Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

रेलवे स्टेशन पर तैनात गैंगमैन ने साथियों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार-उन्नाव रेलमार्ग के मंझिलेपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात गैंगमैन ने साथियों पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।राजेंद्र सिंह ऊंचाहार कानपुर रेल पथ के 9 एआरसी मंझलेपुर रेल पथ पर मेठ के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि बीते नवंबर महीने के 15 तारीख को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसके दो अन्य साथी पास आए और गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे।

Read More »

क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कराने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक बैठे धरने पर

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने पूर्व में दी गई सूचना के क्रम में विकासखंड डलमऊ व दीन शाह गौरा में धीरनपुर व उधमपुर गंग नहर पर बने टूटे पुल, दीनगंज में टूटे पुल पुलिया के निर्माण को लेकर आज अपराह्न 11:00 बजे से दीन गंज पुल के पास सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।विधायक ने बताया कि विगत 6 माह से यह दोनों पुल क्षतिग्रस्त रहे हैं जिन को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता नहर विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,मुख्य अभियंता सिंचाई व इस प्रकरण को विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत भी शीघ्र मरम्मत की मांग मेरे द्वारा की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों व प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण आज दोनों पुल पूरी तरीके से ध्वस्त हो गए हैं । जिसका परिणाम यह रहा कि ग्राम दीनगंज कंधरपुर भरसाना सहित एक दर्जन गांव के लगभग 15000 निवासियों का आना जाना बंद हो गया है, लोग टापू में फंसे हैं स्थिति यह है कि गांव में कोई कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो ना पुलिस की गाड़ी आ सकती है ना स्वास्थ सेवाओं के लिए एंबुलेंस आ सकती है पांडे ने कहा लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बड़ी जन समस्या को एक दूसरे विभाग के माथे पर ठीकरा फोड़ा जाता है कभी एनटीपीसी की बात की जाएगी, कभी किसी अन्य विभाग की बात की जाएगी आज धरने में करौली के प्रधान दादा देवराज यादव ,बरारा बुजुर्ग के प्रधान शिवराम यादव ,प्रधान दिनगंज प्रधान भरसना ,अंशु प्रधान रचना राहुल पूर्व प्रधान विष्णुदास पुतानी, पूर्व प्रधान राधा बालमपुर विनय मिश्रा ,नीरज यादव अनुराग यादव जिला पंचायत के सदस्य राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग धरने पर विधायक ऊंचाहार पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे के साथ बैठ गए ,भारी पुलिस बल मौके पर लगाया गया ।

Read More »

खेत में जानवर चले जाने पर की मारपीट

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बहराम मजरे उसरैना गाँव निवासी युवक व उसके बेटे को खेत में सुअर चले जाने पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गाँव निवासी फूलचन्द्र का आरोप है कि मंगलवार को उसकी सुअर गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में चली गई।

Read More »

‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के समापन पर पोस्टमास्टर जनरल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

वाराणसी।भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत डाक विभाग द्वारा 16 से 30 नवंबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया गया। इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है, ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। पोस्टमैन डाक बाँटने के साथ-साथ ‘स्वच्छता दूत’ के रूप में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। यादव ने सफाईकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए विभिन्न डाकघरों के 13 सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, मुन्ना लाल, किरन देवी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संकठा प्रसाद, नन्हकू यादव, प्रहलाद प्रसाद, योगेंद्र कुमार शर्मा, जीवन लाल, आशु, राहुल शामिल रहे।

Read More »

गरीब व्यक्ति का शोषण न हो इसका ध्यान अवश्य रखें:जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक समय से उपलब्ध नही होगी तो सम्बंधित दोषी माने जायेंगे। अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी , इस लिए आप सभी लोग जनपदवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह मुहैया करना सुनिश्चित करें।

Read More »

सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजे गए राशन किट का नगर में दिब्यांगों को किया गया वितरित

