Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोविंद भगवान का रंगभरनी एकादशी डोला 20 मार्च को निकाला जाएगा

गोविंद भगवान का रंगभरनी एकादशी डोला 20 मार्च को निकाला जाएगा

हाथरस: संवाददाता। वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित मन्दिर श्री गोविन्द भगवान घण्टाघर हाथरस 27 मार्च 2024 को निकलने वाली श्री गोविन्द भगवान की विशाल रथयात्रा महोत्सव को लेकर 20 मार्च दिन बुधवार को रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा। जिसको लेकर कल सुबह 8 बजे मंदिर पर गोविंद भगवान के अभिषेक ,फूल बगला , व ठाकुर जी की पोशाख कार्यक्रम होगा जिसकी सेवा शिव कुमार वार्ष्णेय गुरु जी व उनके परिवार द्वारा की जाएगी।
उसके बाद दोपहर 3 बजे से ठाकुर जी का रंग भरनी एकादशी डोला निकाला जाएगा ,जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ जलेसर रोड स्थित अधिवाल बगीची पर पहुँचेगा , जहाँ कार्यक्रम भी आयोजित होगे । उसके बाद डोला बापस शहर में होता हुआ गोविंद भगवान के मंदिर पर पहुचकर संपन्न होगा। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि वार्ष्णेय पत्नी योगेश वार्ष्णेय व विशिष्ट अथिति के रूप में मंजू वार्ष्णेय, आकाशदीप वार्ष्णेय व सरिता वार्ष्णेय होगी ।
भगवान श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव की अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय व अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन वार्ष्णेय ने समस्त जनता से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुनः के भागी बने।