Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीली बत्ती लगाकर ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

नीली बत्ती लगाकर ट्रक लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

इटावाः राहुल तिवारी। विगत काफी समय से जनपद इटावा व आस-पास के जनपदों में चीनी/ गेंहू आदि लदे ट्रकों की लूट की घटनाएं लगातार हो रही थी। इन घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत में हुयी चीनी के ट्रक की लूट में वांछित / वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज जनपद हरदोई से दिनांक 17.07.2017 को चीनी से लदे ट्रक को लूटकर उसके चालक व क्लीनर को बांधकर थाना सैफई क्षेत्र में फेके जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए क्राइम ब्रांच इटावा व थाना सैफई पुलिस द्वारा एक नीली बत्ती लगी टबैरा गाडी नं0 यूपी 84 डब्ल्यू 8125 में बैठे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनाबरण किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 186/17 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण सफेद टवैरा / सफेद बुलेरो गाडी पर नीली बत्ती लगाकर चीनी / गेंहू लदे ट्रकों को ओवर टेक कर रुकवाते थे। जिससे ट्रक के चालक / क्लीनर को ए आर टी ओ द्वारा ट्रक रुकवाने का संदेह होता था। ट्रक रुकने पर गैंग के सदस्य गाडी से उतरकर ट्रक में सवार हो जाते थे तथा ट्रक के ड्राइवर / क्लीनर को गाडी में डाल लेते थे तथा गिरोह के सदस्य स्वयं ट्रक चलाने लगते थे तथा गाडी से ड्राइवर / क्लीनर को अज्ञात स्थान पर छोड देते थे तथा ट्रक का माल गायब करने के बाद ट्रक को भी लावारिस में छोड देते थे। गैंग के सदस्यों में से गोल्डी नामक अभियुक्त की ए आर टी ओ नकल करता था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों से 2 तमंचे व 5 अदद कारतूस, 3 अदद चाकू, 9 बोरी (प्रत्येक 50कि0ग्रा0) चीनी, नीली बत्ती लगी 1 गाडी टवैरा, 2500 रुपये बरामद किए गए। बताया गया कि पकड़े गए लुटेरों ने कई घटनाओं में सम्मिलित होने की बात कबूली है। पकड़े गए लुटेरों के नाम अमन चैहान उर्फ गोल्डी पुत्र इन्द्रपाल नि0 खिरदरपुर थाना कुर्रा मैनपुरी, घनश्याम सिंह उर्फ घंशू पुत्र अरविन्द्र सिंह नि0 कुरसारा थाना कुर्रा मैनपुरी, राहुल यादव उर्फ पिन्टू पुत्र कमलेश यादव नि0 मलूपुर थाना कुर्रा मैनपुरी, मलखान पुत्र पून्तू सिंह नि0 खिरदरपुर थाना कुर्रा मैनपुरी, डा0 सुरजीत सिंह पुत्र बृजराज सिंह नि0 ग्राम दौलपुरा थाना मलावन एटा, अनिल जाटव पुत्र नामालूम नि0 ग्राम ज्यौता थाना मोहम्मदावाद जनपद फरुर्खावाद, रोहित कुमार पुत्र हरिशंकर शर्मा नि0 ज्योता थाना मोहम्दाबाद जिला फरुर्खाबाद बताये गए। यह भी बताया गया पकड़े गए लुटेरों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं।