Sunday, September 22, 2024
Breaking News

ध्वज स्थापना के साथ एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

⇒ राष्ट्रसेवा का सशक्त माध्यम है एनएसएसः एडीआईओएस
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना की चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज की इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ध्वज स्थापना के साथ बुधवार को प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया और एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा और उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी एवं देव प्रकाश ने सभी अतिथियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। शिविर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने विशेष शिविर के सप्तदिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एनएसएस में प्रत्येक वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जाता है।

Read More »

लोक अदालत में हुआ लघु आपराधिक वादों का निस्तारण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आठ फरवरी से 10 फरवरी तक आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेंद्र प्रसाद ने किया। बुधवार को एक बजे केन्द्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक पाण्डेय सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वादकारी गण उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा नीरू शर्मा किया और इस विशेष लोक अदालत के आयोजन पर प्रकाश डाला गया।

Read More »

विद्यालय परिसर में खड़ा जर्जर पंचायती भवन हादसे को दे रहा निमंत्रण

⇒ अध्यापकों के लगातार दो साल से शिकायत करने पर भी नहीं हो सकी कोई सुनवाई
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मांट क्षेत्र के गांव पानीगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में तीस वर्ष पुराना पंचायती भवन जर्जर हालत में किसी बड़े हादसे को न्योता देने के लिए खड़ा है। जिससे कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इस 30 साल पुराने जर्जर पंचायती भवन की शिकायत कई बार अध्यापकों ने अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ग्राम प्रधान से भी कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों का कहना था कि इस जर्जर पंचायती भवन का मामला हमसे अलग है तो वहीं ग्राम प्रधान अध्यापकों को 15 दिन का आश्वासन देकर चले गए। अभी तक हमारी न तो कोई सुनवाई की गई और न ही इस पर किसी के द्वारा कोई संज्ञान लिया गया है। ऐसे में माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चे तीस साल पुराने जर्जर पंचायती भवन के बिल्कुल नजदीक में ही बने प्ले ग्राउंड में दोपहर को लंच टाइम में बच्चे खेलते रहते हैं।

Read More »

रमाबाई अंबेडकर की 125 वीं जयंती मनाई

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद द्वारा त्याग साहस बलिदान आत्म संयम की प्रतिमूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलदीप कुमार ने नेतृत्व तथा जितेंद्र दिवाकर के संचालन किया। सर्वप्रथम रमेश सैनी, पवन चतुर्वेदी ने पुष्प अर्पित कर माता रमाबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि माता रमाबाई का त्याग परिश्रम आत्म संयम का ही परिणाम है कि बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जैसा विद्वान संसार के सामने आया।

Read More »

व्यापार मंडल चौहान गुट की टीम ने तीसरी मृत लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार

रायबरेली। चौहान गुट जहां लगातार व्यापारियों की आवाज को बुलंद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है, वहीं अब लगातार गरीब बेसहारा असहायों की मदद के साथ लावारिस शवों को अपनाते हुए विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाने का कार्य भी कर रहा है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट व उनकी टीम ने तीसरे लावारिस शव को अपनाकर शव का विधि विधान से दाह संस्कार मुंशीगंज में करवाते हुए सराहनीय कार्य किया, जिसकी सभी ने सराहना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस०के० सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन सदैव गरीब असहायों सहित व्यापारियों के शोषण में सदैव मदद के लिए निःशुल्क आगे रहता है, जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने में एक फोन के बाद चौहान गुट उनकी टीम सदैव निःशुल्क मदद के लिए पहुंचती है।

Read More »

सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस टीम ने आरएएफ टीम के साथ किया क्षेत्र भ्रमण

महराजगंज, रायबरेली। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व पुलिस टीम द्वारा आर0ए0एफ0 टीम के साथ महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण करती दिखी। इस दौरान स्थानीय पुलिस टीम व आर0ए0एफ0 टीम द्वारा महराजगंज क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, कस्बा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आमजन से संवाद स्थापित करते हुए पैदल गश्त किया गया।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में ‘आयुष प्रोग्राम’ का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की अपार सफलता को देखते हुए, इसे 1 साल और बढ़ा दिया है। जहां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विभिन्न मंत्रालय, सरकारी-गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा लाखों की संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं अब इसे और विस्तार देने के लिए एक नया लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि देशभर में मौजूद 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के द्वारा 750 से अधिक मेडिकल कैंप लगाए जाएं। आज इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में आयुष प्रोग्राम आयोजित किया गया।

Read More »

कलंदरपुर के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

रायबरेली। जनपद के कंपोजिट् स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही के बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का काम किया है। गांव के सभी लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक किया गया। रैली में पोस्टर, बैनर, स्लोगन, नारों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि दवा खाना कितना जरूरी है। विद्यालय की अध्यापिका वदंना श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई।

Read More »

अन्नपूर्णा मिलेट्स महोत्सव एवं कानपुर देहात महोत्सव का किया गया आयोजन

कानपुर देहात। अन्नपूर्णा मिलेट्स महोत्सव एवं कानपुर देहात महोत्सव का आयोजन ईको पार्क माती, जनपद कानपुर देहात में किया गया। जिसमें कृषि विभाग एवं कृषि समावेशी विभागों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये गये। जिनका अवलोकन मा0 कृषि राज्य मंत्री श्री बल्देव सिंह औलख जी एवं कानपुर देहात महोत्सव में उपस्थित भारी संख्या में कृषकों के साथ लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के उपरान्त मा0 सूर्य प्रताप शाही जी कृषि कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं श्री अविनाश सिंह चौहान जिलाध्यक्ष कानपुर देहात, मा0 राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन कानपुर देहात एवं मंच पर उपस्थित जनपद स्तरीय सभी अधिकारीगणों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं कृषकों को अपनी आय दो गुना करने एवं पी0एम0कुसुम सोलर पम्प, जैविक उत्पादों, मोटा अनाज, कृषक उत्पादन संगठन के उत्पादन पर बढ़ावा देने हेतु उपस्थित कृृषकों व अन्य गणमान्य नागरिकों को विस्तार में जानकारी दी।

Read More »

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

कानपुर देहात। दिनांक 09.02.2023 को अपरान्ह 12.00 बजे विपणन विकास सहायता कार्यक्रय (एस0सी0एस0पी) के अन्तर्गत जनसहयोगी इण्टर कालेज पामा कानपुर देहात में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। अतः बेरोजगार नवयुवक एवं उद्यम स्थापना में रूचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्ति जागरूकता शिविर में उपस्थिति होकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा दी गई है।

Read More »