Monday, September 23, 2024
Breaking News

मथुरा पुलिस ने सर्दी में छुडाये बदमाशों के पसीने

⇒जनवरी में जारी है मुठभेड़ का सिलसिला, इस महीने हुई 12 मुठभेड़
⇒जनवरी में एक दर्जन मुठभेड़, डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनवरी में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। जनवरी महीने में 28 जनवरी की रात तक एक दर्जन पुलिस मुठभेड़ हो चुकी हैं। जिनमें डेढ दर्जन के करीब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनामी, गैंगस्टर और वांछित इनामी बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। 28 जनवरी की रात को पुलिस की बदमाशों के साथ दो मुठभेड़ हुईं। 25 हजार के इनामी गैंगस्टर साहून और शातिर वाहन चोर सोनू को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया। तीन जनवरी की रात को पुलिस की नए साल में पहली मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है। 28 जनवरी की रात तक पुलिस की एक दर्जन मुठभेड़ हो चुकी थीं। फरह व सर्विलांस टीम ने इमरान पुत्र तस्लीम निवासी स्टेट बैंक वाली गली रफीक नगर कोतवाली हापुड़ को रैपुरा जाट पुल के नीचे से गिरफ्तार किया था। 21 जनवरी की रात को पुलिस की दो मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने सुरीर क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश बग्गा सहित चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। दूसरी मुठभेड़ में महावन क्षेत्र में हुई।

Read More »

18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों को मिलेगी सामुदायिक भवन की सौगात

⇒एक सामुदायिक भवन के लिए 500 वर्ग मीटर जमीन की है आवश्यकता
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिले के चयनित 18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में डा. आंबेडकर उत्सव धाम योजना के तहत सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। एक एक भवन के निर्माण पर 25 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सामुदायिक भवनों में गांव की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाया करेगा। इसके लिए डीएम ने सदर, महावन, मांट और छाता के एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। दरअसल, डा. आंबेडकर उत्सव धाम योजना सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके तहत पूर्व में चयनित 18 प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में ही योजना के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। जहां एक सामुदायिक भवन के लिए 500 वर्ग मीटर जमीन है। वहां तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिन पंचायतों में जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है। वहां पर 500 वर्ग मीटर जमीन लोगों से कब्जा मुक्त कराई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जमीन खाली कराकर रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने बताया कि एक भवन का निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। भवन का निर्माण होने के बाद उसका रखरखाव की जिम्मेदार ग्राम पंचायत की रहेगी।

Read More »

फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा

-देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में लगाए चार-चांद
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम चार-चांद लगा दिये। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख मेले आये हुए दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी मुख्यालय विवेक मिश्रा एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद रामा कन्या गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम आगाज किया गया। वहीं सुमन सरोबर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी गीत पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। फिरोजाबाद महोत्सव के अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा होली नृत्य, पुलवामा नाटक, बननी लोकगीत, मुकाबला नृत्य, भगत सिंह नाटक, आई लव माई इंडिया, वन इंडिया मैशअप नृत्य, गणेश वंदन आदि प्रस्तुतियां दी गई।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा

फिरोजाबाद। श्याम परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम की निशान यात्रा गोपाल आश्रम से धूमधाम से निकाली गई। खाटू श्याम की निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
शनिवार को खाटूू श्याम मन्दिर जगदम्बा नगर रैपुरा रोड की निशान यात्रा का शुभारम्भ भाजपा नेता अजीत अग्रवाल ने खाटू श्याम की आरती उतारकर की। निशान यात्रा गोपाल आश्रम से प्रारम्भ होकर जलेसर रोड, बर्फ खाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, कोटला चुंगी चैराहा, इंद्रा कालौनी, रैपुरा रोड होते हुए खाटू श्याम मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। खाटू श्याम की यात्रा भक्तगण निशान पताका लेकर रथ के आगे चल रहे थे। वहीं मंदिर परिसर में देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तगण खाटू श्याम के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।

Read More »

