Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा नेताओं ने मलिन बस्तियों में नालों की तलीझाड सफाई कराने की मांग की

बसपा नेताओं ने मलिन बस्तियों में नालों की तलीझाड सफाई कराने की मांग की

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के महानगर महासचिव लोकेश कुमार पिप्पल एवं कार्यालय सचिव जितेन्द्र निमेश ने महापौर कामिनी राठौर से मलिन बस्तियों में बरसात से पूर्व नालों की तलीझाड़ साफ-सफाई कराने के साथ ही रसूलपुर आंबेडकर पार्क सौंर्दीकरण कराएं जाने की मांग की है।