फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जन्म जयंती की धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा व आल इंडिया धनगर महासंघ द्वारा कोटला रोड दखल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
बुधवार को आल इंडिया धनगर समाज महासंघ एवं अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा सभा द्वारा दखल स्थित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में मेयर कामिनी राठौर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, योगेश प्रताप सिंह बघेल ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वी जन्म जयंती पर नमन करते हुए कहा कि आज हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। फोरन सिंह बघेल ने कहा कि मातेश्वरी ने भारतवर्ष मे 12000 से अधिक मंदिरों का जीर्णद्वार कराया, धर्मशाला, कुओ, घाटो एवं बावड़ियों का निर्माण कराया। वह योग्य, कुशल, न्यायप्रिय शासक थी। उनके किये हुए अकल्पनीय कार्यो को हम सदा याद करते रहेंगे। इस दौरान केपी सिंह, गेंदालाल धनगर, एके पाल, रामबाबू धनगर, एड ब्रजेश धनगर, एड विपिन धनगर, चंद्रवीर धनगर, ओमबाबू, श्रीनिवास, गौरव, मुकेश कुमार, संगीता, इंद्रपाल धनगर, जीत कुमारी, अनुज, जेपी बघेल, होरीलाल बघेल, पिंकी बघेल, प्रमोद बघेल, राष्ट्रप्रकाश धनगर, पार्षद सुभाष राठौर, अवधेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।