Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर पोखरा में डूबने से तीन नाबालिग सगे भाईयों की मौत

मथुरा। जब प्रशासन अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस मना रहा था मथुरा के गांव मगोर्रा में तीन मासूम पोखर में समा गये। गोवर्धन तहसील के थाना मगोर्रा गांव में गुरुवार को हुई हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया। जिसने भी घटना के बारे में सुना उसके दिल बैठ गया। पूरे क्षेत्र में यह दुखद घटना लोगों को व्यथित कर रही है। मगोर्रा गांव में बनी पोखर में तीन सगे भाई एक के बाद एक समा गये। जब तक घटना की जानकारी लोगों को होती तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। गुरुवार की सुबह मगोर्रा निवासी सुंदर के तीन पुत्र गांव में स्थित पोखर के पास बरगद के वृक्ष की टहनियों से लटक कर खेल रहे थे। वह गांव के पास ही आयोजित भंडारे में प्रसाद लेकर लौट रहे थे और रास्ते में खेलने लग गये थे। तभी तीनों में से किसी एक बच्चे की चप्पल उछल कर तालाब में गिर पड़ी। 10 वर्षीय बडा बेटा सोनू चप्पल निकालने के लिए पोखर में गया और गहरे पानी में समा गया। गहरे पानी मे सोनू के चले जाने के बाद उसका छोटा भाई आठ वर्षीय पंकज भाई को बचाने के लिए पोखर में उतर गया और वह भी गहरे पानी में चला गया।

Read More »

विधायक से किसानों ने रोया नहरों बंबो में पानी नहीं आने से फसल सूखने का दुखड़ा

सादाबाद, हाथरस। जायद की फसल की सिंचाई के लिए क्षेत्र के किसानों को नहर व बंबो के पानी की आवश्यकता है। क्षेत्र की सभी नहर रजवाहे सूखे पड़े हैं। उनमें अब तक पानी नहीं आया है। इस कारण इलाके के हजारों किसान परेशान हैं।
सिंचाई नहीं होने से किसानों को अपनी खून पसीने से सींची हुई फसल सूखने का डर सता रहा है। इस संबंध में किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। मामले को लेकर दर्जन भर से ज्यादा गांवों के किसान विधायक गुड्डू चौधरी से मिले और उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए दुखड़ा रोया। किसानों का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी के अभाव में नहर रजवाहे के साथ ही तालाब भी सुखे पड़े हैं। इससे पशुपालन पर भी फर्क पड़ रहा है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर बच्चों को किया अधिकारियों के प्रति जागरूक

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है, यह समय की मांग है। उन्होंने एक जून को विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा है कि बच्चों से संबंधित बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए हमें उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वर्तमान समय में हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के शोषण को रोकने के लिए ऐसे मामलों को सामने लाएं। बाल कल्याण समिति मथुरा की सदस्य सीमा शर्मा ने कहा कि हमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानने और समझने की भी जरूरत है। आज हमारी सतर्कता और व्यवहार ही भावी पीढ़ी भविष्य को सुरक्षित कर सकती है।

Read More »

केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का किया शुभारंभ

मथुरा। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का उद्घाटन निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी एवं उनके पुत्र पार्थ चौधरी मौजूद रहे। बुधवार शाम निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर हरिद्वार स्थित काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज पाली डूंगरा स्थित केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ महामंडलेश्वर गिरि महाराज ने पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर केएम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का शुभारंभ किया। इस दौरान महाराज श्री ने केएम के चेयरमैन के कार्यां की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों और असहायों का इलाज कर केएम हॉस्पिटल पुण्य का काम कर रहा है।

Read More »

मथुरा में 20 हजार नये कनेक्शन दिये जाएंगे

मथुरा। जिले में हर घर बिजली कनेक्शन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मथुरा में 20 हजार नये बिजली कनेक्शन दिये जाएंगे। विभाग इस अभियान में आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का भी सहयोग लेगा। गुरुवार को बिजली अधिकारियों ने अधीनस्थों को इस बारे में निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्र में इस का सर्वे करा लें कि किन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। ऐसे घरों में बिजली के कनेक्शन दिये जाएं। इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते के निर्देश भी दिये गये हैं।

