पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार के गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर गंगा सप्तमी एवम भानु सप्तमी के शुभ अवसर पर मां गंगा का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार की संध्या व रविवार की सुबह गंगा व भगवान सूर्यदेव का पूजन, आरती व दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और गंगा मइया का पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने घाट पर साफ सफाई की और गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए संकल्प लिया। बाद में समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने गंगा आरती व दीपदान करके गंगा मां की पूजा अर्चना की। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजन कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा पतित पावनी मां गंगा हम सब की मां हैै, जीवनदायिनी है। करोडों लोगों की आस्था और जीविका का स्रोत है। हम सभी का कर्तव्य है कि मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाएं रखें। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा गंगा सप्तमी के दिन पतित पावनी मां गंगा का जन्म हुआ था।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट हुई बंद, घटेगा बिजली उत्पादन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। इससे ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है।
बिजली किल्लत और गर्मी के कारण बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच ऊंचाहार से बुरी खबर है । ऊंचाहार एनटीपीसी की परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छरू में तकनीकी खराबी आ गई है। इस यूनिट के ब्वायलर गैस ट्यूब पंचर हो गई थी। जिसमे गैस का रिसाव होने लगा था। धीरे धीरे रिसाव काफी बढ़ गया था। जिसके कारण शनिवार की रात करीब आठ बजे इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। इसके अलावा एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक को पहले ही वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था। इस प्रकार से एनटीपीसी ऊंचाहार में 710 मेगावाट का उत्पादन घटकर अब 840 मेगावाट रह गया है।
आखिर क्यों गहरा रहा है देश में बिजली का संकट?
भीषण गर्मी के बीच बिजली की तेजी से बढ़ती मांग के कारण देश के कई राज्यों में बिजली की कमी का संकट गहरा रहा है। बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही थर्मल पावर प्लांटों में कोयले की खपत तेजी से बढ़ी है और इसी कारण कुछ राज्यों के बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक घट रहा है। दरअसल गर्मी के कारण कई बिजली कम्पनियों में बिजली की मांग में वृद्धि हुई है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, बिजली की मांग में भी उसी तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना लॉकडाउन के बाद बड़ी मुश्किल से पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के कारण उद्योगों में भी बिजली की खपत बढ़ी है, इससे भी बिजली की मांग बढ़ रही है लेकिन मांग के अनुरूप पावर प्लांटों में कोयले का स्टॉक नहीं है। कोयले की कमी के संकट को लेकर कोल इंडिया स्वीकार चुकी है कि गर्मी शुरू होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार नौ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि संघीय दिशा-निर्देशों के अनुसार बिजली संयंत्रों में कम से कम 24 दिनों का कोयला स्टॉक होना चाहिए।
आंकड़े देखें तो महाराष्ट्र में करीब 28 हजार मेगावाट बिजली की मांग है, जो गत वर्ष के मुकाबले 4 हजार मेगावाट ज्यादा है। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना इत्यादि राज्य भी इस समय कोयले की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिस कारण कुछ राज्यों में कुछ पावर प्लांटों में तो बिजली उत्पादन ठप्प हो गया है तोे कुछ प्लांटों में बिजली उत्पादन अपेक्षाकृत कम हो पा रहा है। केन्द्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के मुताबिक देश में 173 बिजली संयंत्रों में से 155 गैर-पिथेड बिजली संयंत्र हैं, जहां पास में कोई कोयला खदान नहीं है और इनमें औसतन कोयले का करीब 28 फीसदी स्टॉक है जबकि कोयला खदानों के पास स्थित 18 पिथेड संयंत्रों का औसत स्टॉक सामान्य मांग का 81 फीसदी है। पिछले साल अक्तूबर माह में भी बिजली की मांग करीब एक फीसदी बढ़ जाने के कारण कोयला संकट के चलते बिजली संकट गहराया था और तब यह भी स्पष्ट हुआ था कि बिजली संयंत्रों को कोयले की वांछित आपूर्ति नही होने के अलावा कई नीतिगत खामियां भी बिजली संकट का प्रमुख कारण हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा भारत के पदाधिकारी घोषित किये गये
कानपुरः अखिलेश सिंह। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत की एक बैठक गजेन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में विश्व बैंक बर्रा स्थित एक स्कूल में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश महा सचिव यादवेन्द्र सिंह ने शिवबरन सिंह चौहान को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। समरजीत सिंह गौर व अतुल ठाकुर को जिला महामन्त्री घोषित किया गया। दीपक जौदान व हरीसिंह को उपाध्यक्ष और विक्रान्त चौहान को संगठन मन्त्री बनाया गया। इस मौके पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।
Read More »सोता हूँ माँ चैन से, जब होती हो पास !!
