Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांति भंग में पाबंद

शांति भंग में पाबंद

सासनी। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी करते हुए झगडा करने वाले गांव सठिया से गोलू उर्फ रोहिताश पुत्र जयपाल, प्रवीन पुत्र यतेन्द्र, कान्हा पुत्र सत्यप्रकाश, गांव नगला विजैया से संजू पुत्र अशोक, मोहित पुत्र दिनेश गांव निवासी वडोन थाना लोधा अलीगढ़, गांव लहौर्रा से बंटी पुत्र राजवीर के खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीत कर न्ययालय में पेश किया है।