Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय घेरा

फतेहपुर। जिले में चीनी मिल की मांग, बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक दल की बैठक हुई। जियमें जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने लखनऊ में होने जा रही बड़ी महापंचायत की रणनीति बनाई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का किसानों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो वादा किसानों से किया था उसको आज तक पूरा नहीं कर पाए। इसलिए एक माह का समय है उसके बाद लखनऊ में बड़ी किसान महापंचायत की जाएगी। जिसमें यूपी से लाखों किसान लखनऊ में शामिल होंगे और भाजपा सरकार को घेरने का काम करेंगे।

Read More »

बाढ़ पीड़तों को बांटी राहत सामग्री

फतेहपुर। जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अभयपुर में गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी कटरी क्षेत्र के कई गांव में भर जाने से खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई और घरों में पानी भरने से ग्रामीणों की जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थान में रुकने की व्यवस्था की। विधायक राजेंद्र पटेल, एडीएम विनय पाठक और एसडीएम मनीष कुमार ने राहत सामग्री का वितरण किया। भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि गंगा नदी में आई बाढ़ से कटरी क्षेत्र के बिंदकी खेड़ा बाढ़ के पानी से ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं उसके आसपास अन्य गांव में भी पानी पहुंच रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सीजी में रुकने की व्यवस्था की गई है और प्रदेश सरकार की ओर से राशन का वितरण किया गया है।

Read More »

सर्राफा व्यवसाई के यहां चोरी करने वाला गिरोह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हरचंदपुर, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रतापगढ़ जनपद का एक संगठित गिरोह जिसमें रायबरेली जनपद के भी कुछ युवक शामिल थे, जिन पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह के द्वारा गांव की बंजारों की सर्राफा दुकानों और बंद पड़े मकानों की दिन में रेकी की जाती थी और रात में चोरी। इस गिरोह द्वारा रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना, सलोन, गुरुबख्शगंज तथा हरचंदपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाय के यहां चोरी की गई थी जिसमें यह सभी वंचित थे।

Read More »

बिना जांच पड़ताल किए ही सलोन पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया मुकदमा

सलोन, रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के हटका गांव निवासी पत्रकार रज्जन मिश्र जो कि जनसमर्पण समाचार पत्र के विशेष संवाददाता हैं। पत्रकार रज्जन मिश्रा ने बताया कि उसका पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें विपक्षी द्वारा सलोन कोतवाली के कुछ सिपाहियों से सांठगांठ कर उसके ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया गया है। जबकि पत्रकार ने बताया कि सलोन कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है। भेजे गए पत्र के माध्यम से पत्रकार ने बताया उसे एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है।

Read More »

सामाजिक विषय की प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों ने लहराया परचम

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के अन्तर्गत सामाजिक विषय (आई०एस०एस०ओ०) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा प्रार्थना सभा में छात्रों को मेडल दिए गए, साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें कक्षा-3 के छात्र राम की अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्रथम, कृष मौर्य व पवन कुमार की रैंक तृतीय रही तथा कक्षा-9 के छात्र देवांश अवस्थी की अंतर्राष्ट्रीय रैंक तेरहवीं रही। विद्यालय के ही कुछ छात्रों की जोनल रैंक भी रही। जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिनमें- पीयूष चौरसिया (रैंक-17), पीयूष शर्मा (रैंक-28), रुद्रांश शुक्ला (रैंक-38), आराध्या (रैंक-67), सृष्टि जयसवाल, अपर्णा सिंह (रैंक-90)।

Read More »