मां शब्द का विश्लेषण शायद कोई कभी नहीं कर पाऐगा, यह दो शब्द इतना विशालता अपने अंदर समेटे हुए है जिसका व्याख्या करना संभव नहीं है। बच्चा पैदा लेने के बाद सबसे पहले जो शब्द बोलता है वह है माँ। माँ वो है जो हमें जीना सिखाती है, दुनिया में वो पहला इन्सान जिसे हम मात्र स्पर्श से जान जाते है वो होती है माँ’। 9 महीने तक अपने पेट में रखने के बाद, इतनी परेशानियों के बाद वो हमें जन्म देती है। वो होती है ‘माँ’ छोटे हो या बड़े माँ को हर वक्त अपने बच्चे की चिंता होती है।माँ का प्यार अँधा होता है जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है। भारत की संस्कृति में माता को पूजनीय माना जाता है। मां को खुशिया और मान सम्मान देने के लिए पूरी जिंदगी भी कम होती है। फिर भी विश्व में मां के सम्मान में मातृ दिवस मनाया जाता है। स्नेह, त्याग, उदारता और सहनशीलता के कितने प्रतिमान गढ़ती है माँ, इसे कौन देखता है। उसका वात्सल्य अपने बच्चों के लिए कितनी बार आंसू बहता है। यह वह दिन है जब हम अपनी मां के आभारी होते है जिसने हमें इतना कुछ दिया है और अभी भी हमारे लिये बहुत कुछ कर रही है।
Read More »विधायक व डीएम-एसपी ने सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कालेज के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन किये वितरित
डीएम ने तहसील सलोन में कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर लिया जायजा
विधायक व डीएम-एसपी ने गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए वाटर कूलिंग मशीन का फीता काटकर किया उद्घाटन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को लाभ परख योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने लगाये गए स्टालों पर जाकर उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।
Read More »व्यापार मण्डल ने गोवंश के भरण-पोषण हेतु 5 कुतंल भूसा व 50 किग्रा गुड़ किया दान
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मानव एवं गोवंशों का सदियों पुराना नाता है, गोवंश धरती पर अमरत्व (अमृत) प्रदान करने वाला जीव है। गोवंशों के संरक्षण में सहयोग करना हम सभी का मौलिक धर्म व कर्तव्य है।इस गर्मी में दयालुता का धर्म निभाते हुये ‘‘भूसा चारा दान-महादान‘‘ अभियान को अंगीकार करते हुये अतुल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल तथा त्रिलोचन सिंह छावड़ा जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने कान्हा गोवंश विहार, त्रिपुला में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु 05 कुन्तल भूसा एवं 50 किग्रा0 गुड़ दान देकर अपना अतुल्य योगदान किया है। जिला प्रशासन, रायबरेली इनके अभूतपूर्व योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है।
Read More »गौहत्या करने जा रहे तीन लोग गिरफ्तार,अन्य फरार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान बाग में गोहत्या करने जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके बंधी गाय को बचा लिया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग भाग गए हैं ।मामला क्षेत्र के पिपरहा गांव के मार्ग के किनारे स्थित एक बाग का है। ऊंचाहार कोतवाल शिव शंकर सिंह का दावा है कि बाग में पांच लोग एकत्र होकर एक गाय को बांधकर काटने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाग में दबिश दी गई तो राजेश पासी निवासी बरगदही , मो कादिर निवासी वार्ड नंबर पांच और निहाल अहमद उर्फ चड्ढा निवासी मुहल्ला सराय ऊंचाहार को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उनकी इनके दो अन्य साथी रब्बानी निवासी वार्ड नंबर पांच और आरिफ निवासी मुहल्ला सराय रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैै।
Read More »तहसील सभागार में आयोजित हुआ समाधान दिवस
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। कुल आई 53 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजा गया है। आयोजित समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने फरियादियों की समस्या सुनी।इस दौरान डिहवा गांव निवासी श्रीनाथ ने गांव के ही युवक पर मकान निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, पूरे जिल्ला मजरे गंगौली गाँव निवासी स्टाम्प वेंडर नयन कुमार ने तहसील परिसर में स्टाम्प बेचने हेतु गुमटी रखने व विधुत कनेक्शन के लिए मांग की। गुलरहिया गांव निवासी विजय कुमार तिवारी ने पुश्तैनी जमीन पर मकान निर्माण के दौरान गाँव के ही व्यक्ति पर अड़ंगा लगाने व झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, पूरे सूबेदार धूता निवासी सहाना बानो ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर 6 महीने से राशन कार्ड न बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। पिपरहा निवासी राम मनोहर ने गांव स्थित खाद के गड्ढे पर अवैध रूप से किये गए कब्जे को हटाने की शिकायत की। इस दौरान कुल आयी 53 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिया गया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सत्याराज, कोतवाल शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Read More »
मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का अयोजन
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में ‘मदर्स डे ‘ के उपलक्ष्य में “ग्रीटिंग कार्ड”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के पाल्यों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी -अपनी माँ की पृष्ठभूमि पर आधारित भावनात्मक ग्रीटिंग कार्ड बनाए । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र -छात्राओं में श्रेष्ठा,उम्मीद,शगुन राज, रिशांत,अता, मोहित, खुशी, हिमांशी,आयशा और आर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रबंधक अनुज सिंह , प्रियंका सिंह तथा प्रधानाचार्या हिना कौसर ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं ।
Read More »