Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

गोवर्धन में डीएम, एसएसपी ने सुनीं लोगों की शिकायतें

मथुरा: जन सामना संवाददाता। गोवर्धन थाना परिसर में डीएम एसएसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। छह शिकायत राजस्व संबंधित दर्ज हुईं। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए। मथुरा सदर तहसील के गांव कौन्हई में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे व अडींग में जमीनों के बहनामे के बाद कब्जे के संबंध में महिला ने शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने टीम भेजकर मौके पर निस्तारण कराया। शनिवार को डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय गोवर्धन थाने पहुंचे। उन्होंने समाधान दिवस में जन शिकायत सुनी। छह शिकायत दर्ज हुईं। अड़ीग की प्रियंका ने जमीन पर कब्जे व राधाकुंड के वीरपाल ने कुम्हार घड़ा मिट्टी की जमीन पर कब्जा कौन्हई में सरकारी चकरोड, और जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

Read More »

वृंदावन में सीवर लाइन की खुदाई में सीएनजी गैस की पाइप लाइन कटी

♦ परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप हो रही थी खुदाई
मथुरा: जन सामना संवाददाता। परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप सीवर लाइन खुदाई के दौरान गैस लाइन कटने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि घटना के दौरान दर्जनों लोग दंडवती व पैदल परिक्रमा कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सूचना पर पहुंचे जल निगम ठेकदार और गैस लाइन कर्मियों ने समय रहते लाइन को जोड़ दिया। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई। जल निगम द्वारा विगत कई माह से परिक्रमा मार्ग में राजपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन से श्याम कुटी तक डेमेज हो चुकी सीवर लाइन को बदलने का काम कराया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात्रि पोकलेन मशीन से खुदाई करते समय तुलसी वन के पास पीएनजी गैस की पाइप लाइन कट गई। जिससे बड़ी तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा।

Read More »

नो व्हीकल जोन में वाहनों के प्रवेश से लगता है परिक्रमा मार्ग में जाम

♦ पंडा, पुरोहित पुलिस से मिलकर वाहनों को परिक्रमा मार्ग में कराते हैं प्रवेश
मथुरा: जन सामना संवाददाता। गोवर्धन में नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में वाहनों के प्रवेश से अक्सर जाम के हालात बनते हैं। भीषण गर्मी में जाम के बीच फंसे श्रद्धालु परेशान रहते हैं लेकिन कुछ कर नहीं सकते, श्रद्धालु व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। शनिवार को दसविसा मानसी गंगा गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश से जाम के हालात पैदा हो गए। परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्त भीषण गर्मी में वाहनों के जाम के बीच करहाते नजर आए। एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंस गई। इससे परिक्रमा मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। तिराहा चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट से नदारद थे। एकता तिराहा से पंडा श्रद्धालुओं के वाहनों को पुलिस कर्मियों से मिलकर नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में प्रवेश कराते हैं।

Read More »

मथुरा जी के पेड़े की दांव पर प्रतिष्ठा, गोवर्धन में सजा था फफूंद लगा पेडा!

⇒ सहायक आयुक्त ने गोवर्धन में 400 किलो दूषित पेडा और मिल्क केक कराया नष्ट
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा के प्रतिष्ठित पेडा की प्रतिष्ठा दांव पर है। वृंदावन से गोवर्धन तक श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कहीं मिलावट तो कहीं फफूंद लग चुके पेडा को श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी की फटकार के बाद मुडिया मेला से पहले नियमित रूप से चलाये जाने वाले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभियान में जिस तरह की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है उससे प्रशासन भी भौचक रह गया है। शुक्रवार को वृंदावन में 700 किलो मिठाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नष्ट कराई गई थी। वहीं शनिवार को गोवर्धन में 400 किलो पेडा और मिल्क केक को नष्ट कराया गया। लोगों का कहना है कि यह कार्यवाही तो ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हैं। सच्चाई तो यह है कि मिलावट का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है और विभाग जब तब इस तरह के अभियान चला कर खानापूर्ति करता है। स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है।

Read More »

योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये बैठक की

इटावाः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद इटावा की बैठक का आयोजन आज मंडल के को-ऑब्जर्वर मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जनपद के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 राहुल तिवारी एवं सचिव अच्युत कुमार द्वारा पटुका पहना कर स्वागत किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में लोगों को योग के प्रति जोड़ना है।

Read More »

व्यापारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

-मोटेशन प्रक्रिया का बोर्ड में प्रस्ताव पास कर सुचारू कराएं जाने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट एवं सुभाष मार्केट के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जलेसर रोड स्थित नगर निगम की महापौर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट एवं सुभाष मार्केट का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर कामिनी राठौर से उनके कैम्प कार्यालय पर भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें व्यापारियों ने महापौर से नगर निगम की संपत्ति शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट एवं जिला अस्पताल के सामने मार्केट के दुकानदारों की विगत कई वर्षों से पैतृक किराएदार के नाम परिवर्तन मोटेशन प्रक्रिया काफी समय से बंद है। जिसको नगर निगम की बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कराने की मांग की है।

Read More »

किडस एकादश ने फाइनल में किया प्रवेश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग एस.आर.के पीजी कॉलेज पर खेली जा रही। शुक्रवार को किड्स एकादश और एकलव्य शिकोहाबाद के मध्य मैंच खेला गया।
समर क्रिक्रेट लींग में पहले बल्लेबाजी करते हुए किड्स एकादश की टीम ने 20 ओबरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने एकलव्य की टीम 19 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार किड्ए एकादश की टीम ने 26 रनों से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Read More »

प्रबन्ध निदेशक  ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लाइन लांस रोकने के दिए निर्देश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों लाइन लांस कम किये जाने एवं विद्युत चोरी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं को नए कनैक्शन हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिले में विद्युत चोरी एवं लाइन लांस रोकने के लिए प्रबन्ध निदेशक द.वि.वि.नि.लि., आगरा अमित किशोर ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विद्युत राजस्व एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने की योजना के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में स्थित इंटर कॉलेज, आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को सर्वे हेतु ऐसे परिवार जहाँ संयोजन नहीं है,

Read More »

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर तहसीलदार शिकोहाबाद को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में तहसील शिकोहाबाद में सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है।
उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह के नेतृत्व में शिकोहाबाद व जसराना विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों की लंबित सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार शिकोहाबाद हर्षवर्धन को सौंपा है। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, सफाई कर्मचारियों का नाम परिवर्तजन पंचायत सेवक आदि मांगे प्रमुखता है।

Read More »

विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

सिरसागंज, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाते हुए कि मैं स्वंय स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा। हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा और न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वंय से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनियां के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गाँव- गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा।

Read More »