Sunday, December 1, 2024
Breaking News

एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराई 8 गाड़ियां तीन की मौत

इटावा,जन सामना। जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह 8.30 बजे एक के बाद एक आपस में गाड़ी टकराने की जोरदार आवाज स्थानीय लोगों को सुनाई दी जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 130 के पास एक डंपर रॉन्ग साइड पर मोड़ रहा था उसी दौरान कोहरा भी काफी गाना था जिसकी वजह से कार चलाने वाले चालक डंपर को नहीं देख पाए और एक के बाद एक आठ वाहन आपस में टकरा गए इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं पुलिस ने भी मामले को संज्ञान लिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू की।

Read More »

अवैध शराब के 61 क्वाटर सहित युवक गिरफ्तार

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को लुटसान रोड गंदे नाले के निकट से अवैध रूप से बिक्री को ले जाई जा रही 61 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह एसआई शांतिशरण यादव और हमराह कांस्टेबिल हिमांशु तथा कयूम खां के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध बिक्री के लिए देशी शराब लेकर जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर पुख्ता जानकारी और मुखबिर के इशारे पर घेराबंदी कर युवक को गंदे नाले की पुलिया के निकट दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 61 क्वाटर देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ मंे युवक ने पुलिस को अपना नाम जगदीश पुत्र बनवारी लाल, निवासी तिलौठी बताया है

Read More »

महिला शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

सासनी/हाथरस,जन सामना। कन्या इंटर कालेज परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु संचालित कार्रक्रम मिशन शक्ति के तहत छात्रों को विधिक जानकारियां दी गई। जिसमें छात्रों को उनके कानून और अधिकारों के बारे में बताया। कन्या इंटर कॉलेज के में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ डीपीओ डीके सिंह, मोनिका गौतम, सुनीता वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव द्वरा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। कॉलेज की छात्राओं ने महिला शक्ति कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटिका व गीत जैसे जागरूक प्रतियोगिता में सहभागकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने छात्रों को अपनी सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करने एवं वालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील होकर कार्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में तहसीलदार निधि भारद्वाज, कॉलेज प्रधानाचार्य  सीमा श्रीवास्तव, राम ग्राम सेवा संस्था की सचिव ,सुनीता वार्ष्णेय व समस्त कॉलेज की शिक्षिकायें एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

शटर का ताला तोड़ कपड़े की दुकान में चोरी,हजारों का माल पार

सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में बीती रात सर्द हवाओं और ठंड का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरो ने एक कपडे की दुकान का शटर तोडकर उसमें रखे हजारों रूपये के कीमती कपडे पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।  कोेतवाली में प्रेषित तहरीर में मोहल्ला बारहसैनी निवासी अमित गुप्ता पुत्र महेश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि वह प्रतिदिन की भांति अपनी रेडीमेड कपडे की दुकान को बृहस्पतिवार की रात को रोजाना की भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी रात को अज्ञात चोरों ने दुकान शटर तोडकर प्र वेश कर गये। जिसमें रखे कपडे चोरी कर लिए। सुबह दुकान स्वामी जब दुकान खोलने आया तो शटर टूटा और गायब कपडे देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर पडौसी दुकानदारों की भीड जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां चोरों के पगचिन्हों पर चोरों को तलाश किया। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस तहरीर के अधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »

पुलिस ने किए शांतिभंग में तीन बंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले तीन लोगों को शंातिभंग के अरोप में बंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार नव वर्ष के मौके पर वह शंाति व्यवस्था के लिए अपने हमराह और मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थें। तभी उन्हें जलेसर रोड पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर उन्होंने एसआई शांति शरण कांस्टेबिल श्यामवीर सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी भेजकर भोजगढी के हरकेश पुत्र भगावन सिंह और अजरोई के प्रकाश पुत्र हीरालाल, भोलू पुत्र रंजीत को कोतवाली बुला लिया। जहां उनके के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

नववर्ष पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना सभा

हाथरस,जन सामना। नव वर्ष 2021 के आगमन पर  साल के पहले दिन अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में नव वर्ष 2021 के उपलक्ष में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मसीह समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी प्रभु ईसा मसीह के पवित्र स्थल पर सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।नव वर्ष पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान चर्च को सतरंगी लाइटों एवं झंडियां लगाकर सजाया गया था तथा विशेष प्रार्थना का आयोजन पादरी दिनेश कुमार सहाय की अगुवाई में किया गया। जिसमें उनके द्वारा पवित्र ग्रंथ बाइबिल की आयतें पढ़ते हुए कहा कि यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है। पुरानी बातें बीत गई हैं। देखो सब बातें नहीं हो गई हैं। साथ ही अपने संदेश में पादरी  सहाय ने पूरा विश्व एक विशेष प्रकार की कोरोना नामक भयावह बीमारी से जूझते हुए जीवन जीतने के प्रयासरत हैं, प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही इस बीमारी से निजात मिले और सभी पूर्व की भांति सामान्य जीवन यापन कर सकें तथा कोरोना काल के दृष्टिगत चर्च प्रांगण होने पर हर वर्ष की भांति होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द रखे गए। प्रार्थना पूर्ण होने पर सभी जनमानस से ईसा मसीह के भक्तों द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपेक्षा की गई। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी तथा सभी ने मास्क का प्रयोग किया।

