Sunday, December 1, 2024
Breaking News

नवजोत शर्मा बने सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति एवं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्तुति पर समाजवादी व्यापार सभा के विभिन्न जिलों व महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की गई है और समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का जनपद में जिला अध्यक्ष पद पर युवा एवं सक्रिय ट्रांसपोर्टर नेता नवजोत शर्मा को सपा व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। युवा ट्रांसपोर्टर एवं सक्रिय नेता नवजोत शर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी पं. किशनलाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र हैं और वह ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों व राजनीतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और उनकी इन्हीं सब गतिविधियों एवं कार्य कुशलता को देखकर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा उन्हें सपा व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवजोत शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने की खबर से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों तथा सपा कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Read More »

दुकान की छत काटकर चोरी

हाथरस,जन सामना। नव वर्ष के मौके पर बीती रात्रि को जहां सभी लोग नव वर्ष का जश्न मना रहे थे और एक दूसरे को शुभकामना दे रहे थे। वहीं रात्रि में शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे और एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए।थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रामबाग इंटर कॉलेज के बाहर स्थित चाय की दुकान सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी डीईओ ऑफिस के पास की दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने छत की पटियां काटकर दुकान में से गैस सिलेंडर, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, नगदी, मक्खन आदि सहित लगभग करीब 25 हजार रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। घटना की आज सुबह पता चलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

Read More »

घनी आबादी में घुसी नील गाय

हाथरस,जन सामना। शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर क्षेत्र की घनी आबादी वाले गली सीकनापान में आज अचानक एक नील गाय के घुस आने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जंगली नील गाय के आबादी क्षेत्र में घुस आने व उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाने पर नील गाय भी भयभीत होती हुई दिखाई दी और वह गली में ही स्थित महादेव मंदिर के परिसर में जाकर बैठ गई। शहर के बीचों बीच घनी आबादी में नील गाय का आना लोगों में चर्चा का विषय बन गया और इलाके के लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। जिस पर वन विभाग की टीम व पुलिस पहुंच गई और नील गाय को पकड़ कर ले गई।

Read More »

इंडियन जर्नलिस्ट एसो0 ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न

कानपुर,जन सामना। नये साल 2021 की आमद का जश्न इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर 2021 की आमद का खुले मन से स्वागत किया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा गुजरा साल 2020 सारी दुनिया के लिए नसीहत है और आजमाइश लेकर आया था। जिसका सारी दुनिया ने डटकर मुकाबला किया इसी तरह हम सब को आने वाले नये साल में भी मिलकर दिक्कत और परेशानियों का मुकाबला करना होगा। क्योंकि परेशानी चंद समय की होती है और हर परेशानी के बाद राहत मिलती है।
संस्था के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान ने गरीबों को कंबल बांटते हुए खुशी का इजहार किया और कहा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कंबल वितरण के मौके पर संस्था के जिला संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,दुष्यंत सिंह,अजय पत्रकार,अमन खान,अमन शर्मा, सनी गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मस्जिद पर हमले के विरोध में जौहर एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर, दिया ज्ञापन

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर मंदसौर मे मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय गृहमंत्री भारत सरकार,  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारि पांडे को सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि दिनांक 29.12.2020 को मध्यप्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, धार में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल मस्जिदों पर हमले किये तथाकथित भगवाधारियो ने रैली निकाल कर मंदसौर मस्जिद के पास जमा हुई जहां जमकर मुस्लिम विरोधी, उत्तेजित करने वाली नारेबाजी की गयी। मस्जिद के द्वार पर कथित हनुमान चालीसा का पाठ किया एंव उपरोक्त आंतकियों द्वारा देश में दंगा कराने की साजिश के तहत मस्जिद की मिनार पर चढ़कर वहां लगे धार्मिक झंडे को उतार कर भगवा झंडा लगाया गया। मस्जिद को शहीद करने का प्रयास आतंकियों द्वारा किया गया।उज्जैन व धार मे भी धार्मिक स्थलों पर हमले किये गये जो कि भारतीय लोकतंत्र का मज़ाक तथा भारतीय संविधान की अवहेलना है।

Read More »

नववर्ष के आगमन पर सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन,मनाया पूर्व विधायक का जन्मदिन

कानपुर,जन सामना। भौती मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष अन्नू पंडित की अध्यक्षता में पनकी स्थित मंडी में नव वर्ष के अवसर पर सुंदरकांड भंडारा एवं पूर्व विधायक कल्याणपुर सतीश निगम के जन्मदिन केक काटकर मनाया गया! राहगीरों, दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन के लोगों ने भंडारे का आनंद लिया साथ ही साथ पूर्व विधायक के जन्मदिन पर केक काटकर भैती मौरंग मंडी के लोगों ने उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की! अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भौती मौरंग मंडी में सुंदरकांड, भंडारा एवं पूर्व विधायक सतीश निगम का जन्मदिन मनाया जाता है! पूर्व विधायक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में भलाई करनी चाहिए गरीब असहाय मजदूरों किसानों की सहायता करनी चाहिए! इस अवसर पर रामकृपाल यादव, सोनू अवस्थी, अक्षय मिश्रा, सुंदर त्रिपाठी हिटलर, अनिल दुबे, राम त्रिपाठी इत्यादि आदि लोग मौजूद रहे!

