Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ

कानपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मे 15 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन का वितरण राशन केंद्र में किया जनरलगंज मे कोपरगंज क्षेत्र के कूप सख्या 31 के राशन विक्रेता अम्बिका प्रसाद 48/05 जनरल गंज जगन्नाथ की गली मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ, कानपुर नगर के भाजपा उ.जि. अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व मे गरीब महिला को राशन का झोला, जिसमें गेहूँ व चावला था देकर किया गया।बडी संख्या मे कार्ड धारकों ने राशन प्राप्त किया और मोदी योगी को निशुल्क राशन के लिए धन्यवाद दिया क्षेत्रीय नगरीको भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के समझ हुआ। कार्यक्रम में विरेश त्रिपाठी जि.म.ऋषि गुप्ता,विजय ओमर नगर पार्षद, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, अमित गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, आकाश जायसवाल, तरंग अग्रवाल, शंशाक सिंह, आदित्य शर्मा, शिवम गुप्ता, बाबा शील अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

Read More »

जिले में बाटें मोदी और योगी की फोटो लगे राशन वाले झोले

कानपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश भर में लगभग 80 करोड लोगों को राशन दुकानों के माध्यम से मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोनावायरस के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब परिवारों को मुफ्त राशन नवंबर तक दिया जाना है। केंद्र सरकार ने गुरुवार 5 अगस्त को पूरे देश भर में अन्न महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत शहर में राशन दुकानों में बकायदा टेंट लगाकर आयोजन किए गए। अन्न महोत्सव के अवसर पर सांसद, विधायकों पार्षदों एवं वरिष्ठ भाजपाइयों ने संगठन द्वारा पहल से आंवटित राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन वितरण कराया व साथ ही उन्हें मोदी .योगी की फोटो युक्त मुफ्त में झूले दिए। किदवई नगर में महेश त्रिवेदी तो महाराजपुर में सतीश महाना की फोटो के साथ मोदी. योगी की फोटो छपी थी। जिसके माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव संबोधन सुनाया गया। भाजपा यह सारी कवायद आम लोगों को पार्टी से मजबूती से जोड़ने के लिए कर रही है।

Read More »

जयंती पर याद किए गए समाजवादी पुरोधा

कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के नेतृत्व में दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा स्थित समाजवादी नेता छोटे लोहिया जननायक जनेश्वर मिश्रा की जयंती मनाई गई। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि समाजवादी नेता छोटे लोहिया जननायक जनेश्वर मिश्रा के चित्र पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में उनके जीवन के बारे में अपने अपने विचार पकड़ किए और सभी ने एक सुर में उनके सिद्धांतो को मानते हुए संकल्प लिया कि जिस प्रकार से जनेश्वर मिश्रा ने अपना जीवन पार्टी और समाज को दिया उसी प्रकार से अपना जीवन पार्टी और देश को मजबूत करने के लिए अग्रसर रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित शिवकुमार बेरिया, विनोद प्रजापति, राजपाल यादव, रामप्रकाश मिश्रा, गोविंद त्रिपाठी ,स्वामी, अशोक यादव, आकाश प्रजापति, अबरार आलम खान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय को किया राशन वितरण

कानपुर। भाजपा समर्थक संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाया गया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान ने कहा कि तलाक महल वार्ड नंबर 108 में तमाम मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाया साबिर अली ने भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान के द्वारा गरीब जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान ने कहां कि किस तरह से गरीब जनता को गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को लाभ मिल रहा है। इसके लिए मुस्लिम समुदाय प्रधानमंत्री का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है।

Read More »

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगाई पाठशाला

कानपुर। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में नरौना चौराहे पर यातायात जागरुकता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि नरौना चौराहा से गुजर रहे बिना हेलमेट, बिना मास्क एवं तेज रफ्तार वाहनों के चालकों को गुलाब का फूल देकर ज्योति शुक्ला ने यातायात नियमों का पालन करने मास्क लगाने की अपील की गयी। एनसीसी कैडेट्स हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लगा रहे थे। सपोर्ट फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। टीएसआई उदयवीर सिंह ने कहा कहा कि हमारी लापरवाही ही दुर्घटना और कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या का कारक हैं। हमें सड़क पर चलते हुए आवश्यक व उपयोगी सावधानियों का प्रयोग करते रहना चाहिए कार्यक्रम आयोजक फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने यातायात नियमों एवं कोरोना से सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। जिसे दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं।

Read More »

