Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमिश्नर ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

कमिश्नर ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

♦ परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहने पर जताई नाराजगी
♦ जल निगम के एक्सईएन, ईओ को लगाई फटकार
मथुराः जन सामना संवाददाता। कमिश्नर आगरा ने गोवर्धन में मुड़िया मेला की व्यवस्था को लेकर डीएम, एसएसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर 20 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत गिरिराज परिक्रमा मार्ग एवं मेला में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था देखी। परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहते देख कमिश्नर ने नाराजगी जताई, डीएम ने ईओ और जल निगम के एक्स ई एन को फटकार लगाई। शनिवार को कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय सहित अधिनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ मुड़िया मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके उपरांत कमिश्नर गुप्ता ने डीएम के साथ गोवर्धन राधाकुंड बाईपास मार्ग पर पार्किंग व्यवस्थाएं देखी , उचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए पुनः पार्किंग स्थल चिन्हित कर ठेका उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद गोल्फ कार्ट में बैठकर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित गिरिवर निकंज के सामने नालियों का गंदा पानी परिक्रमा मार्ग पर बहता देख कमिश्नर का माथा ठनक गया। डीएम से इसपर नाराजगी जताई। डीएम पुलकित खरे ने ईओ आलोक कुमार और जल निगम के एक्स ई एन को तलब कर फटकार लगाते हुए 20 जून तक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में ये रहे मौजूद
मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं के निरीक्षण में कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ डीएम पुलकित खरे, एस एसपी शैलेश पांडेय, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम विजय शंकर दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ राम मोहन शर्मा, नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी, जेई राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
बाईपास पर गड्ढे देख रुक गया काफिला
मुड़िया मेला व्यवस्था की हकीकत जानने गोवर्धन पहुंचे कमिश्नर अमित गुप्ता और डीएम का काफिला गोवर्धन बाईपास से राधाकुंड की ओर गुजरा तो सड़क किनारे गड्ढे देख कमिश्नर की गाड़ियों का काफिला रुक गया। गड्डे देख कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम पुलकित खरे में मेला से पहले व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी जेई और एक्स ई एन को दिए।
‘‘मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया है। जलभराव, पार्किंग, सड़क में गड्डे मिले हैं। मेला से पहले व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।’’
-पुलकित खरे, डीएम मथुरा