज, वी डी पांडेय। प्राईवेट स्कूल के संचालक हर नियम कानून को अपने जेब में रखकर चल रहे है। चाहे बात फीस की हो/किताबों के नाम पर लूट की या मासूमो के सुरक्षा और देखभाल की हर जगह पर तानाशाही और लापरवाही का नजारा आम बात है।
अभी से ही चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। त्वचा झुलसाती गर्मी में जन-जीवन ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। जिले में यत्र-तत्र-सर्वत्र इसी तरह के हालात हैं। परिषदीय एवं प्रबन्धकीय विद्यालयों को स्कूल समय परिवर्तन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व बड़े हाकिम के आदेश का इन्तजार है।
इस तरह की भीषण गर्मी में आज भी वही सर्दी वाले शेड्यूल पर ही विघालयों को खोला व बंद किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भुगत रहे है मासूम, सुबह के 11 बजे ही लू चलने लगती है। शरीर को झुलसाने वाली लू जिससे सुबह हसते मुस्कुराते घरों से निकलने वाले मासूम बच्चे जब 3 बजे घर वापस लौटते है तो चेहरा झुलसा और मुरझाया रहता है।
गर्मी के प्रकोप से स्कूली बच्चों को बचाने को डीएम से की कम पढ़ाई की मांगः ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना, घर पहुंचने तक बच्चों को सूर्य देवता के प्रकोप को झेलते हैं स्कूली बच्चे।
भीषण गर्मी को देखते हुए आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह को जिलाधिकारी के नाम सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप प्रारंभ हो गया है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। उसी वक्त दोपहर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियां होती हैं और बच्चे छुट्टी के समय भीषण गर्मी में अकुलाते हुए घर पहुंचते हैं, जिससे बच्चों को बीमार पड़ने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कभी भी बच्चों के साथ अनहोनी घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है।
लाखों के गुटखा लूटकाण्ड का खुलासाः 4 दबोचे
3 भाग जाने में रहे सफलः लूट का माल व कार बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा से लाखों रूपये कीमत का पान मसाला गुटखा लेकर आ रही एक आयशर कैंटर मैटाडोर को चार दिन पूर्व अज्ञात कार चोर बदमाशों द्वारा नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर लूट लिये जाने की घटना की आज पांचवे दिन थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करने का दावा किया है और चार शातिर बदमाशों को लूट के माल तथा लूटकाण्ड में प्रयुक्त कार आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त लूटकाण्ड की घटना की आज पुलिस कार्यालय पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 21 अप्रैल को जयप्रकाश पुत्र रामचरन निवासी बिझामई थाना डौकी आगरा द्वारा 20 अप्रैल को एक आयशर कैंटर मैटाडोर संख्या यूपी 80 बीटी/9197 के चालक ताजुद्दीन पुत्र शमशेर निवासी गांव कुण्डोल थाना डौकी आगरा को गोल्ड मोहन गुटखा, पान मसाला व तम्बाकू के आगरा से 88 कट्टे लदवाकर हाथरस भेजा गया और तभी रास्ते में थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर एक सफेद रंग की कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर को ओवरटेक कर रोक लिया और कैंटर चालक को बंधक बनाकर कैंटर को माल सहित लूटकर ले गये और घटना की रिपोर्ट थाना चन्दपा पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करायी गई।
थ्रेसर की चपेट में आने से युवक घायल
सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली के गांव इनायतपुर मे थ्रेसर की चपेट में आने से कुलदीप निवासी इनायतपुर बीती रात घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया।
Read More »प्लास्टिक गिलास, पाॅलीथिन बेचने वालों पर प्रशासन का ‘चाबुक’
सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गुरूवार दोपहर को कस्बा में नगर पालिका प्रशासन ने चलाया प्लास्टिक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास बेचने वाले दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ईओ डॉ. बृजेश कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ डीके सिसोदिया के साथ अभियान चलाया। अभियान में करीब 50 किलो प्लास्टिक के गिलास और पॉलीथिन जब्त की। वहीं चार दुकानदारों से 14400 रू जुर्माना वसूला है।
Read More »मोमबत्ती जलाकर मतदान के प्रति किया जागरूक
कानपुर । चुनाव आयोग द्वारा कानपुर मण्डल में दिनांक 29 अप्रैल 2019 को चैथे चरण का मतदान कराया जायेगा, जिसमें कानपुर मण्डल के सभी जनपद में लोग मतदान करेंगेे। दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि के अतिरिक्त छाया, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। कानपुर मण्डल के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और अन्य अधिकारियों से करायें। दिव्यांग / सामान्य मतदाताओं की सुविधा हेतु ई-मेल आई डी भी जारी कर दी गयी है। प्रशासन हर स्थिति में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध है।
उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त श्री सुभाष चद शर्मा ने नानाराव पार्क में मतदान हेतु जन जागरुकता लाने के लिए मोमबत्ती जलाकर भारी भीड को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होनें कहा की मतदान केन्द्र के 200 मी0 के पहले तक अपने वाहन से सभी मतदाता जा सकते है। मतदाता अपनी इच्छा अनुसार बिना किसी लालच मेें नही आकर एवं स्वतन्त्र एवं निर्भिक होकर मतदान करे।
आई0 जी0 पुलिस श्री आलोक कुमार ने कहा कि हर सूरत में हमें वोटिंग का प्रतिशत पिछले से बढाकर कम से कम 70 प्रतिशत ले जानी है।
बूथ पर पहला मतदान करने पर तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। 54 आदर्श बूथ बनाये गए है। आने वाले मतदाता ही मुख्य अतिथि है प्रथन युवा, प्रथम महिला, प्रथम पुरुष, प्रथम दिव्यांग इन पाँच प्रथम मतदाताओं को पहला मतदान करने पर उनके बूथ पर उन्हें तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इन 54 आदर्श बूथ में से जिनके बूथ अच्छे होंगे उन्हीं में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आदर्श बूथ होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इन आदर्श बूथों में पर्याप्त छाया, बैठने केलिए कुर्सी , दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, फ़ॉस्ट्रेट मेडिकल सुविधा, पेयजल ठण्डा पानी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उक्त जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आदर्श बूथ बनाने वाली संस्थाओं के साथ बैठक कर जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थाओं के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि ये आदर्श बूथ “आदर्श बूथ” के नाम से नही बल्कि कानपुर के उत्साह को प्रकट करता है।