⇒जिला निर्वाचन कार्यालय त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में रहा नाकाम
⇒वरुण विहार के वाशिन्दों को बनाया जरौली 1.2 कालोनी का निवासी
⇒मतदाता सूची से वरुण विहार का नाम गायब
⇒कई मतदाताओं की उम्र व पता अंकित करने में की लापरवाही
⇒निवार्चन चुनाव अधिकारियों की जनता अपने मताधिकार से रहेगी वंचित!
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। निकाय निर्वाचन चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने में लगे कर्मचारियों की भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। मतदाता सूची में किसी की उम्र के साथ खिलवाड़ किया गया तो किसी का पता गलत लिख दिया गया। अन्धेर तो यहां तक देखने को मिल रही कि एक पूरे मोहल्ले के मतदाताओं को दूसरे मोहल्ले का निवासी बना दिया गया। इससे लोग मोहल्ले के आधार पर अपना नाम ही नहीं खोज पा रहे हैं। इससे उस वार्ड के मतदाताओं से प्रत्याशी भी नहीं सम्पर्क कर पा रहे हैं।
शहर के दक्षिणी क्षेत्र में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2004-05 में वरुण विहार को विकसित किया गया है। यहां लगभग 1500 परिवार निवास कर रहे हैं। उस समय से लेकर तब से लेकर आज तक यहां के वाशिन्दे अपने पार्षद को नहीं चुन पाये हैं और इसका कारण रहे शहर के लापरवाह अधिकारी। अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां की बस्ती को किसी वार्ड में सम्मिलित नहीं किया गया। इतने वर्ष गुजर जाने के बाद यहां के लोगों को अबकी बार लग रहा था कि इस बार उन्हें अपना पार्षद चुनने का मौका मिलेगा, लेकिन सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते मतदाता सूची से वरुण विहार मोहल्ले का नाम गायब कर दिया और उन्हें वार्ड 82 जरौली से जोड़ते हुए उन्हें जरौली 1.2 कालोनी का निवासी बना दिया गया। इस वजह से वरुण विहार के लोग अपने पते के आधार पर अपना नाम मतदाता सूची में नहीं खोज पा रहे हैं।
भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए की मानमनौवल
कानपुर: जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव में बाबूपुरवा मंडल में प्रभारी के रुप में भाजपा जिला मन्त्री दक्षिण संजय कटियार को संगठन द्वारा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई। जिम्मेदारी मिलते ही मंडल के सभी वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशीगण और सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों को जीतने की रणनीति बनाने का कार्य श्री कटियार ने शुरू कर दिया। श्री कटियार ने पार्टी द्वारा टिकट न मिलने से नाराज सभी कार्यकर्ताओं को भी मानमनोवल करके सभी को चुनाव में मेहनत करके सभी प्रत्याशियों को जिताने को कहा। इस पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी नाराजगी दूर हो गई है हम सब चुनाव लड़ाने का कार्य करेंगे।
Read More »धान खरीद में लापरवाही बरतने पर उप निदेशक निलम्बित
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि धान क्रय केन्द्रों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर उपयुक्त स्थान पर साइनेज बोर्डध्बैनर पर धान के निर्धारित समर्थन मूल्य का उल्लेख करते हुये साफ-साफ एवं बड़े अक्षरों में लिखाया जाये कि ‘प्रिय किसान बन्धुओं धान काॅमन का प्रति कुन्तल रू 1550 की दर से तथा धान ग्रेड ‘ए’ का प्रति कुन्तल रू0 1590 की दर से धान का मूल्य प्राप्त करना आपका अधिकार है, इससे कम मूल्य पर धान का विक्रय न करें’ इसके अतिरिक्त उतराई, छनाई हेतु प्रति कुन्तल 15 रूपये अतिरिक्त दिया जायेगा, सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जायेगा। उन्होंने रौजा, जिला शाहजहांपुर में धान क्रय हेतु निर्दिष्ट विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा धान क्रय में शासन की नीतियों के विरूद्ध कार्य करने तथा कृषकों के हितों की उपेक्षा करने के मामले में उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश में धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों के प्रस्तुत भ्रमण रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण