Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पोस्टमास्टर जनरल ने ऋषिव वैदिक अनुसंधान, वाराणसी में मां सरस्वती पुस्तकालय का किया उद्घाटन

वाराणसी: जन सामना ब्यूरो। पुस्तकालय सिर्फ किताबों और पत्र-पत्रिकाओं के संग्रहण व अध्ययन का जरिया मात्र नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से देश की सभ्यता, संस्कृति, विरासत, संस्कार आगामी पीढ़ियों तक पहुँचते हैं। पुस्तकालय सभ्य समाज की पहचान होते हैं। इंटरनेट व सोशल मीडिया के इस दौर में विविध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, आदि के प्रमाणीकरण में भी पुस्तकालयों की अहम् भूमिका है। उक्त विचार वरिष्ठ साहित्यकार एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने नव भारत निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित ऋषिव वैदिक अनुसंधान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, सुद्धिपुर, वाराणसी में मां सरस्वती पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत के नगर विधायक ने लाभार्थियों को बांटी टूलकिट

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। टूलकिट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी खिले गये।
शनिवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत के दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई, टोकरी, बुनकर, मोची आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षाणार्थियों को नगर विधायक मनीष असीजा ने टूल किट प्रदान की। कार्यक्रम में 409 दर्जी, 25 राजमिस्त्री, 27 हलवाई, 32 नाई एवं नौ टोकरी बुनकर को टूलकिट प्रदान की गई।

Read More »

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज मथुरा नगर में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया। युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत भाषण, चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडो से आए युवा प्रतिभागियों ने ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंसी सिंह, द्वितीय सृष्टि जैन व तृतीय आरिफा रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा जैन, द्वितीय अंजली शर्मा व तृतीय शिवानी रहीं।

Read More »

जन-जन का नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है-अश्वनी जैन

सिरसागंज, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूकता का संदेश प्रदान किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें, जन-जन तक यह संदेश पहुँचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना है, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई, बच्चा- बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुन्दर हो देश हमारा, खूबसूरत होगा देश हर ओर, क्योंकि हम करेंगे सफाई चारों ओर, कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाए जा, आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ, जन-जन का नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, स्वच्छ्ता ही सेवा है,

Read More »

उज्ज्वल कुमार बने फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव के बाद शासन ने आईएएस का तबादला किया है। फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन को हटाकर उनके स्थान पर डा. उज्ज्वल कुमार को जिले की कमान सौंपी है। यूपी सिविल सर्विस में उनकी अलग ही छवि है। वर्ष 2012 में उनका आईएएस में चयन हुआ था।
मूल रूप से झारखंड निवासी उज्ज्वल कुमार वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह डेढ़ वर्ष गोंडा और दो वर्ष महराजगंज जिले में बतौर डीएम रह चुके हैं। वह प्रयागराज और मथुरा के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। मैनपुरी और मुरादाबाद में सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं।

Read More »

बसपा नेताओं ने मलिन बस्तियों में नालों की तलीझाड सफाई कराने की मांग की

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के महानगर महासचिव लोकेश कुमार पिप्पल एवं कार्यालय सचिव जितेन्द्र निमेश ने महापौर कामिनी राठौर से मलिन बस्तियों में बरसात से पूर्व नालों की तलीझाड़ साफ-सफाई कराने के साथ ही रसूलपुर आंबेडकर पार्क सौंर्दीकरण कराएं जाने की मांग की है।

Read More »

युवती की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंका, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना टूंडला क्षेत्र में कक्षा 10 की छात्रा की हत्या कर शव चने के खेत में फेंक दिया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर शव को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें भी गठित कर दी गई हैं।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी 16 वर्षीय विशाखा पुत्री गिरीश चन्द्र कक्षा 10 की छात्रा थी। परिवारीजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम तीन बजे से वह लापता थी। परिवारीजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी। शनिवार सुबह गांव के ही शिशुपाल मिस्त्री पुत्र माधुरी प्रसाद के चरी के खेत में छात्रा का शव पड़ा हुआ मिला। छात्रा की बेरहमी से हत्या की गई थी। आरोपियों ने बड़ी ही क्रूरता से उसकी हत्या कर दी, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। जिससे वह शोर न मचा सके।

Read More »

मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा लिखी गई-मीनाक्षी लेखी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामेश्वर रिसोर्ट स्टेशन रोड शिकोहाबाद में भारतीय जनता पार्टी एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनसमूह से मोदी सरकार के लिए जन समर्थन मांगा।
शनिवार को शिकोहाबाद के रामेश्वर रिर्साेट में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है। देश के वंचित समाज की महिलाओं के दर्द और दुख को केवल केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को समझा और इनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। कमजोर और वंचित और ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को धुँआ से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के माध्यम से बिना भेदभाव के निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये।

Read More »

बालिकाओं को सशक्त करना एनटीपीसी का आत्मसंतोष भरा अभियान – प्रवीण सक्सेना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नैगम सामाजिक दायित्व के स्वरूप को एक नया कलेवर देते हुए नई सोच के साथ विद्युत ग्रहों के आसपास की ग्रामीण बालिकाओं की मेधा को उभारने व उनके भविष्य को संवारने में एनटीपीसी को बहुत आत्मसंतोष मिलता है। बालिका सशक्तिकरण अभियान को एनटीपीसी केवल एक कार्यक्रम के रूप में ही नहीं बल्कि आसपास की नन्हीं बालिकाओं तथा इनके परिवार से आत्मीयता और अपनी बेटी जैसी भावना को मान्यता देती है, इसीलिए एनटीपीसी के सभी अधिकारी व कर्मचारी इन बालिकाओं को संवारने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं। उक्त विचार एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना ने ऊंचाहार परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में बच्चियों से मुलाकात के दौरान अभिव्यक्त किए।
श्री सक्सेना एवं उत्तरा महिला मण्डल की अध्यक्षा नीलम सक्सेना ने बच्चियों से संवाद किया।

Read More »

कमिश्नर ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

♦ परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहने पर जताई नाराजगी
♦ जल निगम के एक्सईएन, ईओ को लगाई फटकार
मथुराः जन सामना संवाददाता। कमिश्नर आगरा ने गोवर्धन में मुड़िया मेला की व्यवस्था को लेकर डीएम, एसएसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर 20 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत गिरिराज परिक्रमा मार्ग एवं मेला में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था देखी। परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहते देख कमिश्नर ने नाराजगी जताई, डीएम ने ईओ और जल निगम के एक्स ई एन को फटकार लगाई। शनिवार को कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय सहित अधिनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ मुड़िया मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Read More »