Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन समस्या को लेकर जनता के साथ धरने पर बैठे वार्ड 47 के पार्षद

जन समस्या को लेकर जनता के साथ धरने पर बैठे वार्ड 47 के पार्षद

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 47 पार्षद नुरुल हुदा लाला राइन मुहल्लेवासियों के साथ जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए। पार्षद ने कहा कि कच्ची गलियां बनवाए जाएं, जो गली सड़क बनी हैं उसकी नालियां टूट गई हैं उसको बनवाए जाए। सड़कों पर गड्ढे हैं जहां पर पानी की पाइपलाइन नहीं डाली हैं। एलईडी लाइट नहीं हैं। वार्ड में लाइट लगाई जाए। नैनी चौराहे से लेकर आसाबाद चौराहे तक गटर जो खुले हैं उनको बंद कराया जाए। धरने पर बैठने वालों में शोएब खान, सोनू, अनीश मुस्कान, मुन्नी फैसल, मोबिना बेगम, सलमा बेगम, रोस्ताना बेगम, बिल्किस बेगम, अब्दुल्ला खान, आबिदा बेगम, अफजल, मुकीम अंसारी, अफजल कुरेशी आदि शामिल रहे।