Read More »

प्रसपा ने सचिन जायसवाल को पिछड़ा वर्ग महासचिव किया घोषित

कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के कानपुर महानगर अध्यक्ष पंकज बाथम ने घूमनी बाजार निवासी सचिन जायसवाल को नगर महासचिव अशोकनगर स्थित कार्यालय मेँ नगर मे घोषित किया एवं स्वागत सम्मान किया! इस अवसर पर सचिन जयसवाल ने कहा कि पार्टी को ताकत देने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा! जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी संत गोस्वामी नगर महासचिव राजू खन्ना, डी0के बाथम, राकेश रावत, किसलय दीक्षित, अभिषेक यादव, आयुष दीक्षित,हिमांशु तिवारी, राजेंद्र खरे एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे!

Read More »

हंगामे के बीच सम्पन्न हुई नगर निगम बोर्ड़ की बैठक, 14 प्रस्ताव हुये पास

फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम बोर्ड़ की बैठक हंगामे के बीच गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से उतार चढ़ाव के बीच 14 प्रस्ताव पास हो गये। जवकि दो प्रस्ताव विचाराधीन रहे। जिसमें एक प्रस्ताव को लेकर काफी हंगामा भी हुआ लेकिन उसे निर्णायक टीम के ऊपर छोड़ दिया गया।  नगर निगम बोर्ड़ की बैठक गुरूवार को नगर के पालीवालऑडिटोरियम में बंदे मातरम के साथ सुवह लगभग 12 बजे आरम्भ हुई। बैठक में सर्व प्रथम एजेंडे की प्रतियां निगम के सभी पार्षदों को वितरित की गई। इसके बाद एक-एक कर प्रस्तावों पर विचार एवं सहमति ली गई। कुछ प्रस्ताव बिना किसी हंगामे के सर्व सम्मति से पास हो गये। जवकि कुछ प्रस्तावों को लेकर सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। कई बार पार्षद अपनी-अपनी सीटों से उठकर गैलरी में भी आ गये और उन्होंने कई प्रस्तावों का विरोध किया। हालांकि उन्हें अन्य पार्षदों व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समझा बुझाकर बैठाया गया। नगर निगम के कार्यशाला विभाग में ठेका मिस्त्री व ठेका हैल्परांे की संख्या बढ़ाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ। नगर आयुक्त विजय कुमार ने पार्षदो को आश्वासन दिया कि कार्य बढ़ने के कारण ही मिस्त्री व हैल्पर की संख्या बढ़ाई गई है। इसी प्रकार प्रकाष विभाग में ठेका कर्मियों के बढने को लेकर हंगामा हुआ। जिसे भी अधिकारियों ने समझाबुझाकर शांत कराया। सबसे अधिक हंगामा प्रस्ताव संख्या 15 बार्ड़ संख्या 51 की पार्षद बिनीता अग्रवाल के प्रस्ताव गल्ला मंड़ी में अयोध्या राजगद्दी चेक व भगवान राम का एक भव्य स्वागत द्वार व राजगद्दी निर्माण को लेकर हुआ।

Read More »

सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं के अश्लील संदेश व वीड़ियों भेजने वाला पहुंचा जेल

फिरोजाबाद,जन सामना। सोशल मीड़िया पर नावालिग लड़कियों एवं छात्राओं के अश्लील संदेश, वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपित को थाना उत्तर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार किया है।  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है। जिसमें कुछ दिनों पहले एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें एक अज्ञात सायबर अपराधी द्वारा कुछ नाम स्कूल की नावालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं की फेसबुक पर आईडी बनाकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी। रिक्वेस्ट एसेप्ट न करने पर उनके सगे सम्बंधी व दोस्तों को अश्लील मैसेज, वीड़ियो आदि भेजी जा रही थी। वह लड़किया व शिक्षिकाओं काफी परेशान थी। इसके लिये हमने साइबर सैल के एक्सपर्ट अभय सिसौदिया को इस काम पर लगाया था। उन्होंने व उनकी टीम ने फेसबुक यूएसए से सम्पर्क करते हुये सारी सूचनायें मंगाई और जो अपराधी अज्ञात के रूप में था उसे बेनकाव किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालय की मांगी प्रगति रिपोर्ट

हाथरस,जन सामना। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि जनपद की 463 ग्राम पंचायतों मे से 171 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है। जनपद में कुल 185 पंचायत भवन बनाये जाने है जिसके लिये 156 स्थलों का चयन कर लिया गया है तथा 122 पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओं पंचायत को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। 37 अवशेष सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »