Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने थाने पर आने वाले फरियादियों की सुनी शिकायतें

फिरोजाबाद। अपने सामने खड़े खाकी धारियों द्वारा सेल्युट मारने और जय हिंद सुनकर देशभक्ति की भावना जागृत होने पर पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया। दोषियों को सजा और निर्दोष को न्याय मिले। इसी भावना के साथ गुरुवार को एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनी बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सरिता धनगर ने थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कराया। सुबह 11 बजे थाने पहुंची न्यू इंद्रा नगर निवासी सरिता धनगर का महिला चौकी इंचार्ज अलवीना पठान ने बुके देकर सम्मान किया। उन्होंने थाने में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। पहली शिकायतकर्ता टूंडली निवासी जैस्मिन ने बताया कि उनके मुहल्ले में दूध वाला दूध देने आता है। वह कुछ दिन से उनके घर दूध नहीं दे रहा। इस पर तत्काल उनकी शिकायत का निस्तारण कराया गया। उसके बाद थाने में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।

Read More »

महिला शक्ति की सदस्यों ने डांडिया नृत्य पर मचाया धमाल

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा डांडिया महोत्सव फिरोजाबाद क्लब में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिला शक्ति की सदस्याओं ने नवरात्रि के अवसर पर डाडिया नृत्य में जमकर धमाल मचाया। समिति की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि नव दुर्गा को ब्रह्मांड की परम शक्ति कहा गया है, नौ दिन उपासना करने से भक्त इस शक्ति को सिद्धि के रूप में प्राप्त करते है। नव दुर्गे में डांडिया का भी विशेष महत्व है। भक्त डांडिया नृत्य करके देवी को प्रसन्न करते है। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि यूनिट डायरेक्टर अनु बंसल की तरफ से यूनिट कौंसिल के अवार्ड भी इस उत्सव में दिये गये। जिसके आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट पूनम गुप्ता, आउटस्टैंडिंग प्रशासनिक निदेशिका प्राची अग्रवाल, आउटस्टैंडिंग वित्त निदेशिका राखी बंसल एवं आउटस्टैंडिंग ग्रुप, सर्विस प्रोजेक्ट, मोनूमेंट अवार्ड, मेगा आई कैम्प, सर्विस वीक, मेम्बर ग्रोथ अवार्ड दिये गये। लेडी मेम्बर ऑफ ग्रुप अवार्ड दीपा अग्रवाल को दिया गया। फेड अधिकारी वर्तिका जैन की उपस्थिति सराहनीय रही।

Read More »

मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बागला इंटर कॉलेज के ग्राउडं में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में 177.29 करोड़ रूपये की 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर जनपदवासियों को सौगात दी। उन्होने कहा कि देश की संसद में देश की आधी आबादी मातृशक्ति को 33 फीसदी सीटों पर चुने जाने का प्रस्ताव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित किया गया है जिसके लिए मैं नारी शक्ति को बधाई देता हूं और इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और नारी शक्ति को नमन करने एवं बधाई देने का समय इससे ज्यादा बेहतर और कोई नहीं हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वही आज सबके सामने है। डबल इंजन की सरकार में कोई भेदभाव नहीं समान भाव से विकास कार्य हो रहे हैं और जिन्हें विशेष प्रोत्साहन की जरूरत है उनके लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं बनाकर बेटियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Read More »

177.29 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

हाथरस। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले को 177.29 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दे गए। 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमे 105.77 करोड रुपए के 117 कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 71. 51 करोड रुपए के 97 कार्यों का शिलान्यास किया। लोकार्पण के लिए तय किए गए 117 कार्यों में से 34 कार्य आवस विकास परिषद आगरा, 25 कार्य पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभाग शामिल थे। इसके साथ ही शिलान्यास के 97 कार्यों में सी एंड डी एस के 57 कार्य, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के 11 कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के सात, नगर पालिका सिकंदराराऊ के सात डूडा के पांच सहित विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्य शामिल थे।

Read More »

सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने की बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सार्वजनिक भवनों को दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि राजधानी लखनऊ के समस्त सरकारी भवन, प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त कार्यालय व कलेक्ट्रेक्ट भवन, जो अभी तक दिव्यांगजन हितैषी नहीं हुये हैं, उन्हें चिन्हित कर एक निश्चित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजन हितैषी व सुगम्य बनाया जाये। इसके अलावा ऐसे सरकारी भवन, जिनका स्वामित्व सम्बन्धित विभाग के पास है, उन्हें भी बजट में आवश्यक प्रावधान कराकर दिव्यांगजन हितैषी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आवास एवं शहरी नियोजन तथा लोक निर्माण की भांति अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा भी दिव्यांगजन हितैषी प्राविधानों को ध्यान में रखते हुये निर्माण कराया जाये। भविष्य में होने वाले सभी नये निर्माण कार्यों में भवनों के दिव्यांगजन हितैषी व बाधारिहत होने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिये।

Read More »

’दिखावा’ तेजी से फैलता एक सामाजिक रोग

समय के साथ बदलते समाज में दिखावे की प्रवृत्ति तेज़ी से बढ़ रही है। आजकल ज्य़ादातर लोग दूसरों के सामने अपनी नकली छवि पेश करते हैं। काफी हद तक ईएमआइ की सुविधाओं ने भी लोगों में दिखावे की इस आदत को बढ़ावा दिया है। दूसरे के पास कोई भी नई या महंगी चीज देखकर लोगों के मन में लालच की भावना जाग जाती है। फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स की वजह से भी युवाओं में दिखावे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। रिलेशनशिप को भी सोशल साइट्स पर दूसरों को दिखाने के लिए ही अपडेट किया जा रहा है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी, आपके आचार, विचार और व्यवहार में गंभीरता आएगी। तब कभी आप सोचेंगे कि अगर मैं 300 रुपए की घड़ी पहनूं या 30000 की, दोनों समय एक जैसा ही बताएंगी। मैं 300 गज के मकान में रहूं या 3000 गज के मकान में, तन्हाई का एहसास एक जैसा ही होगा। सोने के लिए एक बेड ही पर्याप्त होगा। फिर आपको ये भी लगेगा कि यदि मैं बिजनेस क्लास में यात्रा करूं या इक्नामी क्लास में, अपनी मंजिल पर उसी नियत समय पर ही पहुँचूँगा। या फिर रेलवे केे स्लीपर क्लास में यात्रा करो या एसी में, ट्रेन एक ही समय में दोनों को पहुंचाएगी। इसलिए अपनी आवश्यक आवश्यकताओं पर ध्यान देना चाहिए न कि व्यर्थ के दिखावे पर फोकस करना चाहिए।
किसी भी चीज का दिखावा करने की आपको कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे क्षणिक फायदा मिलता है। हमें कुछ भी काम करना है वह दूर दृष्टि को ध्यान में रखते हुए करना है।

Read More »

सेना किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने की तैयारी करेः राजनाथ सिंह

नई दिल्लीः कविता पंत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्तमान जटिल और कठिन विश्व परिस्थिति को ध्यान में रखकर सेना का आहवान किया है कि वह अप्रत्याशित स्थितियों के अनुरूप योजना तैयार करें, रणनीति बनाएं और निपटने की तैयारी करें। रक्षा मंत्री ने सेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा कि ये स्थितियां वैश्विक स्तर पर सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि “हाइब्रिड युद्ध सहित गैर-परंपरागत और असंयमित युद्ध, भविष्य के पारंपरिक युद्धों का हिस्सा होगा और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे संघर्षों में भी यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि सशस्त्र बलों को रणनीति और योजना बनाते समय इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए।

Read More »

भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

शिकोहाबाद। तहसीलदार न्यायालय और उप निबंधक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को ब्रजेश चंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और उप निबंधक कार्यालय के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की। सब रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं तहसील में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में तहसीलदार एवं उपनिबंधक द्वारा मनमाने तरीके से लेखपालों से रिपोर्ट लगवाई जा रही है। लेखपाल अधिवक्ता के कहने से रिपोर्ट नहीं लगाते हैं और कास्तकार के पास जाकर सेवा शुल्क मागते हैं। सेवा शुल्क नहीं मिलता है, तो रिपोर्ट खिलाफ लगा दी जाती है। खतौनीयों में गलती है। कास्तकार की जमीन शेष है, और वह बेचना चाहता है।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, रावण दहन, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने आये सभी सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वान करते हुए अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगें। उन्होने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जनपद में सभी स्थानों में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

Read More »

कक्षा नौ की छात्रा को बनाया एक दिन का रामगढ़ थानाध्यक्ष

फिरोजाबाद। महिला सशक्तीकरण की मिशाल पेश करते हुए थाना रामगढ़ के प्रभारी त्यागी ने कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया। छात्रा को थाने की गाड़ी दी और महिला पुलिस कर्मी के साथ चार पुलिस कर्मी भी दिये। छात्रा ने चार्ज लेते ही सड़क पर उतर कर वाहनों की चेकिंग की। लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही उसने बिना हेलमेट और शीट बैल्ट के वाहन चला रहे लोगों के चालान भी काटे। महिला सशक्तीकरण को लेकर शासन सजग है। महिलाओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। महिला पुलिस कर्मी गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को थाना रामगढ़ के प्रभारी रवी त्यागी ने बुधवार को कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का कोतवाल बनाया। छात्रा को विधिवत रूप से कोतवाल का चार्ज दिया और अपनी गाड़ी तथा हमराह देकर उनसे पुलिसंग के गुण सीखने को कहा।

Read More »