Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन संत सदन जैन नगर खेड़ा में संस्कृति संस्कार शिविर का शुभारम्भ हुआ। दस दिवसीय शिविर का आयोजन श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर की और से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्नेह कुमार जैन सच्चा बच्चा परिवार ने ध्वजरोहन कर किया। भानु कुमार जे ने फीता की गांठ खोलकर शिविर का उद्घाटन किया। श्रीजी के चित्र का अनावरण करने का सौभग्य विनोद कुमार जैन बोहरे को मिला। वहीं श्रीजी के सम्मुख दीप प्रज्वलित रमेश चंद्र जैन भगत ने किया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष डेविड जैन, मंत्री राजेश जैन, मुकेश जैन, सौरभ जैन एवं गौरव जैन, मनीष जैन ने कार्यक्रम में पधारे मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन मौसा, कैलाश चंद्र जैन, दिनेश जैन दुर्गेश, प्रफुल्लित जैन सचिन जैन आदि का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विनोद जैन ने कहा कि आज के पाश्चात्य युग में बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में भौतिक शिक्षा तो मिल जाती है, परन्तु धार्मिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिस कारण से हमारे बच्चे अनेकों बार गलत मार्ग चुन लेते हैं। इसके लिए बच्चों को प्रारम्भ से ही धार्मिक शिक्षा देना भी बहुत महत्त्व पूर्ण है। इस अवसर पर शिवर में पढ़ाई जाने वाली जैन धर्म शिक्षा भाग एक, भाग दो, भक्तामर स्तोत्र, छह डाला, द्रव्य संग्रह, एवं तत्वार्थ सूत्र पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जयपुर से पधारे शास्त्री अमन जैन ने बच्चों का सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भौतिक ज्ञान के साथ साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान भी अवश्य लें। मीडिया प्रभारी आदीश जैन ने कहा कि यह धार्मिक शिक्षण शिविर 31 मई से 9 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों कि उम्र के हिसाब से उनको धार्मिक शिक्षा हमारे कुशल अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा दी जाएगी। अंतिम दिन बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।