पर किसानों से सीधे खरीदे जा रहे धान क्रय केन्द्रों पर कतिपय विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करने पर निर्देश देते हुये कहा कि किसानों को धान का निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान प्रत्येक दशा में कराया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को कतई विवश न किया जाये कि वह किसी भी स्थिति में निर्धारित न्यूनतम मूल्य से कम दर पर आढ़तियों को धान बेचने हेतु विवश हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाये जाने वाले धान में नमी होने पर क्रय केन्द्रों पर ही किसानों को धान सुखाने की सुविधा उपलब्ध कराकर नियमानुसार धान की खरीद सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि मण्डी परिषद द्वारा मण्डी क्रय केन्द्रों हेतु किसानों के आने वाले रास्ते पर धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साइनेज बोर्डध्बैनर लगवाये जायें ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी भली भांति हो सके और वह किसी भी स्थिति में बिचैलियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर अपना धान बेचने हेतु विवश न हो सकें।
Read More »पकडी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में असलाह बरामद
आधा दर्जन बने तमंचा सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जरैला मोड पर जैतपुर जंगल में एक टयूवैल पर अवैध असलाह बनाने की फैक्टी पर छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में बने अध बने असलाह व बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरा एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि जरैला मोड पर जैतपुर के जंगल में बने विनोद कुमार के टयूबैल पर एक कोठरी में अवैघ असलाह बनाने का कार्य चल रहा है। जिनको प्रयोग निकाय चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था को खराब करने के लिए किया जायेगा।
पिता की प्रेरणा से उतरी हॅू, महापौर चुनाव मैदान में : नूतन राठौर
पीने के पानी के साथ स्वच्छता होगी प्रथमिकता- नूतन राठौर
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम की महापौर प्रत्याशी ने वार्ता के दौरान बताया कि जीत के बाद शहर के पानी की समस्या, गन्दी को गम्भीरता से लिया जायेगा। सब का साथ सबका विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाकर वोट मांगने का कार्य महापौर प्रत्याशी करेगी।
वार्ता के दौरान मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर पुत्री मंगलसिह राठौर ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों प्रदेश कमान ने जो मेरे पिता की कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए चुनाव जीतने के लिए मौका दिया है। जीतने के बाद मेयर बनकर जनता की सेवा करूगी। नगर निगम से पूर्व नगर पालिका फिरोजाबाद में जो घोटाले , भ्रष्टाचार हुआ था। उसको अव नही होने दिया जायेगा। जतना का प्यार , वोट मुझे नगर निगम तक पहुचाता है तो जनता के पैसे को जनता के बीच इमानदारी से विकास कार्य में लगवाने के लिए जनता के साथ खडे होकर विकास कार्य कराया जायेगा। शहर में पीने के पानी की समस्या को खत्म करना मेरी प्राथमिकता होगी, स्वच्छ भारत का मिशन मोदी जी, योगी जी ने चलाया है। उसको शहर में जनता के सहयोग से पूरा किया जायेगा।
नटवर लाल ने नकली नोटो की गड्डी दे महिला से लूटे आभूषण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल में दवा लेने आयी एक महिला को नटबर लाल ने नकली नोट देकर उसके आभूषण ले गया। महिला नकली नोटो की गड्डी देख महिला फूट-फूट कर रोने लगी। मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जिला अस्पताल में चैकी पर तैनात पुलिस हर समय संदिग्ध लोगो को घूम-घूम कर नजर रखती है। लेकिन मौका देख नटबर लाल लोगो को ठग ले जाते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड माता मन्दिर के पास दखल निवासी सोनी पत्नी अनिल कुमार जिला अस्पताल में दवा लेने के लिए आयी थी। जहां उसकी भेट एक नटबर लाल से हो गयी। नटबर लाल ने येसा जादू चलाया कि महिला को एक कपडे में बन्द नकली नोटो की गड्डी को असली बताकर उसके आभूषण उतरवा ले गया।