Monday, November 25, 2024
Breaking News

बीएसए ने नगद पुरस्कार देकर छात्रा को किया प्रोत्साहित

सासनी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में संविलियन विद्यालय समामई की छात्रा गुंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक हाथरस डॉ. ऋचा गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस उपेंद्र गुप्ता ने गुंजन को साढ़े सात हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए विज्ञान शिक्षक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकासखंडों से दस-दस प्रतिभागियों को चुना गया था। जिनकी मॉडल प्रदर्शनी चौदह मार्च को बीआरसी हतीसा पर कराई गई थी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी संविलियन विद्यालय समामई की छात्राएं साइन व गुंजन क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही थीं। जिसे प्रोत्साहित करे हुए बीएसए ने 7500 रूपये की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। वहीं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक सासनी के बच्चे प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।

Read More »

’मत मार छड़ी की चोट कान्हा छोटो है, होरी में जाके लग जाएगी’

»गोकुल में बाल स्वरूप श्रीकृष्ण संग गोपियों ने खेली छड़ी
»श्रद्धालुओं ने जमकर उठाया छड़ी मार होली का आनंद
मथुराः जन सामना संवाददाता। नंदगांव, बरसाना की लठामार होली, श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सांस्कृतिक होली, ठाकुर बांकेबिहारी, द्वारिकाधीश मंदिर, सप्त देवालयों की रंगभरी होली से होता हुआ ब्रज की मदमस्त करती होली का कारवां फाल्गुन मास उजार पक्ष की द्वादशी को गोकुल पहुंच गया। यहां अनूठी, अद्भुत और दिव्य छडी होली खेली गई। दुनियां भर में होली का यह स्वरूप गोकुल में ही देखने को मिलता है। विरला और अनूठे होली उत्सव को निहार श्रद्धालु को बालकृष्ण की बालीलाओं और होली के आनंद से सराबोर हो उठे। भगवान श्री कृष्ण ने जिस गांव में अपने बचपन की लीलाएं की थी, उस गोकुल गांव में द्वापर युग की दिव्य होली वर्ष जीवंत हो उठती है। जब नंद भवन से निकल कर ग्वाल बालों के साथ बाल स्वरूप श्रीकृष्ण का डोला मुरलीधर घाट पर पहुंचा तो गोकुल का आसमान रंग और अबीर गुलाल से रंगा गया। श्रद्धालुओं के चेहरे भी नीले पीले लाल हो गए। सभी एक दूसरे पर अबीर गुलाल उढेलने लगे। श्री कृष्ण के बाल स्वरूप पर गोपियों ने छड़ियां बरसाना शुरू हो गईं। सभी छड़ी मार होली की मस्ती में सरोवर हो गए।

Read More »

महिला शक्ति ने 35 मरीजों कराया मोतियाबिंद का ऑपरेशन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति ने 27 फरवरी को निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर सीबी गेस्ट हाउस में आयोजित किया था। जिसमें 80 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। गुरूवार को महिला शक्ति द्वारा जिला अस्पताल में 35 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया गया। महिला शक्ति की अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि 35 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉ अल्का द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया। सभी ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए। सभी मरीज बहुत खुश थे।

Read More »

एनसीसी कैडेट्स ने यमुना किनारे चलाया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर सीनियर सैकेंड्री स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने पुनीत सागर अभियान चलाकर यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को नई राह दिखा रहे हैं। कैडेटों ने यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। साथ ही प्लास्टिक एक़ित्रत कर डस्टबिन में डाला।

Read More »

भयमुक्त होकर मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोगः डीएम

फिरोजाबाद। डीएम-एसएसपी ने गुरूवार को पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ शहर के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, बूथों एवं मिश्रित आबादी क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने स्थानीय मतदाताओं, संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर उनसे सीधा संवाद किया। साथ ही सभी से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रसूलपूर क्षेत्र के मिश्रित आबादी का भ्रमण करते हुए ज्ञान सरोवर इण्टर कॉलेज व सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज बाबू की बगिया हाजीपुरा के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया।

Read More »

कर्मचारी कल्याण समिति के चुनाव में एटक के संयुक्त सचिव विजयी

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में कर्मचारी कल्याण समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी राजेश कुमार की देख रेख में गुप्त मतदान हुआ। यह चुनाव कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव पद के लिये था, जिसके लिए एटक ने अपने संयुक्त मंत्री रूपेश कुमार को तो इंटक ने अपने पूर्व महामंत्री शिवराम ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एटक की तरफ से जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं रवीन्द्र सिंह कुशवाहा ने तो इंटक की तरफ से आज्ञा शरण सिंह एवं राहुल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी।

Read More »

