Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा युवजन सभा ने ज्ञापन सौंप की मांग, 15 दिन में करायें UPTET परीक्षा;मुआवजा दें

सपा युवजन सभा ने ज्ञापन सौंप की मांग, 15 दिन में करायें UPTET परीक्षा;मुआवजा दें

हाथरस। समाजवादी पार्टी युवजन सभा द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पेपर लीक हो जाने को लेकर आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर बेरोजगार नौजवानों की आवाज को उठाया गया और विभिन्न मांगे की गई। समाजवादी पार्टी युवजन सभा द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 28 नवंबर को यूपी सरकार द्वारा आयोजित यूपी टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होना व परीक्षा को बीच में निरस्त करना सरकार की बेरोजगारों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि सरकार 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराए। सरकार द्वारा 15 दिन में जब परीक्षा आयोजित कराई जाये तब टैट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिये बस व ट्रेन मुफ्त की जाये। 28 नवंबर टेट की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को दर दर भटकना पड़ा। इस महंगाई के दौर में उनकी आर्थिक क्षति हुई है। सरकार द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान, संजीव चौधरी, मुजीबुर्रहमान आदि तमाम सपा कार्यकर्ता शामिल थे।