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। जनता की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित समय के अंदर होना चाहिये। सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की उपस्थिति, चिकित्सको की भर्ती, एम्बुलेंस की सेवाएं, संस्थागत प्रसवों की उचित देखभाल जन हित के कार्यो को वरीयता पूर्वक सम्पन्न कराया जाये। अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाये न कि वेतन रोका जाये। फसली ऋण योजना में पात्र किसानों के खातों में 13 सौ करोड़ से अधिक रूपये दिये जा चुके हैं। मण्डल में बच्चों की देखभाल हेतु बन रहे 550 आई सी डी एस केन्द्रो में 205 छोटे कार्यो से अवशेष केन्द्रो को दिसंबर तक पूर्ण करा दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर को उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों एवं शौचालयो में टायलिंग कराया गया। इनके कार्य को नजीर बताकर अन्य जनपदों के अधिकारियों को भी प्रेरित होना चाहिये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये और कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये। बैठक में उपस्थित संयुक्त निदेशक चिकित्सा को निर्देशित किया कि ई टेंडर के आधार पर ही समान्यध्दवाएं क्रय की जाये क्योंकि अब इस विभाग को जी एस टी नंबर मिल चुका है।
नीली बत्ती लगाकर ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार
इटावाः राहुल तिवारी। विगत काफी समय से जनपद इटावा व आस-पास के जनपदों में चीनी/ गेंहू आदि लदे ट्रकों की लूट की घटनाएं लगातार हो रही थी। इन घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत में हुयी चीनी के ट्रक की लूट में वांछित / वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज जनपद हरदोई से दिनांक 17.07.2017 को चीनी से लदे ट्रक को लूटकर उसके चालक व क्लीनर को बांधकर थाना सैफई क्षेत्र में फेके जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए क्राइम ब्रांच इटावा व थाना सैफई पुलिस द्वारा एक नीली बत्ती लगी टबैरा गाडी नं0 यूपी 84 डब्ल्यू 8125 में बैठे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनाबरण किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 186/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण सफेद टवैरा / सफेद बुलेरो गाडी पर नीली बत्ती लगाकर चीनी / गेंहू लदे ट्रकों को ओवर टेक कर रुकवाते थे। जिससे ट्रक के चालक / क्लीनर को ए आर टी ओ द्वारा ट्रक रुकवाने का संदेह होता था। ट्रक रुकने पर गैंग के सदस्य गाडी से उतरकर ट्रक में सवार हो जाते थे तथा ट्रक के ड्राइवर / क्लीनर को गाडी में डाल लेते थे तथा गिरोह के सदस्य स्वयं ट्रक चलाने लगते थे तथा गाडी से ड्राइवर / क्लीनर को अज्ञात स्थान पर छोड देते थे तथा ट्रक का माल गायब करने के बाद ट्रक को भी लावारिस में छोड देते थे। गैंग के सदस्यों में से गोल्डी नामक अभियुक्त की ए आर टी ओ नकल करता था।
मार्ग दुर्घटना की रिपोर्ट डेढ़ माह बाद दर्ज
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मार्ग दुर्घटना की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिबियापुर निवासी अनूप कुमार की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि बीती 27 सितंबर की रात करीब 8 बजे मेरे पति अनूप कुमार मेरा भाई लव कुश पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र निवासी बारादौलतपुर मोटरसाइकिल द्वारा दिव्यापुर जा रहे थे। मवई मोड से पहले विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में मेरे पति व भाई की मौके पर मौत हो गई।
Read More »करोड़ों रूपये की भूमाफियों ने जमीन बेची
औरंगाबादः बुलन्दशहर। यहां पिछले 20 वर्षो में भूमाफियों ने अब तक कस्बे के नगर पंचायत की 200 करोड़ रूपये की भूमी बेचकर ईधर उधर कर दी है। कस्बे में दो तीन तालाबो पर भी जगह पर कब्जा करके अपनी रिआइस बना ली है। स्याना रोड पर गऊषाला की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है।
Read More »