एम.एस. कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणंतत्र दिवस

फिरोजाबाद। एम.एस. कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह चैहान ने ध्वजारोहरण कर किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान किशनपाल सिंह, कौशल किशोर उपाध्याय, विनय कांत भारद्वाज, प्रदीप वर्मा, कलपेश राठौर, चंकित उपाध्याय, सचिन, सुमन कुशवाह, छवि यादव, श्रृष्टि यादव, राजरानी गौतम, रीत मुदगल, अनीता कुशवाह, शिवांगी, सोनिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कोटला रोड स्थित पूरन चंद डेरी से दूध और पनीर के सैंपल लिए है। जिसमें अनिमिताएं मिलने पर जांच के लिए भेजे है।
खाद्य सुरक्षा एवं अभिहित अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कई दिनों से दूध और पनीर में मिलावट की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते शनिवार को पूरन चंद्र की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई है। दुकान पर काफी गंदगी भी मिली है। पनीर और दूध के सैंपल लिए गए है। जिसमें अनियमिताएं पाई गई। जिसे जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है अगर आगे ऐसी गंदगी मिली, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना रिजावली क्षेत्रांर्गत एक युवक ने देर रात पारिवारिक कलह के चलते पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह युवक का शव फांसी पर लटका देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।
पहाड़ीपुर निवासी लोकेंद्र कुमार (28) बेलदारी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक, घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शुक्रवार की शाम को झगड़ा होने के बाद घर से बाहर चला गया था। इसके बाद में रात को लौटकर वापस नहीं आया। शनिवार की सुबह लोगों ने खेत में पीपल के पेड़ पर उसका शव लटका देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मौके पर परिजनों के साथ में ग्रामीण भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के ताऊ शेर सिंह ने बताया लोकेंद्र का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। इस बात से भी वह तनाव में था। उन्होने बताया कि दो महीने से वह अपने मायके में रह रही थी। 21 जनवरी को ही परिजन उसे मायके से लेकर आए थे।

Read More »

समाधान दिवस पर एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्यायें

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “थाना समाधान दिवस” के अवसर पर थाना मिल एरिया में जनता की शिकायतों व समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की गठित टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान बताया गया कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारियों के स्तर से किया जाना है, उनमें तत्काल रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से 18 शिकायतों का मौके पर ही उचित निस्तारण कराया गया ।

Read More »

30 दिनों तक सरकार फैसला नहीं करती है तो मानिये कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है: जस्टिस नरीमन

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम प्रणाली पर केंद्र के बढ़ते हमलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन फली नरीमन ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू पर निशाना साधा। शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में न्यायपालिका पर उनकी सार्वजनिक टिप्पणी को ‘निंदा’ बताते हुए नरीमन ने कानून मंत्री को याद दिलाया कि अदालत के फैसले को स्वीकार करना उनका ‘कर्तव्य’ है, चाहे वह ‘सही हो या गलत’। उनका नाम लिए बिना उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बुनियादी ढांचे के सिद्धांत पर सवाल उठाया है। जस्टस नरीमन ने कहा कि बुनियादी ढांचा यहां रहने के लिए है, और ‘भगवान का शुक्र है कि यह बना रहेगा।’ जस्टिस नरीमन अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त होने से पहले कॉलेजियम का हिस्सा थे।
कोलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों पर केंद्र के ‘बैठने’ पर, उन्होंने कहा कि यह ‘लोकतंत्र के लिए घातक’ है और सरकार को जवाब देने के लिए 30 दिनों की समय सीमा का सुझाव दिया। ऐसा नहीं करने पर कालेजियम की सिफारिशें स्वीकृत मान लिये जाने की वकालत की।
हमने इस प्रक्रिया के खिलाफ मौजूदा कानून मंत्री द्वारा एक निंदा सुनी है। मैं कानून मंत्री को आश्वस्त करता हूं कि दो बुनियादी संवैधानिक मूलभूत सिद्धांत हैं जिन्हें उन्हें जानना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 145 (3) की व्याख्या पर भरोसा किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में कोई समकक्ष नहीं है। इसलिए न्यूनतम 5 जिसे हम संविधान पीठ कहते हैं, संविधान की व्याख्या करने के लिए सक्षम माना जाता है। एक नागरिक के रूप में आप इसकी आलोचना कर सकते हैं। उन्होंने कहा ..मैं आज एक नागरिक हूं, आप एक प्राधिकरण और एक प्राधिकरण के रूप में आप उस फैसले से बंधे हैं, चाहे वह सही हो या फिर गलत।

Read More »

वैश्य समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के आवास पर वैश्य समाज की प्रतिभाओं का वैश्य समाज द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर अक्षत माहेश्वरी पुत्र संदीप महेश्वरी ने एमबीबीएस पास करके एम सी एच में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है एवं जय वार्ष्णेय पुत्र हितेश वार्ष्णेय जय स्वीट ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त की है एवं दीपक वार्ष्णेय पुत्र श्री
धर्मेंद्र वार्ष्णेय परी नमकीन वाले का एसएससी के द्वारा केग में सिलेक्शन हुआ है। तीनों ही होनहार प्रतिभाओं का पट का पहना कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने कहा कि बड़ा गौरव का विषय है कि आज हमारे नगर नगर के होनहार युवक वैश्य समाज का नाम रोशन कर रहे हैं व विभिन्न क्षेत्रों में गौरव बढ़ाने का काम किया है।

Read More »