Sunday, December 1, 2024
Breaking News

ईएमटीसीटी कार्यक्रम पर स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चर्चा एवं सुझाव

कानपुर, जन सामना। भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चल रहेई.एम.टी.सी.टी एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर्स एन्ड चाइल्ड टीम ने चौबेपुर व शिवराजपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यशुवर्धन सिंह व बी.पी.एम विकास, लैब टेक्नीशियन प्रवीन कुमार व देवेन्द्र सिंह, फॉर्मेसिस्ट अर्चना वर्मा, आई.ओ.मुन्नी देवी, ए.एन.एम.निधि कनौजिया व रेखा देवी से अस्पताल और वी.एच.एन.डी में हो रही एच.आई.वी/सिफलिस जाँच के बारे में जानकारी ली। सभी के आंकड़े देखे तथा सभी गर्भवती महिलाओं की हो रही एचआईवी/सिफलिस की जांच और परामर्श के बारे में कार्य को देखा और बेहतर सुझाव दिये। मुख्य रुप से प्रोजेक्ट ऑफिसर मोहम्मद शरीफ, फील्ड ऑफिसर अयाज़ अहमद, बी पी एम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0यशुवर्धन सिंह, बी पी एम विकास कुमार एलटी प्रवीन कुमार उपस्थित रहे।

Read More »

रोशन गुप्ता सपा व्यापार सभा के कानपुर मण्डल के प्रभारी बनाए गए

कानपुर, जन सामना । सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्तुति से व्यापारी नेता रोशन गुप्ता को समाजवादी व्यापार सभा कानपुर मण्डल का प्रभारी घोषित किया गया।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग व कानपुर के विधायक अमिताभ बाजपेई की मौजूदगी में मनोनयन पत्र सौंपा गया। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा रोशन गुप्ता जैसे जुझारू साथी के जुड़ने से संगठन को और भी मजबूती प्रदान होगी। साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता और कानपुर कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कानपुर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, महासचिव अभिषेक गुप्ता, मोनू पार्षद, बबलू मेहरोत्रा, श्रेष्ठ गुप्ता, अनुराग साहू, युवजन सभा के संगठन मंत्री नितिंन राठौर, देवेंद्र सिंह, गिरीश जैन समेत तमाम व्यपारियो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

Read More »

वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिलाओं को बाटे फल

कानपुंर, जन सामना । पनकी स्थित स्वराज वृद्धा आश्रम में सपा पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने अपने परिवार के साथ बुजर्गो को फल वितरण कर और उनके सुख दुख में शामिल होकर अपना जन्मदिन मनाया। सभी को अपने हाथों से फल दिया और कहा कि आजतक जो आनंद अपने जन्मदिन में नही आया वो आज आप लोंग के बीच में रहकर जन्मदिन मनाने में आया है। आज मुझे इतनी खुशी मिली है कि जो आज तक कभी नही मिली अब मैं हमेशा आप लोंग के साथ ही अपना जन्मदिन मनाऊँगा, आगे कहा कि हम सभी समाजवादी लोंगो से यही अपील करेंगे कि आप लोंग भी एक बार ऐसा करके देखा आपको भी उतनी ही खुशी मिलेगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जनता के बीच में ही रहते है। जब भी किसी को किसी प्रकार की आवश्यकता होती है वो उसकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है। वही अजय शुक्ला ने कहा कि संजय सिंह इतने अच्छे इंसान है कि वो किसी को गरीब व असहाय नही समझते है। उनके लिये सब एक बराबर है। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी लोंग पहले मंदिर में जाके भगवान को परसाद चढ़ाया फिर उसके बाद यहाँ पर आकर गरीबों को फल वितरण किया। तो वही अजय सिंह ने कहां की संजय सिंह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। ये सबके लिए कुछ न कुछ करते ही रहते है। फल बटाने में शिखर सिंह, हिमांशु सिंह व परिवार के सभी लोंग उपस्थित रहे।

Read More »

नेताजी की 125वीं जंयती पर उनके जीवन पर बनी फिल्मों का प्रसारण करेगा फिल्म प्रभाग

नई दिल्ली। फिल्म प्रभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती समारोह पर उनके जीवन पर बनी दो फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ 23 जनवरी, 2021 को पराक्रम दिवस का आयोजन कर रहा है। भारत सरकार ने नेताजी के राष्ट्र के प्रति अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए उनके 23 जनवरी को उनके जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

Read More »

डीआरडीओ ने किया स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण

नई दिल्ली। डीआरडीओ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्‍वदेश में निर्मित स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन (एसएएडब्‍ल्‍यू) का कल 21 जनवरी, 2021 को ओडिशा तट से कुछ दूर सफल ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया। यह परीक्षण हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के हॉक-I विमान के जरिए किया गया।
इस स्‍मार्ट वेपन का एचएएल में निर्मित भारतीय हॉक-एमके132 विमान से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। डीआरडीओ द्वारा अब तक किए गए सफल परीक्षणों की श्रृंखला में एसएएडब्‍ल्‍यू का यह परीक्षण नौवां था। यह एक टेक्‍स्‍ट बुक परीक्षण था जिसने अपने सभी लक्ष्‍य हासिल किए। बालासोर स्थित अंतरिम परीक्षण अड्डे (आईटीआर) पर स्‍थापित टेलीमीट्री और ट्रैकिंग प्रणाली ने इस मिशन के सभी दृश्‍यों को कैमरे में कैद किया।

