हर रोज मेकप करना अच्छी बात है लेकिन इसे करने के बाद किसी हाॅरर शो के किरदार जैसा दिखना सही नहीं। इसलिए जब आप मेकप करें तो पहले खुद से वादा कर लें कि आप इससे जुड़े रूल्स फाॅलो करेंगी और मेकप से जुड़ी गलतियां नहीं करेंगी। अगर आपने खुद से ये वादा कर लिया हो तो जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की बताई इन मेकअप गलतियों को कभी न करें।
स्किन टोन से अलग हो फाउंडेशन का शेड – जब भी आप फाउंडेशन लगाएं तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन का टोन आपके फेस के टोन से मिलता हो न कि आपके स्किन टोन से, नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे कि आपने कोई मास्क पहना है। इसे खरीदते समय इसे अपने हाथों पर लगा कर ट्राय न करें। आपके हाथ और चेहरे का कलर अलग होता है। इसे हमेशा अपने जा लाइन पर ट्राय करें।
फेस के साथ- साथ गले और कान पर भी लगाए फाउंडेशन- अगर आप फाउंडेशन सिर्फ फेस पर लगाएंगी तो आप बैटमेन के जोकर के अलावा और कुछ नहीं लगेंगी। इसलिए इसे जब भी लगाए तो ध्यान रखें कि इसे आप हल्का सा गले और कानों पर भी लगाए ताकि ये हर जगह से बराबर लगे।
सैफई में एसडीएम ने किया भंडारे का आयोजन
इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने दुर्गा देवी मंदिर गींजा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सैफई क्षेत्र के दुर्गा देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था झण्डा, जवारे, कीर्तन, हवन पूजन का सिलसिला सुबह से रात्रि तक चलता रहा। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह, तहसीलदार सैफई राजकुमार सिंह यादव ने सुबह हबन पूजन किया व दोपहर में विशाल भंडार का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से आये भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। उपजिलाधिकारी ने खुद बराबर प्रसाद वितरित किया।
दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत, तीन घायल
घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धवार सुबह मूसानगर रोड स्थित बेंदा पुल के पास दो बाइकें आमने सामने भिड़़ गईं, दुघर्टना में मूसानगर स्थित मुक्तादेवी के दर्शन करके लौट रहे ग्राम कुम्हऊपुर निवासी अभयसिंह उसकी पत्नी मीरा बहन आरती घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिये घाटमपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अभय को उर्सला कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना शाम नौरंगा मण्डी समिति के पास घटी जहानाबाद की ओर से घाटमपुर आ रही मैजिक जीप ने विपरीत दिशा में आ रही बाइक में टक्कर मार दी।
Read More »वैष्णोदेवी धाम पर हुई सिद्धिदात्री की आराधना
कैला देवी मंदिर पर रही भक्तों की भीड़
नवमी पर देवी पंडालों में रही भक्तों की धूम
दंडौती और अन्नकूट प्रसादी का वितरण हुआ
भक्तों ने माता के मंदिर में दी दस्तक, मांगी मनौती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम पर बुधवार को नवमं माता सिद्धिदात्री की आराधना की गई। इस दौरान मंदिर प्रांगण में माता के भक्तों की भारी भीड जमा रही। वहीं नगर के राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ रही।
फिरोजाबाद-टूण्डला हाइवे स्थित माता वैष्णोदेवी धाम पर नवमं माता सिद्विदात्री की आराधना के लिए सुबह से ही माता के भक्तों का जमाबड़ा देखने को मिला। बेहद सुरम्य और विशाल प्रांगण में स्थित माता मंदिर पर भव्य प्रकाश व्यवस्था ने मंदिर की प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिए।
गर्मी में लोगों के कंठ तर करेगा निःशुल्क प्याऊ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्रीष्म काल में लोगों के कंठों तक शुद्व एवं शीतल जल उपलब्ध कराने के इरादे से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा स्थानीय रामलीला चैराहा पर प्याऊ की व्यवस्था कराई गई।
परम आराध्य माता राजराजेश्वरी देवी की जयंती के अवसर पर सतपाल जी महाराज की पे्ररणा से रामलीला चैराहा पर निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई। प्याऊ का शुभारम्भ महात्मा साध्वी सुधाबाई एवं मदालसा बाई ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