किसानों को दी कीट नियंत्रण की जानकारी

♦ कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित 4 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
विश्व बन्धु शास्त्रीः बागपत। कृषि विज्ञान केन्द्र, खेकड़ा पर चल रहे सब्जियों में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन विषय पर 4 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। अंतिम दिन कृषि वैज्ञानिकों ने जैविक विधि द्वारा सब्जियों में रोग व कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम प्रभारी पादप सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. शिवम सिंह ने बताया कि आजकल किसान अपने खेतों में जरूरत से ज्यादा हानिकारक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे हमारे खेतों, फसलों तथा सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने जैविक विधि द्वारा रोग व कीट नियंत्रण हेतु किसानों को प्रेरित किया। उन्होंने जैविक विधि में उपयोग होने वाले विभिन्न कारकों जैसे गंध पाश (फेरोमोन ट्रैप), फल मक्खी ट्रैप, लाइट ट्रैप, स्टिकी ट्रैप (चिपचिपा कार्ड), जैव कीटनाशकों व कवकनाशको इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे खेत में बहुत सारे मित्र कीट पहले से ही उपलब्ध होते हैं, हमें उन्हें पहचानना आना चाहिए। जिससे उनका संरक्षण किया जा सके। सब्जियों में कीट नियंत्रण हेतु गंध पाश, फल मक्खी ट्रैप एवं प्रकाश प्रपंच (लाइट ट्रैप) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More »

वाजपेयी नहीं, नरसिम्हा राव भाजपा के पहले पीएम थे: मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ‘‘साम्प्रदायिक’’ सोच वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे बल्कि ‘‘राव भाजपा के पहले प्रधानमंत्री’’ थे। अपनी किताब के विमोचन पर हो रही चर्चा में बोलते हुए अय्यर ने कहा, नरसिम्हा राव सांप्रदायिक और हिंदूत्व की ओर झुके हुए नेता थे। इस दौरान अय्यर ने नरसिम्हा राव के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी रहे अय्यर की आत्मकथा ‘‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’’ सोमवार को बाजार में आयी थी। जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में अय्यर के दून स्कूल से लेकर सेंट स्टीफंस कॉलेज और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय तक तथा एक शीर्ष राजनयिक से लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी सहयोगी तक के सफर को कलमबद्ध किया गया है।

Read More »

मुख्य सचिव ने एक दिवसीय ‘यूपी प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव’ में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमतीनगर स्थित होटल ताज में एक दिवसीय ‘यूपी प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव’ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी नियोजन से निवेश कैसे आ सकता है, यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है। दुनियाभर का अनुभव बताता है कि शहर किसी भी देश, राज्य, आबादी की इकाई के आर्थिक विकास के इंजन होते हैं। अगर किसी भी इकोनॉमी का तेजी से विकास करना है, तो उसे शहरी नियोजन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि शहर को विकसित करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि, आम जनमानस की लाइफ स्टाइल आदि शामिल है। बिना अच्छी प्लानिंग के शहर का विकास नहीं हो सकता है। गांव से लोग शहरों में आ रहे हैं।

Read More »

रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो मोबाइल चोर धरे, 30 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चोरी के 30 मोबाइल बरामद किए है। वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। थाना रामगढ पुलिस, एसओजी व सर्विलास टीम ने गश्त के दौरान दो मोबाइल चोरों के पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी एवं छिनैती के 30 एन्ड्रोयड मोबाइल फोन बरामद किए। तीन चोर बम्बा बाईपास रोड नगला मिर्जा चौकी तिराह पर सड़क के किनारे कही जाने की फिराक में खड़े थे। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम दीपक गुप्ता पुत्र महेश चंद्र निवासी नानक चंद्र वाली गली थाना दक्षिण, रिहान पुत्र नौशाद निवासी विजय नगर थाना रामगढ़ बताये गये है।

Read More »

जन समस्या को लेकर जनता के साथ धरने पर बैठे वार्ड 47 के पार्षद

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 47 पार्षद नुरुल हुदा लाला राइन मुहल्लेवासियों के साथ जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए। पार्षद ने कहा कि कच्ची गलियां बनवाए जाएं, जो गली सड़क बनी हैं उसकी नालियां टूट गई हैं उसको बनवाए जाए। सड़कों पर गड्ढे हैं जहां पर पानी की पाइपलाइन नहीं डाली हैं। एलईडी लाइट नहीं हैं। वार्ड में लाइट लगाई जाए। नैनी चौराहे से लेकर आसाबाद चौराहे तक गटर जो खुले हैं उनको बंद कराया जाए।

Read More »