Read More »

PM ने कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ किया संवाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों के साथ संवाद किया।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम से जुड़े बनारस के लोगों, सभी चिकित्सकों, अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों और कोरोना टीके से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई दी। उन्होंने कोविड के कारण इस अवसर पर लोगों के साथ होने में असमर्थ रहने पर अफसोस प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दो चरणों में, 30 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के पास अपना टीका बनाने की इच्छाशक्ति है। आज जल्द से जल्द देश के हर कोने में टीकों को पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आज भारत विश्व की सबसे बड़ी इस जरूरत को लेकर पूरी तरह आत्मनिर्भर है और भारत कई अन्य देशों की भी मदद कर रहा है।

Read More »

डीएम ने जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की समीक्षा

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में वित्त आयोग एवं मरनेगा कन्वर्जेस से निर्मित सामुदायिक शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि कही किसी प्रकार की कोई दिक्कत या मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है इसके लिए सही कराये जाने की भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनपद में बनाये गये शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि उपयोग किये जा रहे है कि नही अगर उपयोग नही किये जा रहे है तो शौचालयों को उपयोग कराया जाये तथा जहां शौचालय नही बने है उनको बनवाये।

Read More »

किसानों का देश है किसानों के बिना कुछ भी संभव नहीं – सुशील सोनी

कानपुर नगर। आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर ग्रामीण कमेटी द्वारा संगठन सर्जन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल कमेटी के निर्देशानुसार महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत यशोदा नगर में बैठक आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ सेवा दल के जिलाध्यक्ष/हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने मुख्य अतिथि सेवादल प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी, कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राजू कश्यप को माला पहनाकर स्वागत किया। सुशील सोनी ने कांग्रेस के उद्देश्यों की शपथ दिलाते हुए बैठक संपन्न की जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए मनोनयन पत्र मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी द्वारा सभी को दिए गए।

Read More »

आवारा डोल रहे गोवंशों से किसान और यातायात बुरी तरह प्रभावित प्रशासन मौन

-जिला अधिकारी इटावा श्रुति सिंह के आदेश का 36 घंटे के बाद भी नहीं दिख रहा कोई असर,सड़कों/मुख्य मार्गों और खेतों की फसल में स्वच्छंद आतंकित विचरण कर रहे गोवंश
-विकासखंड के अंतर्गत कम क्षमता की तीन गौशालाएं बनीं हैं जिनमें एक निष्क्रिय और दो नौगांवा और अनैठा सक्रिय हैं
-चकरनगर विकासखंड के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायतें हैं हर ग्राम पंचायत में 100 जानवरों की क्षमता रखने वाली गौशालाएं होना अनिवार्य -क्षेत्रीय किसान
-जे गायन को इंतजाम हुय जाए दद्दा, गौशाला नहीं है, रात दिन सोयत नहिंएं दद्दा,गायन को इंतजाम हो जाए बस यही सरकार से प्रार्थना है -किसान रमेश सिंह
चकरनगर/इटावा। खून पसीना से बोई गई फसल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसान रातोदिन खेत पर डाभ-फूंस की मडैया बना कर/मचान/मैयरा बनाकर पड़ा रहता है। उसके बाद भी घात लगने पर जानवर उन्हें नुकसान पहुंचाने में जरा सा भी विलंब नहीं करते। इस परेशानी को जब तहसील दिवस में उठाया गया तो पीठासीन अधिकारी श्रुति सिंह ने विशेष संज्ञान लेते हुए पशुधन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CVO) को तलब कर इस स्थिति का जायजा लिया।जवाब से संतुष्ट न होकर श्रुति सिंह जिलाधिकारी ने हिदायती सख्त आदेश देते हुए कि आवारा छुट्टा घूम रहे गोवंश इनकी बंदोबस्ती हेतु सख्त से सख्त जरूरी कदम उठाए जाएं।गौशालाऐं आवश्यकतानुसार और बनवाई जाऐं, लेकिन 36 घंटे इस आदेश को हुए व्यतीत हो चुका है के बावजूद भी अभी तक कोई भी इंतजाम जिम्मेदार अधिकारी की तरफ से नहीं किया गया। आवारा जानवर सड़कों से लेकर खेतों तक अतिक्रमण किए हुए हैं।

Read More »

जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कम्बल का किया गया वितरण

पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस सुरक्षा के साथ साथ आप के हर सुख-दुख में साथ है
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना इलिया प्रांगण में विभिन्न गाँवो के लगभग 300 निवासियों(जरूरतमंदों) में कम्बल, स्वेटर/जैकेट (महिला व पुरुष) एवं टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे आश्वस्त किया गया कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ आप सबके हर सुख-दुख में सदैव साथ है।

Read More »