Monday, November 25, 2024
Breaking News

कानपुर लोक सभा से रमेश अवस्थी जीते

कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में एन0 डी0 ए0 गठबन्धन के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को विजयी घोषित किया गया। श्री अवस्थी ने अपने निकटस्थ प्रतिद्वंदी इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 20968 मतों से हराया। वहीं बसपा प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया तीसरे स्थान पर रहे।
बताते चलें कि एन0 डी0 ए0 गठबन्धन के भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को 443055 मत, इण्डिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 422087 मत व बसपा प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया को 12032 मत मिले। रमेश अवस्थी व आलोक मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर रही।
रमेश अवस्थी को जैसे ही विजयी घोषित किया गया और जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र दिया, उनके समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की।

Read More »

भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह नजर आया । जगह जगह हुए भंडारे में हनुमान जी के जयकारे और भजन गूंजते रहे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था ।
नगर के मुख्य चौराहा पर हनुमान मंदिर के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल द्वारा विशाल भंडारा आयोजित हुआ । सुबह 11 बजे अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना करके पहले भोग लगाया फिर भंडारे का शुभारंभ किया । उसके बाद प्रसाद ग्रहण के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।

Read More »

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन घायल

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गए है। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पहला सड़क हादसा लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया तिराहा के निकट पेट्रोल पंप पर हुआ है । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के फूल की बाग गांव निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी आशा देवी के साथ साइकिल से अपने घर जा रहे थे । रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी । जिससे दोनो लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाया और सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।
दूसरा हादसा भी राजमार्ग पर जगतपुर ऊंचाहार के मध्य हुआ है ।

Read More »

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर में घुसकर की तोड़फोड़

ऊंचाहार, रायबरेली। बिजली कटौती से नाराज एक दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की विरोध करने पर कर्मचारियों को भी पीट दिया, अवर अभियंता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के रोहनियां विधुत उपकेंद्र का है, जहां पूरे खीली मजरे रोहनियां गांव के रहने वाले एक दर्जन से अधिक सोमवार की रात बिजली कटौती बात कहकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, जिससे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब कर्मचारियों ने विरोध जाहिर किया तो आरोप है कि कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।

Read More »

संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ दस वर्षीय बालक

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। मंगलवार की सुबह घर से बस स्टेशन के पास दूध लाने गया एक दस साल का बालक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका है । नगर क्षेत्र के सरस्वती नगर बस स्टेशन की रहने वाली शांति देवी का कहना है कि मंगलवार की सुबह उनका दस साल का बेटा कृष्णा अकोढिया रोड पर दूध लाने गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा । काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है । तहरीर में अपने गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि उससे कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था । जिसमें उस व्यक्ति ने घर बर्बाद करने की धमकी दी थी।

Read More »

भाजपा के सिवा आज तक कोई नहीं भेद पाया चौधरी चरण सिंह का गढ़

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। बागपत लोकसभा सीट 1967 से अस्तित्व में है। जिसमे आज तक भाजपा के अलावा कोई इस अभेद दुर्ग को नहीं भेद पाया। इस सीट पर किसान नेता और जाटों का कब्जा ज्यादा रहा है। इस सीट से दिग्गज नेता चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह ने कई बार अपना परचम लहराया है। इस सीट पर जनता ने पार्टी नहीं प्रत्याशियों को वोट देकर जीत दिलाई। 1967 में जनसंघ के रघुवीर सिंह शास्त्री ने जीत हासिल की थी। 1977 में जनता पार्टी से लड़कर चौधरी चरण सिंह ये सीट जीते। इसके बाद 1980 और 1984 में लोकदल पार्टी से चौधरी चरण सिंह ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। चौधरी अजीत सिंह ने भी 1989 और 1991 में जनता दल से इस सीट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। चौधरी अजीत सिंह 1996 में भी जीते लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा। 1997 में चौधरी अजीत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर इस सीट पर कब्जा किया।

Read More »