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय ऊंचाहार में सांसद सोनिया गांधी के द्वारा प्रेषित नगर के गरीबों को राशन किट का वितरण किया गया।जिसमें नगर के गरीब असहाय व चयनित विकलांगों को राशन दिया गया।राशन पाकर गरीबों नेे सांसद सोनिया गांधी की लंबी आयु की कामना की और प्रसन्नता व्यक्त किया। सांसद प्रतिनिधि के.एल. शर्मा जी व क्षेत्रीय पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह जी के प्रबंधन में कांग्रेस कार्यालय के वितरण में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व ऊंचाहार विधानसभा के प्रभारी महेश प्रसाद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेहंदी हसन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा भीखम सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंभू शरण पाल,जिला युवा उपाध्यक्ष शाजू नक़वी महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष नसरीन बानो, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षरी अब्बास, अरुण प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश मंसूरी, छात्र नेता मोहम्मद इरफान, अब्बुसाद ,आबिदा बेगम ने वितरित में सहयोग किया,इसके साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया।

Read More »

दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने की लूटपाट

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान उठा ले गए है।मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है। क्षेत्र के ग्राम अकोढीया निवासी चन्द्र शेखर मिश्र की नारायणपुर गांव में परचून की दुकान है।मंगलवार की शाम को वह दुकान बंद करके अपने घर चले आए।बुधवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था।

Read More »

सात सूत्रीय मांग को लेकर एनआरएचएम संघ ने दिखाई ताकत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एनएचआरएम कर्मचारियों व चिकित्सकों ने बुधवार को सीएचसी में जमकर बवाल काटा और अपनी ताकत का एहसास कराया।अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में एनआरएचएम संघ सीएचसी में प्रदर्शन कर रहा था।प्रदेश संगठन के आवाहन पर एनआरएचएम के सभी चिकित्सक कर्मचारी बुधवार को सारा कामकाज छोड़कर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की।संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना से लेकर हर अभियान में हम लोग सबसे आगे रहकर काम करते है।ग्रामीण स्वास्थ्य की जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करते है किन्तु सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।

Read More »

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर अवैध तरीके से वसूली करने का प्रयास जारी

लखनऊ,पवन कुमार गुप्ता। राजधानी के अंदर अवैध वसूली करने वालों का दबदबा आज ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।जहां पर आज एक वाहन चालक से कुछ लोगों ने अवैध वसूली करने का प्रयास किया और प्लेटफार्म के परिसर में ही उसकी गाड़ी को जबरदस्ती रोका और फोटो खींचने लगे।अब जो लोग अपने सगे-संबंधियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने या उन्हें ले जाने के लिए आते हैं तो जाहिर सी बात है कि लोग अपने निजी या अन्य वाहनों से ही रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे।परिसर के बाहर कुछ लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि यहां पर कोई पार्किंग स्थल नहीं है।बताते चलें कि ऐशबाग रेलवे स्टेशन परिसर तक पहुंचने के लिए यह मार्ग काफी भीड़भाड़ वाला है और स्टेशन के बाहर टेंपो ई-रिक्शा एवं अन्य तरह के वाहन और दुकानदारों का अतिक्रमण बना हुआ जिसके कारण से आने वाले यात्री अपना वाहन स्टेशन के परिसर तक ले जाते हैं जिससे कि यात्री आसानी से अपने निजी वाहनों से उतर कर प्लेटफार्म तक पहुंच सके।

Read More »

एमएलडीवी कालेज में यातायात माह का समापन,दिया जीवन रक्षा का संदेश

हाथरस। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मेगा कार्यक्रम का समापन समारोह एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह न केवल ट्रेफिक नियमों का पालन करेंगे अपितु अपने परिवारीजनों आदि से उक्त नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध करेंगे। उन्होंने विगत कुछ दिनांे में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा इन दुर्घटनाओं में जिन्होंने अपनों को खो दिया है उसका दर्द वही जान सकते हैं।कार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए ए0आर0टी0ओ0 नीतू सिंह ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की कि वह 18 वर्ष से कम उम्र मेें किसी भी गेअर वाली गाड़ी का प्रयोग न करें।

Read More »