Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक विषय की प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों ने लहराया परचम

सामाजिक विषय की प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों ने लहराया परचम

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के अन्तर्गत सामाजिक विषय (आई०एस०एस०ओ०) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा प्रार्थना सभा में छात्रों को मेडल दिए गए, साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें कक्षा-3 के छात्र राम की अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्रथम, कृष मौर्य व पवन कुमार की रैंक तृतीय रही तथा कक्षा-9 के छात्र देवांश अवस्थी की अंतर्राष्ट्रीय रैंक तेरहवीं रही। विद्यालय के ही कुछ छात्रों की जोनल रैंक भी रही। जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिनमें- पीयूष चौरसिया (रैंक-17), पीयूष शर्मा (रैंक-28), रुद्रांश शुक्ला (रैंक-38), आराध्या (रैंक-67), सृष्टि जयसवाल, अपर्णा सिंह (रैंक-90)। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में ऊंची उपलब्धियों को प्राप्त करने में सफल होते जा रहे हैं, और हमारे विद्यालय परिवार के इन बच्चों के जो परिणाम आए हैं उससे सभी को गर्व है और हम इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं देते हैं आशा करते हैं कि ऐसे ही हमारे सभी विद्यार्थी नित नये आयामों को प्राप्त करने में सफल होंगे।