Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सैफई: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, कारतूस के दो खोखा बरामद

सैफई पुलिस जांच में जुटी, चार राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत

दो दिन पूर्व हुई मामूली कहासुनी को लेकर की गई फायरिंग, दुकानदार सहमे

सैफई,इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के गांव सैफई में कल पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की कोठी के गेट व अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज के ठीक सामने हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। फायरिग में सैफई गाँव का एक युवक बाल बाल बच गया।थाना सैफई पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। सैफई निवासी अंकित यादव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम सैफई थाना सैफई जिला इटावा ने बताया कि दो दिन पूर्व नगला केशों के एक युवक ने कहासुनी हो गयी थी। उसी बात को लेकर आज सुबह लगभग 12 बजे अपने घर से सैफई चौराहे की तरफ आ रहा था। तभी अचानक अमिताभ बच्चन कॉलेज के सामने सैफई चौराहे की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन नामजदों में एक ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से सीधा फायर किया।

Read More »

नौ माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

हाथरस। प्रत्येक वर्ष में जून व दिसम्बर मे 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विटामिन ए पिलाने का अभियान बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इस बार यह अभियान 28 जुलाई से चलाया जाएगा। जनपद में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के 201758 बच्चों को  विटामिन ए  की दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डा0 विजेंद्र सिंह बताते हैं कि कोरोना के समय में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए भीड़ नहीं होने दी जाएगी। पोषण माह में बच्चों को विटामिन ए की खुराक नियमित टीकाकरण के दौरान बुधवार और शनिवार को पिलाई जाती है। विटामिन ए बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होता है।कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना के तहत यह विटामिन ए बच्चों को दिया जाना बहुत जरूरी है। 9 से 12 माह तक के बच्चे को एक एमएलए 16 से 24 माह तक के बच्चे को दो एमएल और दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल की खुराक दी जाती है। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।

Read More »

शांति भंग में पाबंद

सासनी। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी करते हुए झगडा करने वाले गांव सठिया से गोलू उर्फ रोहिताश पुत्र जयपाल, प्रवीन पुत्र यतेन्द्र, कान्हा पुत्र सत्यप्रकाश, गांव नगला विजैया से संजू पुत्र अशोक, मोहित पुत्र दिनेश गांव निवासी वडोन थाना लोधा अलीगढ़, गांव लहौर्रा से बंटी पुत्र राजवीर के खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीत कर न्ययालय में पेश किया है।

Read More »

डीएम व पालिकाध्यक्ष ने जलापूर्ति पाईप लाइन का किया निरीक्षण, नाराजगी

हाथरस। अमृत योजना के अन्तर्गत डाली गयी जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकज का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अन्तर्गत पड़ी जल आपूर्ति पाइप लाइन का नगर पालिका जोन प्रथम व द्वितीय के अन्तर्गत स्थित आवास विकास कॉलौनी, गाँधी पार्क तिराहा, आर.डी. कॉलेज, भट्टा वाली गली व मण्डी के पीछे बनायी जा रही टंकी व पाईप लाईन का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता जल निगम को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि जहाँ पर पाइप लाइन बिछाई गई हैं। वहाँ पर मरम्मत का कार्य कराया जाये| जिससे कि जलभराव तथा सड़क खराब होने की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों की मरम्मत का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध काठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Read More »

पालिका के नये ईओ अनिल कुमार ने लिया चार्ज,कर्मियों ने किया स्वागत

हाथरस। नगर पालिका परिषद के नवागत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा आज नगर पालिका परिषद में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है और इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद के नवागत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के कार्यालय में आने पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों तथा पालिका के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

वांछित शराब तस्कर गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वांछित चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गत 11 मई को गांव राजपुर में दबिश दी गई थी। जहाँ पुलिस ने एक अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।

Read More »

नाले में गिरा युवक, मौत

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी एवं हलवाई गिरी का कार्य करने वाले एक युवक के कल देर शाम नगला अलगर्जी रोड पर नाले में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई और युवक की मौत की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।  थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी करीब 35 वर्षीय एक युवक गोवर्धन कुशवाहा पुत्र हरीसिंह कुशवाहा हलवाई गिरी का कार्य करता था और कल देर शाम बाजार से अपने गांव जा रहा था।

Read More »

बंद मकान से चोरों ने उड़ाये नकदी व ज़ेवर

कानपुर। जेपी कॉलोनी गोविंद नगर निवासी कैलाश नाथ विद्यार्थी के मकान से चोरों ने घात लगाकर जेवर व नगदी साफ कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ विद्यार्थी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। उनके पड़ोसी ने उनको,उनके मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी।कैलाश नाथ विद्यार्थी के घर पहुंचने पर उन्होंने देखा बाहर गेट का ताला टूटा होने के साथ अंदर कमरों में भी ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। अपना सामान चेक करने पर उन्हें पता चला उनके घर में रखा 50 हज़ार नकद व एक सोने की जंजीर 4 सोने की अंगूठी 4 जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र व कान का बुंदा गायब था। उन्होने थाना गोविंद नगर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

मिलावट के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाई मुहिम, लिए सैंपल

कानपुर। शहर में खाद्य पदार्थों को लेकर मिलावट खोर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इसी प्रकरण में खाद्य सुरक्षा औषधी प्रसाधन की वैन अभिहित अधिकारी कानपुर नगर विजय प्रताप सिंह के नेतत्व में कानपुर में मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत फ़ूड सेफ्टी वैन कानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तक होते हुए जगह जगह रोक कर नमूने संग्रहित किये गए, और लोगों को मिलावट के खिलाफ जागरूक किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी पल्लवी शर्मा,अमर बहादुर गुप्ता,शांतनु कुमार,राकेश आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

Read More »

व्यापारी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: विनोद गुप्ता(महामंत्री)

कानपुर। दाल मिल व्यापारियों ने कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता को उनके आवास पर पहुंचकर अपनी पीड़ा व उनके साथ हो रहे, उत्पीड़न से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया। जिसमें व्यापारियों ने महामंत्री विनोद गुप्ता से कहा कि सैंपलिंग व स्टॉक लिमिट के नाम पर हम दाल मिल व्यापारियों को फ़ूड विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे है। रोज किसी न किसी दाल मिल में पूरी टीम के साथ में घुसकर सैम्पल भर लेते है और कही पर कहते है कि बोरी में ब्रांड नही लिखा। मैन्यूफैक्चरिंग डेट नही पड़ी। इस तरह उत्पीड़न करते हैं। जिस कारण हम सब 02 दिनों से अपनी दाल मिल बन्द कर बैठे हैं। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता ने तत्काल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कानपुर वीपी सिंह से फोन पर बात कर कहा कि दाल खड़ा अनाज है। इसका आज तक कभी सैंपल नही लिया गया। क्योंकि खड़ा आइटम साफ दिखता है, ये कोई पिसा आइटम नही जो मिलावट की जा सके।

Read More »