Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बिजली कमी के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना का बेहतर प्रदर्शन

बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक के रूप में ऊंचाहार ntpc परियोजना उभर कर आई सामने
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।देश में जब जब बिजली संकट की स्थित बनी है, तब तब एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। एक बार फिर ऊंचाहार परियोजना बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक परियोजना के रूप में सामने आई है और अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया है।
इस समय उत्तर भारत में भारी बिजली संकट है। देश के करीब एक चौथाई पावर प्लांट बंद हो गए है। उत्तर भारत में करीब दस हजार मेगावाट की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय में उत्तरी ग्रिड ने ऊंचाहार परियोजना की ओर आशा भरी निगाहें देखी तो ऊंचाहार परियोजना ने भरपूर मदद शुरू कर दी है। ऊंचाहार परियोजना ने 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक इस समय मरम्मत के लिए बंद चल रही है। इसके बावजूद चल रही कुल पांच इकाइयों को पूरे भार पर चला दिया गया है। कुल 1550 मेगावाट की ऊंचाहार परियोजना में एक यूनिट बंद होने के कारण वर्तमान में कुल उपलब्धता 1340 मेगावाट है। इसके सापेक्ष शुक्रवार को परियोजना को 12 सौ से अधिक मेगावाट के भार पर चलाकर बिजली समस्या से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इस समय सभी यूनिटों को पूरे भार पर चलाया जा रहा है , जबकि एक नंबर यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है

Read More »

 ईद से पहले चलाया गया सफाई अभियान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान की सख्ती रंग लाई है। निकाय ने अभियान चलाकर नगर के गली कूचों तक की सफाई की है।नगर पंचायत अध्यक्ष ने त्योहारों पर नगर की विशेष स्वच्छता को लेकर पहले भी कई बार सख्ती दिखाई थी। अब ईद से पहले उन्होंने इस बारे में जिम्मेदार कर्मचारियों को शनिवार की सुबह न सिर्फ दिशा निर्देश दिए थे अपितु जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद पूरे नगर में सफाई अभियान चला ।चेयरमैन शाहीन सुल्तान नगर पंचायत ऊंचाहार के निर्देश के अनुपालन में ईद के त्यौहार को देखते हुए ईदगाह के बाहरी सहन के साथ-साथ ईदगाह जाने वाले समस्त रास्ते में युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य कराया गया। जिसमें नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मचारियों ने बहुत ही लगन और मेहनत से कार्य किया है।

Read More »

मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

चंदौली। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मौसम आजीविका महिला संकुल समिति काँटा द्वारा संचालित मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह द्वारा मुख्यालय स्थित सदर कचहरी परिसर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कैंटीन के खुलने से यहां तहसील व कचहरी में आने वाले आम जनता के साथ अधिवक्ता बंधुओं को शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों एवं स्थानों पर जहाँ अधिक लोगों का आवागमन हैउन जगहों पर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा रहा है। ग्राहकों के आर्डर पर गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट व्यंजन अलग-अलग भी बनाया जाएगा।

Read More »

मजदूर भी इंसान है

क्या एक दिन पर्याप्त होगा किसीकी मेहनत और पसीने की कीमत चुकाने के लिए? नहीं पर साल में एक दिन सम्मानित करने से मजदूरों को हिम्मत और हौसला जरूर मिलता है। लगता है की हाँ हम भी इंसान है हमारे काम को भी सराहना मिल रही है।
1 मई को मनाए जाने वाले मजदूर दिवस की शुरुआत तब हुई जब पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों ने काम की अवधि को अधिकतम 8 घंटे प्रति दिन निर्धारित करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद 4 मई को शिकागो के हैमार्केट स्क्वायर में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।।अखिल राष्ट्रीय संगठन ने इस घटना में मरने वालों की स्मृति में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने और पूरे विश्व में श्रम कल्याण को बढ़ावा देने के लिए की थी।
दुन्यवी हर शै में मजदूर के पसीने की उर्जा बसी है, मजदूर के लोखंडी जिस्म की तनतोड़ मेहनत से रचा बसा है हमारा संसार। सोचो मजदूर नहीं होते तो हम कितने बेबस होते। घर के निर्माण से लेकर घरकाम तक हम निर्भर होते है। पर क्या हमने कभी सोचा है मजदूर की निज़ी ज़िंदगी के बारे में मेहनत के बदले में कितनी कम मजदूरी मिलती है, मुश्किल से परिवार निर्वाह चलता है। बड़े लोगों को साहिब क्यूँ फ़र्क पडेगा आज कौन सी तारीख़ है, मज़दूर तलबगार होते है पहली तारीख़ के। मनाते है बड़े लोग जब मन चाहे जश्न लूटाकर लाखों रुपये मजदूर की पहली तारीख को मनती है होली, दीवाली।
कब सुबह करवट बदलकर ढ़ल जाती है रात में मज़दूर को कहाँ फुर्सत अपनी पूजा काम से, तन-मन से वो वफ़ादार है अपने मालिक भगवान से।

Read More »

सी आई एस एफ की मौजूदगी और सुरक्षा उपकरणों के साथ झाड़ियों में आग बुझाने का हुआ रिहर्सल

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शुक्रवार की दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीआईएसफ की स्थानीय यूनिट ने परियोजना संयंत्र क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर रिहर्सल शुरू किया। शुक्रवार की दोपहर बाद सीआईएसफ की अग्नि शमन यूनिट ने परियोजना के छठवीं इकाई के पास झाड़ियों में आग बुझाने का रिहर्सल शुरू किया। इस दौरान वहां पर पर दमकल की गाडियां लगाकर चारो तरफ से पानी की बौछार की जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व अग्निशमन कर्मचारी भी मौजूद रहे। इतनी भीड़ और दमकल वाहन द्वारा रिहर्सल को देखकर अन्य कर्मचारियों व श्रमिकों में भ्रम पैदा हुआ और उन्हें लगा कि परियोजना संयंत्र क्षेत्र में आग लग गई है। आग की सूचना पर पूरे संयंत्र क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान रिहर्सल का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भी भ्रम फैला।