Read More »

संयुक्त किसान मोर्चा आया पहलवान बेटियों के समर्थन में

महासंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग
हाथरस। अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन ने आज राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि ये महिला पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं। जब केंद्र सरकार जनवरी 2023 में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों से किए अपने वादे को पूरा करने में विफल रही। खिलाड़ियों को भारत के सर्वाेच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और न्यायालय द्वारा मामले की सुनवाई शुरू करने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने बहुत देर से आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज कीं। दुर्भाग्य से उसके बाद दिल्ली पुलिस अपने पांव खींच रही है और जांच और अभियोजन को आगे नहीं बढ़ाया गया है। जब खिलाड़ियों ने अपना विरोध जारी रखा और 28 मई को दिल्ली में एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला तो दिल्ली पुलिस, जो केन्द्र सरकार के नियंत्रण में है, ने उनके विरोध मार्च का क्रूरता से दमन किया और उन्हें हिरासत में लिया, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें जंतर-मंतर पर उनके शांतिपूर्ण विरोध स्थल से हटा दिया। यह पूरी तरह से गलत और अलोकतांत्रिक था।

Read More »

कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पण 5 जून को

हाथरस। प्रदेश के केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग योगेन्द्र उपाध्याय 5 जून को हाथरस आ रहे हैं। उनके अलावा 108 आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ससंघ 3 जून को हाथरस आ रहे हैं। उनके साथ कीर्ति स्तंभ के प्रेरणा स्रोत बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैयाजी भी अलीगढ से आएंगे। आचार्य श्री 108 निर्भय सागर के सानिध्य में नयागंज स्थित ठा. नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के सामने चौराहे पर बने कीर्ति स्तम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय करेंगे।
श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रयासों से नयागंज चौराहे पर निर्मित कराये गये कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पण प्रदेश के केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के द्वारा होगा।

Read More »

मंगल बाजार को जलेसर रोड खत्ताघर पर स्थानान्तरित किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल कलैक्ट्रेट पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि ने डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम शिवदयाल पांडे को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मंगल बाजार को जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर स्थानान्तरित किये जाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा है कि कोटला चुंगी पर लगने वाले मंगल बाजार को व्यापारियों व विश्व हिंदू परिषद की मांग पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा द्वारा जलेसर रोड स्थित खत्ताघर पर स्थानान्तरित कर दिया गया था। लेकिन दीपावली का त्यौहार होने की वजह से मंगल बाजार के पटरी दुकानदारों के अनुरोध पर मंगल बाजार को दो दिन और लगाने की अनुमति प्रदान कर दी थी।

Read More »

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन संत सदन जैन नगर खेड़ा में संस्कृति संस्कार शिविर का शुभारम्भ हुआ। दस दिवसीय शिविर का आयोजन श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर की और से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्नेह कुमार जैन सच्चा बच्चा परिवार ने ध्वजरोहन कर किया। भानु कुमार जे ने फीता की गांठ खोलकर शिविर का उद्घाटन किया। श्रीजी के चित्र का अनावरण करने का सौभग्य विनोद कुमार जैन बोहरे को मिला। वहीं श्रीजी के सम्मुख दीप प्रज्वलित रमेश चंद्र जैन भगत ने किया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष डेविड जैन, मंत्री राजेश जैन, मुकेश जैन, सौरभ जैन एवं गौरव जैन, मनीष जैन ने कार्यक्रम में पधारे मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन मौसा, कैलाश चंद्र जैन, दिनेश जैन दुर्गेश, प्रफुल्लित जैन सचिन जैन आदि का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत किया।

Read More »

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई 298 वीं जन्म जयंती

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जन्म जयंती की धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा व आल इंडिया धनगर महासंघ द्वारा कोटला रोड दखल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
बुधवार को आल इंडिया धनगर समाज महासंघ एवं अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा सभा द्वारा दखल स्थित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में मेयर कामिनी राठौर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, योगेश प्रताप सिंह बघेल ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वी जन्म जयंती पर नमन करते हुए कहा कि आज हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

Read More »