इटावा। श्री श्री गौर निताई परिवार के तत्वाधान में शहर के नुमाइश पंडाल में भव्य श्री राधा अष्टमी महामहोत्सव श्रद्धाभाव के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। श्री राधा श्यामसुंदर के महाअभिषेक में शामिल होने के लिए देर रात तक आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। यहां पर वैदिक मंत्रोचार के बीच 108 मटके जल के अलावा पंचामृत व औषधीय द्रव्यों से श्री राधा श्यामसुंदर का महाभिषेक किया गया। अभिषेक के समय श्रद्धालु राधा नाम संकीर्तन करते रहे। राधा श्याम सुंदर के महा अभिषेक के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही।
Read More »’नाचत श्याम मोरन संग मुदित ही श्याम रिहझावत’
⇒मोर कुटी पर हुई मयूर लीला देख गदगद हुए भक्त
मथुरा। ऐसी कोकिला अलावत पपैया देत स्वर ऐसो मेघ गरज मृदंग बजावत। रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास का यह पद श्याम सुंदर की मयूर लीला को दर्शाता है। पांच हजार वर्ष पूर्व द्वापर काल की लीलाओं के दर्शन आज भी ब्रज में जगह जगह देखने को मिलते हैं। मयूर लीला बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित प्राचीन लीला स्थली मोर कुटी पर श्रीराधारानी के जन्माभिषेक अगले दिन होती है। लीला में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण मोर बन श्री वृषभानु नंदिनी श्रीराधा के कर कमलों से मेवा, लड्डू आदि का भोग लगाते हैं। श्रीराधारानी की सखियां इस विचित्र मोर के रूप रंग का वर्णन और इस मोर की महिमा का गायन करती हैं। श्रीराधारानी द्वारा मोर भगवान को लड्डू भोग लगाया जाता है।
आप ने कठौती कुआं क्षेत्र में लगाई तिरंगा शाखा
मथुरा। कठौती कुआं क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा शाखा का आयोजन किया। सर्वप्रथम तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने संविधान में दर्ज प्रस्तावना को सभी के साथ दोहराया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने शाखा सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के समान अधिकार और कर्तव्य सुनिश्चित करता है। प्रत्येक भारतवासी को एक ओर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। वहीं दूसरी ओर कर्तव्यों का पालन भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। उपस्थित शाखा सेवियो ने मोहल्ले की समस्या बताते हुए कहा की हर घर नल और नल में जल वाला भाजपा का वादा अभी तक पूरा नहीं है।
Read More »स्वास्थ्य मेले में कोऑपरेटिव के प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे आयुष्मान कार्ड
मथुरा। गोवर्धन के गांव अडींग स्थित पीएचसी सेंटर पर रविवार को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद चौ. तेजवीर सिंह ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए संकलिप्त है सभी क्षेत्रवासियों को इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। वहीं पीएचसी सेंटर पर पहुंचे पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह का गोवर्धन सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बी एस सिसोदिया, सीएचओ जेवा खान सहित भाजपा के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने जितेंद्र, महावीर, रामवती, मोनू, पवन, सुनील, साहब सिंह, बबीता, गीता पचौरी, चंद्रमोहन, प्रेम बिहारी, हीरा सिंह, पूनम सैनी आदि ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
Read More »साइबर क्राइम के लिए ’मैटेरियल तैयार’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
⇒मथुरा पुलिस ने किया ’फिंगर प्रिंट का क्लोन’ तैयार करने वाले तीन पकड़े, भारी मात्रा में सामान बरामद
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। साइबर क्राइम के लिए मैटेरियल तैयार करने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा किया है। फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को, कोटेदारों को, फर्जी सिम खरीदने और बेचने वालों, फर्जी पासपोर्ट आदि तैयार करने वाले गिरोहों और दूसरे जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को दबोचा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान और दस्तावेज बरामद किये गये हैं। पुलिस अब उन लोगों को भी तलाश रही है जिन्हें यह गिरोह जालसाजी के लिए इस तरह के उपकरण और सामान मुहैया कराते थे।
जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
महराजगंज, रायबरेली। लाठी डंडों से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या करने के मामलें में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा था, जिसमें बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे को भी अधमरा कर दिया गया था। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरुदत्त मजरे ज्योना गांव निवासी 65 वर्षीय लाल बहादुर पाल सुबह नित्यक्रिया के लिए खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी विपक्षियों से कहासुनी हो गई। बस इतनी सी बात पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला बोलकर लाल बहादुर को घायल कर दिया। परिजन और पुलिस ने लाल बहादुर को सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मामले में महराजगंज पुलिस द्वारा हेमराज पुत्र दयाराम, देश राज पुत्र दया राम, संतोष पुत्र दया राम, राम प्रसाद पुत्र गजोधर निवासीगण पूरे गुरुदत्त मजरे ज्योना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Read More »“देश की आबो-हवा”
सीएचसी में संचालित होने वाले स्वास्थ्य मेले का अभिलाष कौशल ने निरीक्षण किया
ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि का चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान आयुष्मान भवः के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होने वाले स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करते हुए उन्होनें स्वास्थ्य मेले में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और विभिन्न पटल पर ओपीडी, टीकाकरण, वैक्सीन, पंजीकरण पटल व अन्य कक्ष में संचालित जांच आदि की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को देखा व अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना।
Read More »गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया सम्मानित
रायबरेली। आयुष्मान भवः अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायबरेली क्लब में दिनांक 23 सितंबर 2023 को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिह ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली देने वाली कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर राही रायबरेली की अध्यापिका एवं गाइड कैप्टन वंदना श्रीवास्तव को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह के द्वारा प्रस्शति पत्र भेजा गया, जिसे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उन्हें देकर सम्मानित किया गया, साथ ही शुभकामनाएं दी गई।
Read More »राधारानी किया गया श्रंगार, सजाया भव्य फूल बंगला
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में वृषभान दुलारी राधा रानी का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में राधारानी का पंचामृत से अभिषेक कर श्रंगार किया गया। वहीं भव्य फूल बंगला सजाया गया। जो कि अलग ही छटा विखेर रहा था। महिलाओं ने उपवास रखकर राधारानी का पूजा आराधना की।
सदर बाजार जीवाराम चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में वृषभान दुलारी राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पं. विजय उपाध्याय ने राधारानी का अभिषेक किया। समाजसेवी अभिषेक, हरेंद्र बंसल, अन्नू बंसल ने राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं मंदिर महंत ने राधारानी को पोशाक धारण कराकर श्रंगार किया। सांयकाल चार बजे मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण राधे-राधे के जयकारों से गुजायमान हो रहा। पूरे मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी विद्युल झालरों एवं फूलों से सजाया गया।