Sunday, December 1, 2024
Breaking News

बाइकर्स गैंग के चार लुटेरे व लूट का माल खरीदने वाला एक सुनार गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देेते हुये बताया कि थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस ने लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट के सामान को गलाने वाला सुनार भी पकडा गया है। इनके पास से लूट के नौ मोबाइल, अवैध असलाह व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत एटा- शिकोहाबाद मार्ग पर झपारा के पास बाइक सवार दम्पति के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा अपाचे गाड़ी से अवैध असलाहों के बल पर महिला के साथ लूटपाट की गयी।

Read More »

मानसिक रूप से सशक्त हो रही है महिलाएं – नीलिमा कटियार

मुक्त विश्वविद्यालय में साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव व्याख्यान माला का समापन
प्रयागराज। महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी की सहभागिता के साथ आगे बढ़ रही हैं। वर्जनाओं एवं सीमाओं को आज तोड़ा जा रहा है। महिलाएं मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं लेकिन अभी भी बहुत बड़ा संघर्ष एवं व्यवस्था परिवर्तन होना बाकी है।
उक्त उद्गार नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर आयोजित व्याख्यानमाला में व्यक्त किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमती कटियार ने मिशन शक्ति, उच्च शिक्षा संस्थाओं की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि शक्ति एवं सामर्थ्य मातृत्व से ही पाया जा सकता है। व्यवस्था परिवर्तन का आधार उसके सामर्थ्य और शक्ति से ही संभव है।

Read More »

कैरी बैग के लिए अतिरिक्त लागत चार्ज करना एक अनुचित व्यापार प्रथा- राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग

उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत- प्रशासन उपभोक्ता न्यायालय के प्रति जनता में जागरूकता लाएं- एड किशन भावनानी
भारत में उपभोक्ताओं की तादाद अगर देखी जाए तो अन्य देशों की अपेक्षा यहां अधिक है, और उपभोक्ताओं के लिए संविधान से लेकर भारतीय अनेक कानूनों में विशेष धाराओं और अनुच्छेदों में अनेक सहायता प्राप्त है और उपभोक्ताओं के लिए तो खास करके उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम(संशोधन 2019 भी है जिस पर अभी देश में लंबी बहस भी चल रही है। कृषि कानूनों के मार्फत, इसमें एक यह उपभोक्ता कानून भी है जिसमें संशोधन किया गया है। उपभोक्ताओं की सहायता के लिए ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तो है ही, पर इस के लिए पूरे देश में हर जिला स्तर पर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग बना हुआ है, और अपील के लिए हर राज्य में राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपील के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग बना हुआ है और फिर अंतिम अपील सुप्रीम कोर्ट में भी की जा सकती है…..

Read More »

खबरों के पीछे दौड़ती पत्रकारिता को थोड़ी रेड लाइट की जरूरत

किसी भी मीडिया संस्थान की पहली खबर से अगर लोगों के चेहरे पर मुस्कान न आये तो वह कैसी पत्रकारिता ? आज देश भर के चैनलों और अख़बारों में खबर जहां जल्दी पहुंचाने पर जोर है, वहीं समाचार में वस्‍तुनिष्‍ठता, निष्पक्षता और सटीकता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क लोगों के लिए खबर का स्रोत बन गए हैं, लेकिन इनका कोई पत्रकारिता मानदंड नहीं है।
आज के दौर में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मीडिया के लिए विश्वसनियता की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। आज देश भर के चैनलों और अख़बारों में खबर जहां जल्दी पहुंचाने पर जोर है, वहीं समाचार में वस्‍तुनिष्‍ठता, निष्पक्षता और सटीकता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। इंटरनेट और सूचना के आधिकार (आर.टी.आई.) ने आज की पत्रकारिता को बहुआयामी और अनंत बना दिया है। आज कोई भी जानकारी पलक झपकते उपलब्ध की और कराई जा सकती है। मीडिया आज काफी सशक्त, स्वतंत्र और प्रभावकारी हो गया है। आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं, जैसे – अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता और सोशल मीडिया आदि।

Read More »

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

नवाबगंज/प्रयागराज, जन सामना। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कौड़िहार में साईं क्रिकेट एकेडमी मैदान में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने फीता काटकर पंद्रह सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग का शुभारंभ किया।1500 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान काजल पटेल,द्वितीय स्थान वंदिकाए तृतीय स्थान रागिनी सिंह,बालक वर्ग में प्रथम स्थान जसवंत सरोज,द्वितीय स्थान सूरज कुमार,तृतीय स्थान साहिल सरोज,तथा बाली बाल,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला,डिस्कस आदि खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में शिवम सिंह विराट, पुनीत त्रिपाठी, नवीन पटेल, अजय सिंह, आकांक्षा, ज्योति मौर्या पारदर्शी तरीके से खेल को संपन्न कराया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय,कार्यक्रम संयोजक ब्लाक कमांडर जय प्रकाश पांडेय, मण्डल प्रभारी नवाबगंज ज्ञानेश्वर शुक्ला, भाजपा नेता विनोद ओझा, मंडल अध्यक्ष राजू पाल, मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत गुप्ता, लालजी पटेल, सोहन प्रजापति,अनिकेत शुक्ला, अमित द्विवेदी,वीरेंद्र कुमार, एकेडमी प्रबन्धक धीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

