Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

प्रदेश अध्यक्ष लल्लू का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

हाथरस। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा व कांग्रेस नेता नवनीत पाराशर के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और संगठन के बारे में चर्चा की। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

Read More »

सपा युवजन सभा ने ज्ञापन सौंप की मांग, 15 दिन में करायें UPTET परीक्षा;मुआवजा दें

हाथरस। समाजवादी पार्टी युवजन सभा द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पेपर लीक हो जाने को लेकर आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर बेरोजगार नौजवानों की आवाज को उठाया गया और विभिन्न मांगे की गई। समाजवादी पार्टी युवजन सभा द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 28 नवंबर को यूपी सरकार द्वारा आयोजित यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होना व परीक्षा को बीच में निरस्त करना सरकार की बेरोजगारों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है।

Read More »

यातायात के नियम बताये

हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज में संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़ के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया।

Read More »

अज्ञात वाहन ने नील गाय रौदी, मौत

हाथरस। कल देर रात्रि को आगरा रोड़ कोटा कपूरा चौराहा के पास एक नील गाय को किसी वाहन ने बुरी तरीके से टक्कर मार दी जिससे नील गाय की तुरन्त मौत हो गई। जिसकी सूचना सादाबाद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सर्वेश कुमार ने भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी।

Read More »

पीएम के मन की बात को सुना,हाथरस की हींग की चर्चा

हाथरस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा प्रचलित व पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 83 वें संस्करण में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्टार्टअप इंडिया के विषय में जानकारी दी और इस योजना से लाभान्वित उद्यमियों से बात की।

Read More »

पुश्तैनी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का आरोप

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के अकोढिया गांव निवासी एक युवक ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी सच्चिदानंद श्रीवास्तव का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी भूमि पर पड़ोसी द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में महिला को टक्कर मारकर बाइक सवार भी हुआ घायल

ऊँचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित अरखा बाजार में महिला को टक्कर मारकर बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया।एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सोमवार की दोपहर बाद प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मैकू गाँव निवासी राज 18 वर्ष पुत्र भैयाराम किसी कार्य से बाइक से ऊँचाहार आया था और वापस घर लौट रहा था तभी अरखा बाजार में सड़क पार कर रही गुधुन देवी 35 वर्ष निवासी अरखा को टक्कर मारते हुए गिरकर घायल हो गया।

Read More »

राजमार्ग पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर,बस में लगी आग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ से प्रयागराज राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के निकट टांडा गांव के पास हुए सड़क हादसे में यात्रियों से भरी रोडवेज बस व ट्रक में हुई टक्कर।दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर होने से बस में लगी भीषण आग।दोनों वाहनों के टकराव से बस में सवार यात्री हुए घायल।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और तत्काल सूचना से मौके पर पहुंची एंबुलेंस।घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया।राजमार्ग पर आवागमन भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Read More »

अवार्ड हासिल करने में एनटीपीसी ऊंचाहार ने रचा इतिहास

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी की ऊंचाहार विद्युत परियोजना विद्युत उत्पादन तथा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में शुरू से ही नए-नए कीर्तिमान स्थापित करती रही है और इसके लिए उसे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल होते रहे हैं। इसी कड़ी में परियोजना के मानव संसाधन विभाग को ट्रांसफॉर्मेटिव एचआर प्रैक्टिस के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है।इतना ही नहीं एक अन्य राष्ट्रीय स्तर के मंच पर इस परियोजना को मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Read More »

थानों में बरसों से तैनात सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव जरूरी

ध्वस्त हो रहा मुखबिर नेटवर्क,नहीं हो पा रहा खुलासा

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । गौरतलब है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समय-समय पर निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर करते रहें हैं।अभी पिछले दिन ही लगभग दर्जनों प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला एसपी साहब के द्वारा किया गया है। बताते चलें कि इसके साथ ही जनपद के कई थानें ऐसे हैं जहां पर वर्षों से एक ही थाने/चौकी में सिपाही तैनात हैं जिनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है साथ ही उसमें से कुछ सिपाही ऐसे भी हैं जो कि अपनी पहुंच के जरिए ट्रांसफर होने के बावजूद पुनः उसी थाने/चौकी में वापस आ जाते हैं।यहां तक कि डायल ११२ की ड्यूटी में भी तैनात सिपाही कई वर्षों से एक ही जगह पर बने हुए हैं।

Read More »