राशन की दूकानों पर अन्न महोत्सव, निशुल्क राशन वितरण

कानपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण सम्पन्न योजना के तहत मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर एवं कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के संरक्षण में यशोदा नगर क्षेत्र में निशुल्क खाद्यान्य वितरण महोत्सव आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा नेता योगेंद्र दुबे ने बताया कि उक्त आयोजन के दौरान मोदी जी ने आम जन को ऑन लाइन संबोधित किया। क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सबको राशन सबको पोषण देने का अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे निर्बल वर्ग के परिवार जनों को राजीव कुमार,सुधा देवी,अरुण कुमार इत्यादि कोटेदार की दुकानों पे भाजपा क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत शुक्ला एवं भाजपा परिवार के योगेंद्र दुबे की उपस्थिति में खाद्यान्य वितरण किया गया। भाजपा नेता योगेंद्र दुबे ने बताया कि जिस तरह से कोविड आपदा के समय मोदी ने एवं योगी  ने हार न मानते हुवे देश के निर्धन वर्ग के 15 करोड़ लोगो को निशुल्क खाद्यान्य उपलब्ध कराया है, वो काबिले तारीफ है। मुख्य रूप से योगेंद्र दुबे, राजेश मौर्य, अमित सिंह, अतुल शुक्ला, अमित शुक्ला, सत्यम दुबे, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जानेश्वर मिश्रा की जयंती पर निकाली साइकिल यात्रा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव राकेश दीक्षित के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई। जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव राकेश दीक्षित में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर स्वर्गीय जानेश्वर मिश्रा के जन्मदिवस पर समाजवादी साइकिल यात्रा का शुभारंभ यशोदा नगर चौराहा स्थित शहनाई गेस्ट हाउस के निकट से निकाली गई। साइकिल यात्रा बजरंग चौराहा, सैनिक चौराहा, नौबस्ता थाना, आवास विकास, होते हुए मझरिया रोड आदि, विभिन्न क्षेत्रों से निकाल कर लीलावती धाम में समापन किया गया। आरोप लगाते हुए राकेश दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार है। महंगाई आसमान छू रही है, भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है। पुलिस उत्पीड़न खुला हो रहा है। किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाएं भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान है। आम आदमी अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र रही है। अगर कोई सरकार का विरोध करता है, तो उसके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिया जाते हैं।

Read More »

एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के जरिए मिशन शक्ति को बढ़ावा 

रायबरेली| पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही है । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/ शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी ।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये। इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया|

Read More »

विधायक ने ऊंचाहार सीएचसी को लिया गोद, व्यवस्था में सुधार के लिए दिए बीस लाख

ऊंचाहार,रायबरेली। विधायक उमेश द्विवेदी की ओर से ऊंचाहार की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा तोहफा मिला है ।उन्होंने ऊंचाहार सीएचसी को न सिर्फ गोद ले लिया है। अपितु स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी निधि से बीस लाख रुपए की धनराशि भी निर्गत किया है । जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने ऊंचाहार सीएचसी की बेहतरी के लिए गोद लेने की सूचना दी है और इसमें आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। शिक्षक विधायक ने कहा है कि क्षेत्र की आम जनता को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए वह तत्पर रहेंगे। अस्पताल में आने वाले मरीजों का अच्छा इलाज हो उनको अच्छी दवाएं सुलभ हो और हर प्रकार के जांच की सुविधा भी सुलभ हो इस क्षेत्र में वह अपना योगदान देना चाहते है। विधायक ने ऊंचाहार सीएचसी में सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के लिए अपनी निधि से बीस लाख रुपए भी निर्गत किया है। यह जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि ऊंचाहार के प्रति उनका लगाव हमेशा रहा है।

Read More »

निकाय अध्यक्ष के निरीक्षण में 19 कर्मचारी गायब,कटेगा एक दिन का वेतन

ऊंचाहार,रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने गुरुवार को अपने कार्यालय के कर्मचारियों की व्यवस्था देखने पहुंची तो बड़ी पोल खुल गई ।उनके कार्यालय के 19 कर्मचारी लापता मिले। उन्होंने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए न सिर्फ सबको अनुपस्थित कर दिया, अपितु सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया है। गुरुवार की सुबह जैसे ही निकाय कार्यालय खुला उसके थोड़ी देर बाद ही निकाय अध्यक्ष शाहीन सुल्तान कार्यालय पहुंच गई। उन्होंने मौजूद कर्मचारी विष्णु शंकर पाण्डेय से सभी कर्मचारियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी चाही, तो पता चला कि बड़ी संख्या में कर्मचारी आज अभी कार्यालय पहुंचे ही नहीं है।उसके बाद उन्होंने उपस्थित रजिस्टर मंगवाया तो जितने भी कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। सभी को अनुपस्थित कर दिया ।साथ ही अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। निकाय अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि अनुपस्थित सभी 19 कर्मचारियों को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उनसे जवाब तलब करके उनको अवगत कराया जाए ।

Read More »