बागपत लोकसभा सीट पर भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने लहराया परचम

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत लोकसभा सीट पर रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी को करीब डेढ़ लाख मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत लोकसभा की बागपत बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज सुबह 8 बजे खेकड़ा के लख्मी चंद पटवारी कॉलेज में शुरू हुई।
मतगणना की शुरुआत से ही भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त बनाये हुए थे। जिससे प्रत्येक राउंड के पश्चात उनकी जीत का आंकड़ा बढ़ता चला गया।

Read More »

यमुना घाटों से सिल्ट हटाने को लगाई मशीन

मथुरा। दशहरा पर्व 16 जून को मनाया जाएगा। पर्व से पूर्व यमुना घाटों की सफाई की जा रही है। पोकलेन मशीन लगातार तीन दिन रात्रि के समय विश्राम घाट से लेकर आगरा होटल के सभी घाटों की सफाई करेगी। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि दशहरा पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना स्नान करते हैं। उसी को दृष्टिगत रखते हुए मथुरा शहरी क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई पोकलेन मशीन से कराई जा रही है जिसके चलते यमुना जल के प्रवाह को रुकवाया गया ताकि गंदगी स्पष्ट नजर आ सके। आज दिन में सभी घाटों की सफाई मैन्युअल कराई गई। सांय काल से पोकलेन मशीन को यमुना जी में उतारा गया और यमुना जी में भरी हुई कीचड़ को हटवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत से जागरूक नागरिकों द्वारा यमुना घाटों पर गंदगी यमुना में जल की कमी के चित्र पोस्ट किए गए।

Read More »

मथुरा से फिर जीती हेमा मालिनी

मथुरा। हॉट सीट मथुरा पर लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने विरोधियों को टिकने नहीं दिया है। पहले राउंड से ही उन्होंने बढ़त बनाली और राउण्ड दर राउण्ड वह अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाती चली गईं। बसपा ने इस बार सुरेश सिंह और कांग्रेस ने अपने युवा नेता मुकेश धनगर पर दांव लगाया था। हालांकि मुकेश धनगर के प्रदर्शन ने स्थानीय स्तर पर पार्टी में नई जान फूंकी है। उन्हें हर राउंड में वोट मिले और कांग्रेस लगातार दूसरे नम्बर पर रही, हालांकि बसपा और कांग्रेस के बीच दूसरे और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला नजदीकी रहा। आकड़ों के मुताबिक हेमा मालिनी ने 510064 वोटों से जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216657 वोट, बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को 188417 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप को 15665 वोट हासिल हुए हैं।

Read More »

प्रत्याशी चयन में अनदेखी भाजपा को पड़ी महंगी

चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी का संगठन और आरएसएस से नहीं बन सका तालमेल
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद में जिस तरह से प्रत्याशी चयन में स्थानीय संगठन के साथ प्रदेश संगठन की अनदेखी की, उसका नतीजा भाजपा को पार्टी प्रत्याशी की हार से चुकाना पड़ा। प्रत्याशी की घोषणा नामांकन से मात्र एक दिन पूर्व करने और प्रत्याशी द्वारा भाजपा संगठन और आरएसएस से कोई तालमेल न बैठाने का नतीजा पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा।
चुनाव के दौरान जिस तरह से भाजपा नेताओं को फिरोजाबाद सीट को लेकर जीत की पूरी संभावना थी, वो मतगणना के दौरान धूमिल हो गई। भाजपा को इस हार से सबक जरूर लेना चाहिए और पार्टी के निचले स्तर से उच्च स्तर तक के संगठन के कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी रही। जो पूरे चुनाव के दौरान अपनी ढपली अपना अलाप रागते नजर आए। इसके बाबजूद पार्टी संगठन ने स्थानीय स्तर पर आकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में तालमेल बैठाने की कोशिश नहीं की गई। लोगों ने जमकर भितरघात भी किया। पूरे दिन प्रत्याशी के साथ रहने के बाद वोट के लिए दूसरी पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया।

Read More »