शक से देखी गयी भूमिका हर कदम।
ढूँढते जो रहे फायदा हर कदम।
बावफा से रखो राबिता हर कदम।
बेवफा को करो अनसुना हर कदम।
साथ उसके रहो साथ उसके चलो,
जो रहे हम कदम आपका हर कदम।
जिन्दगी के लिये जिन्दगी भर करो,
खूब हालात का सामना हर कदम।
हर कदम पर मिली कामयाबी उसे,
जो बना कर चला योजना हर कदम।
पा सका वो नहीं अपनी मंजिल कभी,
ठिठकता जो रहा काफिला हर कदम।
इस कदर डर गया आज हालात से,
ढूंढता फिर रहा आसरा हर कदम।
दिग्विजय हम उसे किस तरह से कहें,
है जिसे संघ का फोबिया हर कदम।
हमीद कानपुरी
धरीपुरवा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जन्माष्टमी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जन्माष्टमी जिसमे राधा कृष्ण की तरह सज धज कर छोट- छोटे बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किया और तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंदिर के देख रेख करने वाले संदीप राजपूत ने बताया कि यहाँ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी माता रक्तमारी मंदिर बड़े ही धूम धाम से सभी के सहयोग से हर्षोउल्लास के साथ यह उत्सव मनाई जा रहा है। जन्म अष्टमी और श्रीकृष्ण शुभ जन्माष्टमी के कार्यक्रम के मटकी फोड़ने का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है।
मुख्यरूप से सूरज राजपूत, प्रदीप पाल, रहित राजपूत, रामबाबू, अंकित, निखिल, जीतू, राजन, रवि राजपूत, अमन राजपूत, गोलू राजपूत, गोपाल राजपूत, लल्ला राजपूत, गोलू, रशिया, सुमित आदि लोग उपास्थि रहे।
जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने जिला अस्पताल कैम्पस में फीता काटकर शुभारम्भ किया है। इस योजना के चलते इस स्टोर पर कई प्रकार की दवाये बाजार के रेट से बहुत कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को इलाज में सस्ते रेट पर दवाएं उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार द्वारा देश में हजारों की संख्या में यह स्टोर खोले गए है। जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य के साथ भाजपा सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, चेयरमैन आशीष शर्मा, अलीगढ़ के कोल विधायक के साथ साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ब्रजेश राठौर, जिला अस्पताल के सीएमएस आई वी सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
Read More »संस्कार भारती व अन्य संगठनों में आक्रोशःज्ञापन सौंपे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संस्कार भारती के तत्वावधान में विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व सांसद राजेश दिवाकर के बाद सदर विधायक हरीशंकर माहौर व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आशीष शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भाजपा शासित केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों और राजनीति के शिखर व भाजपा के पितृ पुरूष अजातशत्रु स्मृतिशेष श्रेद्धय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जो अपमान शासन व प्रशासन द्वारा उनकी स्मृति में कोई कार्यक्रम न देकर उनकी जो अवहेलना की गई है वह निन्दनीय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रेद्धय वाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि 16 सितम्बर अथवा उस सप्ताह में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें काव्यांजलि देने के निर्देश दिये गये हैं। किन्तु हाथरस में उस समय मेला श्री दाऊजी महाराज चल रहा होगा। किन्तु प्रशासन ने मेले के कार्यक्रमों में संस्कार भारती तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (भाजपा) के संयुक्त संयोजन में एक आवेदन ‘‘एक शाम-अटल जी के नाम’’ देने के बावजूद भी कार्यक्रम को कोई तरजीह नहीं दी। जिसके बाद भी भाजपा के आका व जनप्रतिनिधियों भी अपनी स्वाभिमान हीनता का परिचय देते हुए मूक बने रहे। निश्चित रूप से प्रशासन का यह कृत्य निन्दनीय है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर अब स्वस्थ 6 के बाद होंगे जनता के बीच
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गले में इंफेक्शन हो जाने से अस्वस्थ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय अब स्वस्थ हैं और शीघ्र ही जनता के बीच आकर उनसे मिलेंगे। श्री उपाध्याय 2 हफ्ते से बाहर हैं।
श्री उपाध्याय के स्वास्थ्य को लेकर जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि लगातार पिछले करीब 12 दिन से पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के जनपद में न रहने से सभी शुभचिन्तक एवं समर्थक बहुत परेशान हैं जिसके सम्बंध में कहा गया है कि श्री उपाध्याय के वोकल कोर्ड में पोलिफ हो गया था जिसके कारण उन्हें बोलने में परेशानी एवं गले में दर्द की समस्या हो रही थी जिसका इलाज उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ सर्जन डा. गिरीश रहेजा से अपोलो हाॅस्पीटल नई दिल्ली में कराया जहां पर डा. रहेजा ने उन्हें आपरेशन की सलाह दी।