Read More »

बिजली कमी के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना का बेहतर प्रदर्शन

⇒बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक के रूप में ऊंचाहार दजचब परियोजना उभर कर आई सामने
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश में जब जब बिजली संकट की स्थित बनी है, तब तब एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। एक बार फिर ऊंचाहार परियोजना बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक परियोजना के रूप में सामने आई है और अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया है।
इस समय उत्तर भारत में भारी बिजली संकट है। देश के करीब एक चौथाई पावर प्लांट बंद हो गए है। उत्तर भारत में करीब दस हजार मेगावाट की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय में उत्तरी ग्रिड ने ऊंचाहार परियोजना की ओर आशा भरी निगाहें देखी तो ऊंचाहार परियोजना ने भरपूर मदद शुरू कर दी है। ऊंचाहार परियोजना ने 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक इस समय मरम्मत के लिए बंद चल रही है। इसके बावजूद चल रही कुल पांच इकाइयों को पूरे भार पर चला दिया गया है। कुल 1550 मेगावाट की ऊंचाहार परियोजना में एक यूनिट बंद होने के कारण वर्तमान में कुल उपलब्धता 1340 मेगावाट है। इसके सापेक्ष शुक्रवार को परियोजना को 12 सौ से अधिक मेगावाट के भार पर चलाकर बिजली समस्या से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इस समय सभी यूनिटों को पूरे भार पर चलाया जा रहा है , जबकि एक नंबर यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है ।

Read More »

मज़बूत स्वस्थ्य और समृद्ध भारत मिशन

गतिहीन और तनावपूर्ण जीवनशैली के साथ अस्वस्थ्यकर भोजन की आदतें गैर संक्रमणकारी रोगों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं

वर्तमान परिस्थितियों में शारीरिक फिटनेस और मानसिक सतर्कता बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम, पौष्टिक भोजन प्रथा अपनाना स्वस्थ जीवन की कुंजी – एड किशन भावनानी

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर वर्तमान परिपेक्ष में अभी तीसरा वर्ष शुरू है, परंतु कोरोना महामारी पूरी तरह से काबू में नहीं आ पाई है। बल्कि उनके अनेक वेरिएंट्स समय-समय पर आ रहे हैं और मनीषियों को नुकसान पहुंचाकर डर का माहौल पैदा करने में कामयाब हो रहे हैं,जिसमें स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों स्तरपर हमें व्यक्तिगत और राष्ट्रीय स्तरपर नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए अब समय आ गया है कि हम वर्तमान परिस्थितियों में अपने शारीरिक फिटनेस और मानसिक सतर्कता उच्च स्तरपर बनाए रखने के लिए योग, व्यायाम, पौष्टिक भोजन प्रथा को गंभीरता से अपनाना शुरू करें जो स्वस्थ्य जीवन की अनमोल कुंजी है। साथियों क्योंकि वर्तमान समय में हमारी गतिहीन और तनावपूर्ण जीवन शैली के साथ अस्वस्थ्यकर भोजन भी हमारी आदतें गैर संक्रमणकारी रोगों और उपयुक्त कोविड व्यवहार को नजरंदाज करने की हमारी आदत से संक्रमण फैलने में भी बढ़ोतरी हो रही है जो अभी हाल ही के कुछ दिनों से हम टीवी चैनलों प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं कि कुछ राज्यों में अभी मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है जिसे अभी तथाकथित चौथी लहर का नाम दिया जा रहा है।

Read More »

तकनीकी युग में प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना सराहनीय – चिराग जैन

नैनी, प्रयागराज। करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज दांदुपुर, घूरपुर में 135 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित गया। मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अधिकारी चिराग जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। नई तकनीक के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। साथ ही ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में यह टैबलेट काफी मददगार साबित होगा। प्रसाशक करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज एहतेशाम खान ने टेबलेट के सदुपयोग पर प्रकाश डाला वहीं निदेशक डॉ एम.आई.खान ने विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन फोन योजना हेतु सी.एम.योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शरद कुमार मिश्र ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ लेकर छात्र एक अच्छी शिक्षा पा सकेंगे।

Read More »

कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में तल्हा खान को मिला प्रथम पुरस्कार

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी तल्हा खान को अलीगढ़ महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है । वह एएमयू एबीके हाई स्कूल बॉयज के कक्षा 7 के छात्र हैं। वह शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं और कई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा अवार्ड जीत चुके हैं। वह इस समय यहाँ अपने नाना सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी मास्टर अहमद हुसैन मौलाना के पास रह रहे हैं।

Read More »

सिकंदराराऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमा अलविदा की नमाज

सिकंदराराऊ। अलविदा जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा के साथ अदा की गई। नगर में पुरानी तहसील पर स्थित शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों पर अल्लाह की इबादत में हजारों रोजदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी एवं देश में अमन चैन की दुआएं मांगी । अलविदा जुमा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए इस बार अलविदा जुमा की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई ।पाक माह रमजान का आखिरी जुमा शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया। जुमा अलविदा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। अलविदा जुमा की नमाज के लिए सुबह से ही बच्चे उत्साहित रहे। कस्बा में शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई।

Read More »