मंधना-अनवरगंज रेल लाइन हटाने की मांग की निंदा

कानपुर। मंधना-अनवरगंज रेल लाईन को हटाने का अभियान महज राजनीति है। आए दिन अखबारों की सुर्खियों में आने के लिए व्यापार मंडल के लोग कुछ अखबारों से मिलकर राजनीति कर रहे है। रेल लाईन कानपुर के विकास का हिस्सा है और गरीब- मजदूर छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की जीवन रेखा है। इसे हटाये जाने की मांग करने वालों की हम निंदा करते हैं। यह कहना है पब्लिक वैलफेयर एसोसिएशन (पीडब्ल्यूए) उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह का।

Read More »

संस्थाओं के साथ ‘बी ए जागरिक’ प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के तहत जागरूकता बैठक

चकिया/चन्दौली। ग्राम्या संस्थान, यूएनएफपीए, आरईसी फाउंडेशन, कम्युटिनी -द यूथ कलेक्टिव और ये एक सोच फाउंडेशन अपने साथी संस्थाओं के साथ ‘बी ए जागरिक’ (Be a Jagrik) प्रोजेक्ट के दूसरे चरण मे कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में कहा गया कि युवाओं की शक्ति को पोषण और पोषित करने और उन्हें इस क्षमता को महसूस करने में सक्षम करने की जरूरत इससे पहले कभी नहीं रही, जितनी आज महामारी की चपेट में आई बदलती दुनिया में महसूस हो रही है। युवा इन परिवर्तनों के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। समान रूप से महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास अपने और अपने समुदायों के लिए बेहतर जीवन विकल्पों तक पहुंचने का आदर्शवाद, ऊर्जा और संसाधन भी मौजूद है।

Read More »

एसएसपी ने किया दरोगा को निलम्बित, रिश्‍वत मांगते आडियो हुआ था वायरल

फिरोजाबाद,जन सामना। एसएसपी अजय कुमार ने बीते दिनों एक दरोगा का ऑडियो वायरल होने पर जांच के बाद उसे निलम्बित कर दिया है।  एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना रसूलपुर का है। जिसमें तथाकथित रूप से ब्रजमोहन गौतम दारोगा के खिलाफ कुछ प्रमाणिक तत्व निकल कर आये हैं। जांच में यह बात सामने आयी कि दरोगा बृजमोहन गौतम द्वारा अनुचित लाभ लेने के बातचीत की जा रही है साथ ही साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पुलिस की छवि खराब होने का संदेश जा रहा था।
तत्काल प्रभाव से आरोपी उपनिरीक्षक बृजमोहन गौतम को निलंबित किया गया है उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच राजपत्रित अधिकारी को आवंटित की गई है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। हमारा यही उद्देश्य है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाये।

Read More »

बंदियों को वितरित किये गये ऊनी शाल व कंबल

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला कारागार में सेन्ट जाॅन्स सीनीयर सेकेण्ड्री स्कूल के फादर के द्वारा 100 महिला बंदियों को एक-एक ऊनी शाल तथ 100 गरीब बदियों को ऊनी कम्बल वितरित किए गये।  सेन्ट जाॅन्स स्कूल के फादर प्रवीन द्वारा 200 गरीब बंदियों को ऊनी कैप वितरित किये गये। क्राइस्ट द किंग के फादर जिप्सन द्वारा भी 100 ऊनी कम्बल गरीब बंदियों को वितरित गये। इस अवसर पर दोनों स्कूल से आयी बच्चो की टीम द्वारा कैरोला गाकर सुनाया गया। फादर द्वारा बंदियों को नेक रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। फादर प्रवीन द्वारा पवित्र ग्रन्थ बाइबिल का एक पाठ पढकर सुनाया गया। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खाॅन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदियों के सुधार हेतु कार्य करने के लिये डी0 जी0 जेल द्वारा भेजा गया प्रशंसा पत्र दिया गया तथा बंदियों के सुधार हेतु कार्यो में सहयोग करने के सम्बन्ध में जेल अधीक्षक द्वारा अपने स्तर से एक प्रषंसा पत्र फादर प्रवीन को दिया गया। जेल अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वह लगातार समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों से सहयोग लेकर बंदी हित का कार्य कर रहे हैं

Read More »

सड़क पर कूड़ा देख महापौर ने जताई नाराजगी,दिया हटाने के निर्देश

फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम की महापौर नूतन राठौर ने षनिवार को सरकूलर रोड़ पर चल रहे सीसी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिषा निर्देष दिये। इसके साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।  नगर निगम की महापौर नूतन राठौर अवर अभियंता अमित कुमार के साथ निर्माण स्थल पर पहुंची। जहां उन्हों प्रश्नगत नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर समय पर कार्य पूरा करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही  चौकी गेट चौराहे से आगासाही मस्जिद तक चल रहे सड़क सुधार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मोहल्ला दुली चौराहे पर चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य को मानक के अनुरूप करने के निर्देष ठेकेदार को दिये। इस दौरान उन्होंने सड़क पर कूड़ा पडे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कूड़े के ढ़ेरों को तत्काल हटवाने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान पार्षदगण मोहित अग्रवाल, विजय शर्मा, नरेश कुमार, अब्दुल वहाव के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »