Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राममनोहर लोहिया अस्पताल में किडनी, बोन मैरो और लीवर के लिए कॉमन सिंगल रूफ ट्रांसप्लांटेशन सेंटर की स्थापना को मिली मंजूरी

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की 36वीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक में किडनी, बोन मैरो और लीवर के लिए कॉमन सिंगल रूफ ट्रांसप्लांटेशन सेंटर की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई। यह देश में अन्य संस्थानों के लिए प्रत्यारोपण के लिए एक अद्वितीय, राजस्व बचत मॉडल के रूप में काम करेगा। अगले छह महीने में प्रत्यारोपण केंद्र काम करना शुरू कर देगा। इसमें वर्तमान में चल रही किडनी प्रत्यारोपण सेवाओं का विस्तार शामिल होगा, जिससे इसकी प्रतीक्षा सूची का समय 6 महीने से घटकर लगभग 6 से 8 सप्ताह हो जाएगा। शुरुआत में लीवर की बीमारी वाले बच्चों में लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा, बाद में वयस्कों में भी मरीजों का ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

Read More »

देवताओं को अमृतपान कराकर अमर किया था धन्वन्तरि ने

दीवाली से दो दिन पूर्व ‘धनतेरस’ नामक त्यौहार मनाया जाता है, जो इस वर्ष 22 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों द्वारा यह पर्व 23 अक्तूबर को भी मनाया जाएगा। दरअसल इस बार धनतेरस मनाने की तिथि को लेकर भ्रम बना रहा है। धनतेरस के प्रचलन का इतिहास बहुत पुराना माना जाता है। यह त्यौहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है तथा इस दिन आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि एवं धन व समृद्धि की देवी लक्ष्मी का पूजन किया जाता है।
धनतेरस मनाए जाने के संबंध में जो प्रचलित कथा है, उसके अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देवताओं और असुरों द्वारा मिलकर किए जा रहे समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले नवरत्नों में से एक धन्वन्तरि ऋषि भी थे, जो जनकल्याण की भावना से अमृत कलश सहित अवतरित हुए थे। धन्वन्तरि ऋषि ने समुद्र से निकलकर देवताओं को अमृतपान कराया और उन्हें अमर कर दिया। यही वजह है कि धन्वन्तरि को ‘आरोग्य का देवता’ माना जाता है और आरोग्य तथा दीर्घायु प्राप्त करने के लिए ही लोग इस दिन उनकी पूजा करते हैं।
इस दिन मृत्यु के देवता यमराज के पूजन का भी विधान है और उनके लिए भी एक दीपक जलाया जाता है, जो ‘यम दीपक’ कहलाता है। यमराज के पूजन के संबंध में एक कथा प्रचलित है। धार्मिक ग्रथों में इस कथा का वर्णन इस प्रकार किया गया है-

Read More »

आकाशीय बिजली की चपेट में आये युवक के परिजनों को दी सान्त्वना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सेन यादव गुरूवार को कलेना पुर गांव पहुंचे और वहां पहुंचकर विगतदिवस आकाशीय बिजली गिरने से मृतक अनूप कुमार यादव के परिजनों को सांत्वना दी। बताते चलें कि अनूप कुमार पुत्र मन्नूलाल उम्र 27 वर्ष निवासी कलेनापुर की मृत्यु विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी। श्री यादव ने मौके पर पहुंचकर परिवार को धैर्य बनाया और डीएम से फोन पर वार्ता करके सरकारी सहायता राशि तुरंत प्रदान करने के लिए कहा।
इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत आश्वासन दिया कि मेरी जानकारी में नहीं था अब आपने हमारे संज्ञान में डाला है। जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मदद दी जायेगी।

Read More »

नाबार्ड ने किया मावा उत्पादन इकाई का उदघाटन

बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के टयौढ़ी गाँव स्थित अंतराल किसान उत्पादक संगठन की ओर से मावा उत्पादन इकाई का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला प्रबंधक शोमीर पुरी ने किया।
उन्होंने अंतराल की तेजी से हो रही प्रगति और किसानों को पहुंच रहे लाभ पर अंतराल के निदेशकों को बधाई दी और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही मार्केटिंग के तरीके बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र ने पशु विभाग की योजनाओं के बारे में किसानो को जानकारी दी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी कृष्ण गोपाल ने एफपीओ द्वारा उत्पादित उत्पाद को शुता के साथ उपभोक्ता तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Read More »

स्मार्ट सिटी में बनेगी पहली स्मार्ट सड़क

⇒मेयर ने किया किया तीन करोड की लागत से बनने वाली सडक का उद्घाटन
मथुरा, जन सामना संवाददाता। स्मार्ट सिटी मथुरा में पहली स्मार्ट सडक बनेगी। गुरूवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा जनहित में योगीराज भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान के निकट डीग गेट से हृदय स्थल तिलक द्वार होते हुए कृष्णापुरी तिराहा तक 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि केे लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से हुआ। पूजा अर्चन कर व नारियल फोड़कर महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद एवं जनता द्वारा महापौर का पटका एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। महापौर ने बताया कि यह मार्ग नगर निगम मथुरा वृंदावन का प्रमुख मार्ग है।

Read More »

चेयरमैन ने क्षय रोगियों को वितरित किए पोषण किट

जन सामना डेस्क, रायबरेली। ऊंचाहार की नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने 15 क्षय रोगियों को गोद लिया और गोद लिए हुए रोगियों को पोषक आहार किट भी प्रदान किया। बताते चलें कि जनपद में इस समय क्षय उन्मूलन के तहत प्रायोजित कार्यक्रम में टीबी रोग के मरीजों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि हजारों क्षय रोगी प्रत्येक वर्ष इलाज के अभाव में दम तोडते हैं।
आज ऊंचाहार नगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने बताया कि रोगियों को दिए गए किट में प्रोटीनयुक्त आहार शामिल है । हमारे द्वारा जिन 15 क्षय रोगियों को गोद लिया गया , उनके इलाज के दरम्यान जरूरत होने पर उन मरीजों के यहां पहुंच कर भी हाल चाल जानने का प्रयास करेंगे।
ऊंचाहार सीएचसी में चिकित्सक डॉ. हिमांशु त्रिपाठी ने कार्यक्रम में इस रोग के लक्षण के बारे में बताया और कहा लगातार दो हफ्ते तक खांसी आना, शाम के समय बुखार रहना, बलगम में खून आना, वजन का न बढ़ना यह सभी टीबी रोग के लक्षण हैं । यदि ऐसे कोई भी लक्षण हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच जरूर कराएं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षय रोग की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध होती है। इसलिए इलाज कराने में लापरवाही न बरतें।

Read More »

पुत्री ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप

⇒धमकी देकर नाबालिग पुत्री से कलयुगी पिता दो माह से कर रहा था दुष्कर्म
सत्येंद्र कुमारः हमीरपुर/राठ। पिता-पुत्री के सबसे पवित्र रिश्ते को एक हैवान कलयुगी पिता ने कलंकित करते हुए मानवता को शर्मसार कर दिया है। पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला और लगातार 2 माह तक उसका यौन शाषण किया। रिश्तेदार की मदद से नाबालिग किशोरी ने थाने पहुंचकर पिता के विरुद्ध शिकायत की। वहीं किशोरी की चाची ने दुष्कर्म का आरोप गलत बताया।
नगर के अतरौलिया मुहल्ला में किराये के मकान में अपने छोटे भाई और पिता के साथ रह रही 14 साल की किशोरी ने बताया कि मेरे पिता जान से मार देने की धमकी देते हुए 2 महीने से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं।
किशोरी ने बताया कि किसी को न बताने की भी हिदायत पिता ने देते हुए उससे कहा कि यदि किसी को इस बात की चर्चा की तो मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा। रोते हुए बेटी ने बाप से आरजू मिन्नत की मगर शैतान बाप की धमकी के आगे उसके होठ चिपके रहे।

Read More »

एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन संपन्न

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन यानी क्वालिटी सर्कल सम्मेलन संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में परियोजना के विभिन्न विभागों की 9 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने केस सब्जेक्ट का शानदार प्रस्तुतीकरण किया और विद्युत उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादकता वृद्धि के कई प्रयोगों का सफल प्रदर्शन किया।
परियोजना के सी एंड आई विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम कंट्रोल पॉइंट – 3 का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। निर्णायक मंडल ने इस टीम को प्रथम स्थान के रूप में चयनित किया। इसी प्रकार प्रचालन विभाग की टीम अभ्युदय को दूसरा और ईंधन प्रबंधन विभाग की टीम एवरग्रीन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा रसायन विभाग, चिकित्सालय तथा प्रचालन ग्रुप डी की टीमों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। परियोजना प्रमुख समैयार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा अपील की कि परियोजना की कार्य-संस्कृति में क्वालिटी सर्कल का महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी निरंतरता को हम सभी को बनाए रखना है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रुप में चुना गया है। इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट, गुजरात में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात व अपर निदेशक सूडा जे0 रीभा उपस्थित थीं।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें बेहद खुशी हुई। प्रधानमंत्री जी के हाथ से पुरस्कार प्राप्त करना बेहद अविस्मरणीय होता है। उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शहरी आवास में उत्कृष्ट कार्य किया है। मार्च, 2017 से पूर्व मात्र 18,000 मकान शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत थे। किन्तु बहुत तेजी से अब तक कुल 17.06 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, इनमें से 15.34 लाख पर निर्माण शुरू हो गया और 12.04 लाख पूर्ण रूप से शौचालय, गैस, पीने का पानी एवं बिजली की सुविधाओं से लैस तैयार हो चुके घरों में गृह प्रवेश हो चुका है।

Read More »

सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की

इटावा। सैफई पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरसेन यादव ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव से संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की भेंट कराई।
श्री यादव के साथ पहुंचने वालों में सपा प्रत्याशी रहे प्रभाकर पांडे, समाजवादी पार्टी ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष मुमताज, सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेखू खान, युवा नेता रोहित प्रताप सिंह, रितिक यादव, महेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल अकबरपुर गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, महेंद्र सिंह यादव, मनोज शुक्ला, शशि यादव, निखिल गौतम, रामू बाबा प्रमुख रहे।

Read More »