Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Read More »

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री के बुल्डोजर पर किया प्रहार, निकाय चुनाव के लिए आज़ाद पार्टी कर रही है तैयारी

हाथरस| कार्यक्रम में शामिल होने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर पर जमकर प्रहार किया तो, आजाद पार्टी के कार्यकर्तओं को निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए आदेशित किया ।साथ ही 2024 चुनाव में बसपा की जगह बहुजनों के लिए आजाद पार्टी को विकल्प बातया। साथ ही रावण ने भाजपा द्वारा जेल में बन्द आजम खान पर गलत तरीके से परेशान करने का भी आरोप लगाया।हाथरस नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाले मेले में शामिल होने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने हाथरस के नगला अलगर्जी स्थिति कुसुम वाटिका में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा करते हुए रावण ने सभी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए सभी को गांव-गांव जाकर पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिये। वही प्रेस से मुखातिब होते हुए आजाद पार्टी चीफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि, सरकार बुलडोजर का इस्तेमाल कर सभी को डराने का काम कर रही है।

Read More »

नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

सिकंदराराऊ। कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार करके कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ हैंज्ञात हो कि गत 24 अप्रैल 2022 को शराफत अली पुत्र उस्मान अली निवासी मोहल्ला दमदमा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि उनके पडोसी रहीश निवासी उपरोक्त ई-रिक्शा चलाते है । कुछ अज्ञात लोग उनको कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीली गोलियां खिलाकर उनका ई-रिक्शा चोरी कर ले गये हैं ।

Read More »

 विद्युत कटौती को लेकर एसडीओ से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

सिकंदराराऊ। नगर में कई दिन से हो रही अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोग खासे परेशान हैं । मंगलवार को विद्युत कटौती की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत एसडीओ से मिला और कंट्रोल रूम से मिल रही सप्लाई का रोस्टर चेक किया तथा रोस्टर के मुताबिक सप्लाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ को आपूर्ति में सुधार करने के लिए चेतावनी दी।पंकज गुप्ता ने कहा कि कंट्रोल रूम से पर्याप्त बिजली मिल रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More »

प्रयागराज में रोज़ा इफ्तार का आयोजन, अमन चैन के लिए उठे दुआ में हाँथ

प्रयागराज। रमज़ान महीने के मुबारक अवसर पर इंदिरा भवन के मनीष अग्रवाल की ओर से रोज़ा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाम को बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला। रोज़ा खोलने के बाद देश में अमन – चैन के लिए दुआ मांगी गई। इसी के साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया।
रोज़ा इफ्तारी के लिए सभी के लिए फल फ्रूट, सूखे मेवे व शरबते मोहब्बत के साथ दावत का भी इंतेज़ाम किया गया था। इफ्तार के बाद देश व राज्य की खुशहाली की दुआएं मांगी गई। आपको बता दे कि मनीष अग्रवाल रोज़ा इफ्तार का आयोजन 10 वर्षाे से लगातार कर रहे हैं, लेकिन पिछले 2 वर्ष कोरोना की वजह से इफ्तार का आयोजन नही हो सका था।

Read More »

40 वर्ष पुराने अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सिकंदराराऊ।तहसील प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव देवीपुर में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे 40 वर्ष पुराने अवैध कब्जे एवं पक्के निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया।गांव देवीपुर में 40 वर्ष से गांव के गंगा सिंह ने ग्राम समाज की भूमि, सार्वजनिक चकरोड पर पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था । उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन से की गई थी । ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने के निर्देश दिये। जिसके फलस्वरूप नायब तहसीलदार अजय कुमार संतोषी, लेखपाल नवनीत कुमार भारद्वाज व दीपक चौधरी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। राजस्व टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया गया।

Read More »

दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

घर के निकट शव मिलने से मची खलबली परिजनों में कोहराम
सासनी। सासनी-इगलास रोड स्थित पानी की टंकी के निकट एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई। शव की पहचान होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सासनी-इगलास मार्ग पर पानी की टंकी के निकट जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से लोगों में खलबली मच गई। वहीं यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। शव की पहचान लोगों ने योगेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब सिंह के रूप में की। वहीं सूचना जब युवक के परिजनों की मिली तो परिजनों एक कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर एसएपी विकास वै़द्य एवं सीओ सदर मनोज शर्मा एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव कस्बा इंचार्ज सतीश सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये।

Read More »

रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर युवक घायल

सासनी। सासनी रेलवे स्टेशन टूंडला दिल्ली रेलमार्ग पर गोमती एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया है।मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार पुत्र राय सिंह निवासी टूंडला किसी काम से दिल्ली गया था जो काम समाप्त करने के बाद गोमती एक्सप्रेस टेªेन द्वारा अपने घर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही टेªन सासनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वह पानी पीने के लिए उतर रहा था। तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह टेªन से गिरकर घायल हो गयां इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड जुट गई। वहीं सूचना पाकर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए एंेबुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

बिजली कटौती को लेकर चेयरमैन मिले एसडीओ से

सासनी। कस्बा तथा ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने एसडीओ से मुलाकात की और विद्युत कटौती की समस्या को दूर करने की मांग की। बता दें कि गर्मी के प्रचंड होते ही विद्युत विभाग भी लाचार होजाता है। इन दिनों जहां गर्मी अपने पूरे जोश पर होती है और लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर, पंखा, एसी, आदि विद्युत यंत्रों की आवश्यकता होती है। मगर बिजली न आने के कारण यह सब सफेद हाथी बने घरों में सजे रहते है। वहीं लोग गर्मी से बेचैन होकर विद्युत विभाग को कोसते रहते है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए चेयरमैन ने एसडीओ से मुलाकात कर विद्युत सुचारू रूप से देने की मांग की।

Read More »

आंधी ने उडाए होडिंग्स और बैनर गिराए पेड

सासनी। बीती रात आई आंधी ने पूरा जोर लगा दिया। जिसके कारण सडकों पर लगे होडिंग्स, एवं बैनर आदि उड गये। साथ ही कईजगहों पर पेड गिर गयें। जिससे उन जगहों का मार्ग बाधित होगया।बता दें कि सोमवार की देर रात आई आंधी ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। रात में छतों पर तथा खुले में सोते हुए लोग कमरों में भागने लगे। इसके साथ ही खंबों पर लगे होडिंग्स आदि गिरा दिए। कई जगहों पर पेड भी गिर गये। जिससे वहां के मार्ग बाधित हो गये। जिसे ग्रामीणों ने हटाकर मार्ग सुचारू कराए। आंधी आने के कारण विद्युत भी बाधित हो गई। जिसके कारण इन्वेटर भी दम तोड गये। और लोगों को गर्मी के माहौल में ही रात काटी।

Read More »