ससुराल गया युवक 25दिन से लापता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आवास विकास कालौनी निवासी नीरज दीक्षित ने कोतवाली प्रभारी को दिये पत्र में कहा है कि उसका 36 वर्षीय भाई धीरज दीक्षित गत 9 अगस्त को अपनी ससुराल दिल्ली से पत्नी मोनू उर्फ मोनिका को बुलाने की कहकर गया था जो आज तक वापिस नहीं आया है।
पत्र में कहा गया है कि धीरज दीक्षित का विवाद न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय ने गत दिनों पत्नी को पति के साथ रहने के लिये आदेश दिया था उसके बाद वह उसे बुलाने के लिये दिल्ली कहकर गया था। धीरज के न लौटने से परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। नीरज दीक्षित ने कहा है कि उसने सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया है फिर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है।
डाकघरों की समस्याओं से कराया अवगत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल एवं मंडल महामंत्री विपिन वार्ष्णेय ने मुख्य डाकघर की समस्याओं से प्रवर अधीक्षक डाकघर अलीगढ़ को अवगत कराते हुये कहा कि नगर के डाकघरों में पोस्टल आर्डर न होना, नजिहाई बाजार, मधुर मन्दिर नयांगज, गऊशाला, लेवर कालौनी आदि डाकघरों में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट बुकिंग नहीं होने के कारण व्यापारियों के अलावा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग न होने से विभाग को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।
प्रवर अधीक्षक ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि प्रत्येक डाकघर में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट न करने पर लापरवाही के लिये अनुशानत्मक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारी एवं बाबू के खिलाफ की जायेगी।
मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभःवोट बढ़वाने की अपील
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री रामचन्द्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फीता काटकर एवं मां सरस्वतीजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कुमारी ने जिलाधिकारी, एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक को फूलों के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिक्षिका श्रीमती अमृता व श्रीमती उर्वशी ने एसडीएम व डाइट की प्रवक्ता नीलम दिनकर का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और लघु नाटक के माध्यम से वोट बढ़वाने की अपील की। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी बांटे।
Read More »अटल वृक्ष पालिका परिसर में लगाया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये नगर पालिका परिसर में अटल वृक्ष के रूप में वट वृक्ष पूरे मंत्रोच्चार के साथ लगाया गया।
पौधारोपण पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद प्रभारी अंजुला माहौर, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हेमन्त राजपूत एवं जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने संयुक्त रूप से किया।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पौधारोपण वाले स्थल को भव्य तरीके से सुन्दर बनाया जायेगा। इस अवसर पर ईओ स्वदेश आर्य, अवर अभियंता (सिविल) डम्बरसिंह, सभासद अशोक शर्मा, विशाल दक्षित, प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, रीनेश मिश्र, श्रीभगवान वर्मा, संजय सक्सैना, नरायनलाल, विनोद प्रेमी आदि उपस्थित थे।
पं.किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान मेधावियों को करेगा पुरस्कृत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान की बैठक ओमशंकर पचौरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पं. किशोरीलाल के छविचित्र पर पूर्व प्राचार्य वी. एस. ग्रोवर, ओमशंकर पचैरी व डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु सर्वसममति से विषय ‘देश हित के लिये समान शिक्षा होनी चाहिये’ का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा तथा विद्यालय को पं. किशोरीलाल चल विजयन्ती शील्ड प्रदान की जायेगी। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडियेट 2018 के परीक्षाफल में 70 प्रतिशत में उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
Read More »