Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईएमटीसीटी कार्यक्रम पर स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चर्चा एवं सुझाव

ईएमटीसीटी कार्यक्रम पर स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चर्चा एवं सुझाव

कानपुर, जन सामना। भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चल रहेई.एम.टी.सी.टी एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर्स एन्ड चाइल्ड टीम ने चौबेपुर व शिवराजपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यशुवर्धन सिंह व बी.पी.एम विकास, लैब टेक्नीशियन प्रवीन कुमार व देवेन्द्र सिंह, फॉर्मेसिस्ट अर्चना वर्मा, आई.ओ.मुन्नी देवी, ए.एन.एम.निधि कनौजिया व रेखा देवी से अस्पताल और वी.एच.एन.डी में हो रही एच.आई.वी/सिफलिस जाँच के बारे में जानकारी ली। सभी के आंकड़े देखे तथा सभी गर्भवती महिलाओं की हो रही एचआईवी/सिफलिस की जांच और परामर्श के बारे में कार्य को देखा और बेहतर सुझाव दिये। मुख्य रुप से प्रोजेक्ट ऑफिसर मोहम्मद शरीफ, फील्ड ऑफिसर अयाज़ अहमद, बी पी एम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0यशुवर्धन सिंह, बी पी एम विकास कुमार एलटी प्रवीन कुमार उपस्थित रहे।