Friday, November 29, 2024
Breaking News

युवक का शव ईट भट्टे पर मिला

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र धात्री के समीप ईट भट्टा के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र धात्री के समीप ईट भट्टे के पास 30 वर्ष महावीर पुत्र बिहारीलाल का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Read More »

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुस्लिम महिलाओं ने किया इश्तकाल

जनसंपर्क के दौरान उमड़ी लोगों की भीड, हाथ जोड़कर मतदान करने की अपील
फिरोजाबाद। मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नारियल भेंट कर इश्तकबाल किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिकोहाबाद की सड़कों पर हाथ जोड़कर लोगों से जनसंपर्क करते हुए नजर आए।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे हैलीपैड से उतरकर नेहा गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने मन की बात कार्यक्रम शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 85 वां एपिसोड था। अभी तक जितने भी एपिसोड में प्रधानमंत्री ने मन की बात की है उनमें किसी में भी प्रधानमंत्री ने राजनीति की बात नहीं की है। वह हमेशा लोगों के हितों को लेकर बात करते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान किया शराब तस्कर गिरफ्तार

सादाबाद।  पुलिस अधीक्षक हाथरस  दिनेश जायसवाल के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण मैं थाना सादाबाद पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त कार्रवाई में मथुरा बॉर्डर पर बने बूथ के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर अवैध शराब तस्कर भूरा उर्फ सौरभ पुत्र गोवर्धन दास निवासी जटोई थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

15 दिन से लापता युवती का सुराग नहीं

सादाबाद। क्षेत्र के गांव नौपुरा से करीब 15 दिन पहले लापता हुई युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इस मामले में युवती के चाचा कृष्ण कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने कोतवाली सादाबाद में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कृष्ण कुमार ने बताया है कि करीब 12 साल पहले उसके भाई सत्येंद्र कुमार का देहांत हो गया था। इसके बाद उसकी भाभी ने दूसरा विवाह कर लिया था।

Read More »

तीन दिन बाद 500 मेगावाट की यूनिट चालू

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तीन दिन पूर्व तकनीकी खराबी के कारण बन्द की गई एनटीपीसी में पांच सौ मेगावाट क्षमता की यूनिट को चालू कर दिया गया है ।500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर छः में तीन दिन पहले खराबी आ गई थी । यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव काफी मात्रा में हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को बंद कर दिया गया था । तीन दिन तक मरम्मत कार्य को पूरा करने के बाद रविवार को इस यूनिट को चालू कर दिया गया है । यूनिट को फिलहाल आयल के सहारे चलाया जा रहा है । यूनिट का भार बढ़ने के बाद इसे कोयले पर लाया जाएगा ।

Read More »

कोतवाली में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया दो मिनट का मौन

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाल की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद कोतवाल ने सभी को गांधी जी के बलिदान की याद दिलाई। रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण में एकत्र होकर कोतवाल शिवशंकर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद कोतवाल ने गांधी जी द्वारा दी गई कुर्बानी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आज इन्ही महापुरुष की वजह से ही हम लोग आजादी की अनुभूति कर रहे है और गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई थी और हमे भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि पुलिस भी अगर उन्ही के रास्ते पर चलकर अपने कार्यों व जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी तभी जनता के बीच में विश्वास उत्पन्न होगा और जनता पुलिस का सहयोग करेगी।

Read More »

गोविंद नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने फिर खेला दांव, करिश्मा ठाकुर को दिया टिकट,सीसामऊ और घाटमपुर में उतारे प्रत्याशी

कानपुर। जैसा संभावित था, वैसा ही हुआ। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के साथ कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया। कांग्रेस ने गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर को टिकट दिया।वही सीसामऊ से हाजी सुहैल को प्रत्याशी बनाया गया है । कांग्रेस ने घाटमपुर विधानसभा से राजनारायण कुरील कॉन्ग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे।

Read More »

बुरे वक्त पर महिला की मदद करना विधवा महिला को पड़ा मंहगा

कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले स्व0 राजीव अरोड़ा की पत्नी मंजू अरोड़ा के मकान में प्रियंका भोला व उसके पति गुलशन भोला ने बुरी नीयत से महिला को असहाय देखकर उसके मकान में जबरन कब्जा कर लिया।जानकारी करने पर पता चला कि प्रियंका भोला ने मंजू अरोड़ा का मकान कुछ दिनों के लिए रहने को मांगा था। जिस पर मानवता दिखाते हुए मंजू अरोड़ा ने अपना मकान 1 महीने के लिए प्रियंका भोला को दे दिया था।

Read More »

लेबर अड्डा, स्लम बस्ती में हुआ मास्क व कढ़ी चावल वितरण

लखनऊ । समाज मे सेवा कार्यो में योगदान दे रहा लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के मार्गदर्शक आचार्य श्याम सहगल के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को कढ़ी चावल का वितरण करके जन्मदिवस मनाया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच एवं अलीगंज सेक्टर ए मलिन बस्ती पर चार सौ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए। फ़ूड पैकेट्स के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से सभी को दिया गया। इस मौके पर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के टीम लीडर सुरेश जैसवाल ने बच्चो एवं बड़ो को मास्क पहनकर चलने का आवाहन किया। टीम लखनऊ की शान से ही अजंली पांडेयएबृजेन्द्र बहादुर मौर्य साथ ही एक परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान तिवारी मौजूद रहे।

Read More »

Instagram Reel पर डांस/अभिनय के वीडियो बनाकर जसवंतनगर की संजना यदुवंशी ने मचाई धूम

तीन हजार से अधिक वीडियो कर चुकी अपलोड, करोड़ो लोगों ने की तारीफ

संजना की तमन्ना बॉलीवुड फिल्मों में काम करने कीए बैंगलोर में एलबम की करेगी शूटिंग

इटावा। प्रतिभाएं केवल साधन संपन्न घरों में या बड़े शहरों में ही नही होती। यह कहना है जसवंतनगर की इंस्टाग्राम रील स्टार संजना यदुवंशी की।संजना यदुवंशी इंस्टाग्राम रील पर तीन हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियों बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। संजना के वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके है। मूल रूप से आगरा जनपद की निवासी संजना का परिवार जसवंतनगर रेल मंडी में रहता है। संजना के पिता सेना से रिटायर है। संजना ने बीते वर्ष इंटर की पढ़ाई चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर से पूरी की है।

Read More »