हमारा देश विविधताओं में एकता का स्वरूप: मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में सोनचिरैया द्वारा आयोजित देशज के तीसरे संस्करण के दौरान अपने संबोधन में उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हमारा देश विविधताओं में एकता का स्वरूप है। गांवों में किस्म-किस्म के लोक गीत, लोक नृत्य, लोक संस्कार, जिसने सैकड़ों-हजारों साल से हमारी संस्कृति और हम लोगों को बचा के रखा है। धीरे-धीरे चीजें खत्म होती चली जाती है, जिससे हम अपने आप को भूल जाते हैं, जब हम अपने आप को भूल जाते हैं, तो हमारी ताकत भी खत्म होती जाती है। हाल के समय में हमने अपने अपनी ताकत को पहचाना है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हमारा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है, ताकि हम एक अच्छे खुशहाल इंसान बन सकें। हमारी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता को देखें तो साल के 365 दिन हम उत्सव मनाते है। हर दिन कोई न कोई तीज त्योहार होता है। हमारा पूरा जीवन उत्सव का जीवन है, लेकिन जब हम अपने आप से दूर हो जाते हैं, तो सेलीब्रेशन के स्थान पर डिप्रेशन में चले जाते हैं। मूल प्रवृत्ति से विरत हो जाते हैं। भारत की आत्मा लोकाचार व लोक संस्कृति में है। इसे जिंदा रखने पर हमारी ताकत बढ़ेगी। भारतीय संस्कृति और सभ्यता से युवा पीढ़ी को जोड़ना चाहिये।
उन्होंने मालिनी अवस्थी जी को शुभकामनायें देते हुआ कि मालिनी जी ने जिस विश्वास और निष्ठा के साथ काम शुरू किया है, उन्हें विश्वास है कि वह लोक संस्कृति और लोक व्यवहार को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करती रहेंगी।

Read More »

भारत की पहली डिजाइनर लॉयड एयर कंडीशनर रेंज लांच

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। रैपिड कूल टेक्नोलॉजी से युक्त केवल 29 मिनट में भारत का सबसे तेजी से बर्फ जमाने वाला रेफ्रिजरेटर, नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन नोवांते की रेंज, 85 व 100 इंच स्क्रीन साइज़ में गूगल क्यूएलईडी टीवी, फार फील्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारने वाले हैवल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हैवल्स इंडिया अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की सगर्व घोषणा करती है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए हमारी अचल प्रतिबद्धता प्रकट होती है। 2024 के लिए अपनी दमदार लाइनअप पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जिसमें उन्नत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीनें, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह लांच महज हमारी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार नहीं है बल्कि यह इनोवेशन, टेक्नोलॉजी व भारत के मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।

Read More »

भीड नियंत्रण के प्रयोग बन रहे हादसों का सबब ?

♦ बरसाना के बाद वृंदावन में हुई घटना, अब तक दो की मौत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । होली के अवसर पर लगातार समूचे ब्रज में श्रद्धालुओं का दबाव बना हुआ है। होली के प्रसिद्ध आयोजनों को देखेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। वहीं मंदिरों में भी लगातार भीड़ का दबाव बना हुआ है। मंगलवार को वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की भीड के दबाव में मौत हो गई। इससे पहले रविवार को बरसाना में लड्डू होली के दौरान भी एक महिला श्रद्धालु की मौत हुई थी। कई श्रद्धालु बेहोश हुए थे। बरसाना में ही इसके दूसरे दिन यानी कि लठमार होली के दिन सोमवार को बैरिकेडिंग टूट गई और एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को चोट आईं। वहीं कई श्रद्धालु भीड में फंस कर बेहोश हो गये थे। बुधवार को रंगभरनी एकादशी है। इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। हालांकि इससे एक दिन पहले हुए हादसे ने प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने पर सोचने का मौका दिया है। इससे पहले भीड नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था मंदिरों के आसपास नहीं की जाती थीं।

Read More »

गोविंद भगवान का रंगभरनी एकादशी डोला 20 मार्च को निकाला जाएगा

हाथरस: संवाददाता। वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित मन्दिर श्री गोविन्द भगवान घण्टाघर हाथरस 27 मार्च 2024 को निकलने वाली श्री गोविन्द भगवान की विशाल रथयात्रा महोत्सव को लेकर 20 मार्च दिन बुधवार को रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा। जिसको लेकर कल सुबह 8 बजे मंदिर पर गोविंद भगवान के अभिषेक ,फूल बगला , व ठाकुर जी की पोशाख कार्यक्रम होगा जिसकी सेवा शिव कुमार वार्ष्णेय गुरु जी व उनके परिवार द्वारा की जाएगी।
उसके बाद दोपहर 3 बजे से ठाकुर जी का रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा ,जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ जलेसर रोड स्थित अधिवाल बगीची पर पहुँचेगा , जहाँ कार्यक्रम भी आयोजित होगे ।

Read More »