Read More »

बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंदा,मौत

हाथरस,जन सामना। कस्बा मुरसान में आज सुबह एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नववर्ष के दिन आज घटित घटना से परिजनों में भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया है।कस्बा मुरसान के मौहल्ला किला निवासी करीब 24 वर्षीय युवक सुखदेव सिंह उर्फ सुक्की पुत्र संजू सिंह कस्बा स्थित एक बाइक एजेंसी पर बाइक फाइनेंस का काम करता था और आज सुबह करीब 9 बजे वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी हाथरस रोड पर दुलारी चौकी के पास उसे एक तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नव वर्ष के प्रथम दिन घटित घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही उनमें भारी कोहराम एवं हाहाकार मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

सामाजिक संस्था मानव कल्याण  ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हाथरस,जन सामना। सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग की गई है और उन्हें दाऊजी महाराज मंदिर एवं मेले के इतिहास से भी अवगत कराया गया।मानव कल्याण द्वारा नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के बीचोंबीच स्थित श्री दाऊजी महाराज का मंदिर अपने आप में बहुत ही प्राचीन व ऐतिहासिक है और दाऊजी महाराज मंदिर की महानता का चमत्कार दूर-दूर तक विख्यात है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब अंग्रेजों ने मंदिर पर तोप के गोले दागे तो तोप के गोले मंदिर के गुंबद में जाकर समा गए और अंग्रेज मंदिर की एक ईट तक नहीं हिला सके। जब यह चमत्कार अंग्रेजी हुकूमत ने देखा तो अंग्रेजों ने मंदिर के सामने अपने घुटने टेक दिए और वापस लौट गए। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस में तत्कालीन तहसीलदार श्यामलाल वर्मा ने अपने साथ हुए चमत्कार के उपलक्ष में मंदिर परिसर में लक्खी मेला लगवाना शुरू किया था, जो कि आज श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है। बताते हैं कि तत्कालीन तहसीलदार श्याम लाल वर्मा ने देव छठ के दिन से अपने पुत्र के स्वस्थ होने पर वर्ष 1912 में मेले का आयोजन शुरू कराया और तब से मेला लगातार चला आ रहा है।  ब्रज के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज का महोत्सव करीब 20 दिनों तक चलता है और इस मेले में लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं तथा मेला में खेल तमाशे के अलावा आयोजन के विभिन्न दुकानों के स्टॉल भी लगते हैं जिससे लोगों को रोजगार मिलता है।

Read More »

दिलाई जल संरक्षण की शपथ

हाथरस,जन सामना। नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में गांव एहन में जल संरक्षण की शपथ दिलाई। बचेगा जल तो सुरक्षित होगा कल। कुछ इन्हीं नारों के साथ बच्चों ने जल संरक्षण की शपथ ली। अपने घर से पानी बचाने की शुरुआत करने और आसपास के लोगों को पानी की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हुए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में हम काफी जल व्यर्थ बहा देते हैं। सिर्फ स्नान करते समय ही आवश्यकता से तीन गुना तक पानी व्यर्थ बहा दिया जाता है। यही नहीं घरों में साफ सफाई के काम भी काफी पानी बचाया जा सकता है। इसके अलावा घरों में टंकियां फुल होने के बाद भी पानी बहता रहता है। लोग ध्यान नहीं देते। कई बार तो लोग घरों में टंकी की टोंटियां भी खुली छोड़ दी जाती हैं, जिससे पानी नालियों में ही बह जाता है। कृषि कार्यों में भी पानी का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है। तकनीक और जानकारी के अभाव में किसान ऐसी फसलें बो रहे हैं, जिससे पानी का अधिक उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों से लेकर शहरों तक बरसात के पानी को सहेजने के लिए तालाब और पोखर हुआ करते थे, जहां पानी वापस जमीन में चला जाता था, लेकिन आधुनिक परिवेश की ओर बढ़ते मानवीय कदमों के बीच प्राकृतिक संसाधन विलुप्त होते जा रहे हैं।

Read More »

हाथरस:रमेश रंजन नये जिलाधिकारी, लक्षकार का मिर्जापुर हुआ तवादला

हाथरस,जन सामना। शासन द्वारा कल देर शाम साल के अन्तिम दिन कई जिलाधिकारियों के किये गये तवादलों के साथ जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का भी तबादला कर दिया गया है और नये जिलाधिकारी के रूप में रमेश रंजन की नियुक्ति की गई है।
शासन द्वारा प्रवीण कुमार लक्षकार को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रवीण कुमार लक्षकार का कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा। उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना किया और तमाम चुनौतियों के समाधान भी किये और कुछ चुनौतियां उनके लिए समस्याएं बन गयीं।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार बहुत से मामलों में गंभीर दिखाई दिये। हर मामले को गंभीरता से सुलझाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों पर भी गंभीरता से ध्यान रखते हुए संज्ञान लिए और कार्यवाहियां कीं।

Read More »