Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में निकाली खड़खड़ा यात्रा

कानपुर नगर। भाजपा की मोदी सरकार में देश में पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण द्वारा एक खड़खड़ा यात्रा का आयोजन किया गया। खड़खड़ा यात्रा शास्त्री चौक बर्रा से शुरू होकर सचान गेस्ट हाउस होते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण के कार्यालय में समाप्त हुई। खड़खड़ा यात्रा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, छात्र संगठन, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समेत समस्त वार्डों के अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, महंगाई की मारी आम जनता ने भी यात्रा को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली।

Read More »

देर रात तक ऑनलाइन, क्या औरतें भी कुछ हटके कर रही है

बेशक मोबाइल जैसे छोटे से मशीन ने हमारे कई काम आसान कर दिए पर जैसे हर चीज़ के दो पहलू होते है सही और गलत, वैसे ही इस खिलौने का भी कायदे से इस्तेमाल करो तो फ़ायदे है पर अगर बहक गए तो बेड़ा गर्द है। इस मशीन के भीतर क्या-क्या कांड पनपते रहते है ये भी सब जानते ही होंगे। ये सोश्यल मीडिया जितना उपयोगी है उतना खतरनाक भी है। आज ज़्यादातर 40/50 साल की औरतें सबसे ज़्यादा मोबाइल का उपयोग करती है। चलो समझ सकते है समय बिताने के लिए मोबाइल का उपयोग कोई बुरी बात नहीं, पर किसी ने सोचा है कुछ औरतें देर रात तक ऑनलाइन रहकर मोबाइल में करती क्या हैं?

Read More »

कानपुर गोशाला सोसाइटी के तत्वाधान में भौती गौशाला में वृक्षारोपण

कानपुर नगर। कानपुर गोशाला सोसाइटी के तत्वाधान में महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल के नेतृत्व में भौती गौशाला स्थित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर लालू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नंदकिशोर लालू मिश्रा ने बताया कि महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल ने 50 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में अभी तक 25 हजार वृक्ष लगाएं जा चुके हैं। जिसमें आज 151 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कानपुर कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सागरी को आमंत्रित किया गया।

Read More »

मृतकों के परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री हर संभव मदद का दिया भरोसा

कानपुर नगर। कोरोना की दूसरी लहर में ना जाने कितनी जिंदगी काल के गाल में समा गई। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना यशोदा नगर, गोपाल नगर, के ब्लॉक, पी ब्लॉक, एस ब्लॉक, मछरियां के उन परिवारों से मिलने पहुंचे जो कोरोना महामारी से दुनिया छोड़कर चले गए। महामारी के कारण अपने अपनों को कंधा ना दे पाए। उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल ना हो पाए। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान गवाने वाले परिवारों के परिजनों से घर घर जाकर मिले और सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब और सरकार आपके साथ हैं। मुख्य रूप से उपस्थित दिनेश तिवारी पार्षद वार्ड 46, प्रशांत शुक्ला वार्ड 95, अतुल शुक्ला नगर पार्षद, राजीव मिश्रा, अंकित गुप्ता, यत्येन्द्र सिंह, नंद किशोर सिंह, आशीष शुक्ला मौजूद रहे।

Read More »

RLD भाजपा सरकार की हिटलर शाही नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगा

कानपुर नगर। राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों की प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराएगा। जिसमें नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान को निर्देशित कर संगठन के लिए निष्ठावान और समर्थित कार्यकर्ताओं को पद दिए गए हैं।

Read More »

शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगर। कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से रैली निकाल कर विधायक सुरेन्द़ मैथानी के कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने, शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी खत्म कराने की मांग की।

Read More »

कांग्रेस ने जनता की समस्याओं को उठाने का बीड़ा उठाया

कानपुर नगर। विधानसभा चुनाव आते ही कांग्रेस ने जनता की समस्याओं को उठाने का बीड़ा उठाया है इसी क्रम में रतनपुर अंबेडकर कॉलोनी स्थित कार्यक्रम संयोजक राजीव द्विवेदी ने जन शिकायती शिविर का आयोजन किया। शिविर के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया रहे। मुख्य अतिथि विजय सिंह मर्तोलिया का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

Read More »

विधानसभा चुनाव को लेकर सपा व्यापार सभा ने की मासिक बैठक

कानपुर नगर। सपा व्यापार सभा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी पड़ेगी। तभी हम भारतीय जनता पार्टी के झूठ को जनता के बीच में ला सकेंगे। जिस प्रकार से भाजपा की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश का सत्यानाश हुआ है और व्यापारियों का व्यापार चौपट हुआ है। जिसके कारण आज व्यापारी खून के आंसू रो रहा है।

Read More »

SP City इटावा केस: DGP से हस्तक्षेप, MLA अरेस्ट की मांग

लखनऊ। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने कल एसपी सिटी इटावा के साथ घटित घटना में डीजीपी मुकुल गोयल को हस्तक्षेप करते हुए भाजपा विधायक तथा इटावा के भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार कराये जाने की मांग की है।
मुकुल गोयल सहित अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि एसएसपी इटावा ने इस संबंध में जो प्रेस नोट जारी किया है। उसने बाकी सब बातें लिखी हैं किन्तु आरोपियों द्वारा बम रखने तथा एसपी सिटी को थप्पड़ मारने की बात नहीं लिखी है। साथ ही एसपी सिटी द्वारा स्वयं अपनी आँखों से स्थानीय भाजपा विधायक तथा जिलाध्यक्ष को देखने के बाद भी एसएसपी ने तत्काल कार्यवाही की जगह विडियो फूटेज देखने के बाद कार्यवाही की बात कही गयी है, जो सीधे लीपापोती का प्रयास है।

Read More »

कार को बचाने के चक्कर में टैंकर घुसा डायवर्जन पत्थर में

कानपुर। कानपुर के गुजैनी हाईवे पर देररात एक टैंकर गुजैनी ओवर ब्रिज पर डायवर्जन के लिये लगाये गये पत्थर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर के परखच्चे उड गये ड्राईवर के सूझ बूझ से कोई जनहानि नही हुई।
पूछताछ में ड्राईवर अमित कुमार ने बताया की वह उन्नाव में गैस टैंकर खाली करके वापस पंजाब में स्थित भटिंडा गैस प्लांट गैस लोड करने जा रहा था।

Read More »