भाजपा का फसली ऋण माफ करना दिखावा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाजपा द्वारा किसानों के माफ किए गए ऋण को दिखावा बताया गया। पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि किसानों को आंशिक नहीं बल्कि पूरा कर्ज माफ करना चाहिए। एक लाख तक ऋण माफ करने की घोषणा मात्र एक दिखावा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों की हितैशी रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सडक से संसद तक आंदोलन किया है।
Read More »राष्ट्रहित में काम करेगा बजरंग दल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बजरंग दल की बैठक स्टेशन रोड पर राघवेन्द्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बजरंल दल के जिला संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने कहा कि युवाओं की भागेदारी राष्ट्रहित में होना जरूरी है। उसके लिए युवाओं को बजरंग दल से जुडकर समाज हित में काम करना होगा। आशू चक ने कहा कि भारतीय संस्कृतिक की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। बजरंग दल हिंदू सभ्यता और संस्कृतिक को बचाने की लडाई लडता है। नवल त्यागी ने नगर के हर गली मुहल्लों में बजरंग दल के कार्यकर्ता होने की अपील की।
Read More »गाजे-बाजे के साथ निकली निषादराज की शोभायात्रा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महाराज गुहराज निशाद जयंती महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा आज बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। इस अवसर पर नगर के रामचन्द्र पालीवाल हाॅल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।
महाराज गुहराज निशाद की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ गांधी पार्क से शुरू होकर विवेकानंद चोक, सेन्ट्रल चैराहा, गंज चैराहा, शास्त्री मार्केट, सदरबाजार, घंटाघर चैराहा, थाना दक्षिण, गल्ला मण्डी, चन्द्रवार गेट, रामनगर, छारबाग स्थित महाराज गुहराज निशाद की प्रतिमा स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में लगभग आधा दर्जन झांकिया शामिल रहीं। शोभायात्रा के आगे काली-आखड़ चल रहे थे।
राम जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु
राम नवमीं पर मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव
सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहा है श्रीराम महोत्सव
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव महोत्सव में बुधवार को श्रीराम जन्म की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भगवान राम के जन्म की कथा सुन भक्ति में सराबोर हो गए।
बुधवार को श्री राम नवमीं के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन बडी ही धूमधाम के साथ किया गया। कथा वाचक रामप्रिया शरण ने कहा कि अवध में भगवान राम का प्राकट्योत्सव होने की तैयारी चल रहीं थी। समस्त अयोध्या वासी भगवान राम के स्वागत को तैयार थे। अवध में हर्षोल्लास का माहौल था। अयोध्यावासी संकट की घडी में तारनहार के आने का इंतजार कर रहे थे। 12 बजते ही श्रीराम का जन्म हुआ।
रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा करने के नाम पर खुलेआम मांगी जा रही है रिश्वत
पीड़ित ने एसीओ कार्यालय लखनऊ को भेजी शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केन्द्र और प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कदम उठाने की बात कर रही हों लेकिन बावजूद इसके तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। पीड़ित ने एसीओ कार्यालय लखनऊ में रजिस्ट्री भेजकर शिकायत की है।
नगर के ख्यालीराम का अहाता निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास उपाध्याय ने एडीजी एनटी करप्शन आर्गनाइजेशन से की शिकायत में लिखा है कि तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करने के नाम पर एक प्रतिशत मांगा जाता है। यही नहीं एक प्रतिशत न देने पर बैनामा के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं। विरोध करने पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया जाता है। चार अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2016 में मुख्त्यारनामा परिवर्तन मोटी रकम लेकर पंजीकृत किए गए हैं।